IPL 2021: 5 दिग्गज क्रिकेटर जिन्होंने खिताब जीतकर कहा आईपीएल को अलविदा

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
आईपीएल

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में खेलना हर खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात होती है और उसकी चैंपियन टीम का हिस्सा होना किसी भी खिलाड़ी के लिए सपना सरीखा होता है। हर खिलाड़ी का ख्वाब होता है कि वो आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा हो। इसी तरह हर खिलाड़ी का यह भी सपना होता है कि जब वो आईपीएल को अलविदा कहे, तो वो चैंपियन टीम का हिस्सा हो।

रोहित शर्मा, महेद्र सिंह धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस सपने को कई बार पूरा कर चुके हैं, लेकिन इन खिलाड़ियों का खेल अभी भी आईपीएल में जारी है। लेकिन कुछ ऐसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने आईपीएल लीग को जब अलविदा कहा, तो वो उस सीजन में आईपीएल विजेता टीम के हिस्सा रहे थे।

वो 5 खिलाड़ी जिन्होंने विजेता बन कर आईपीएल को अलविदा कहा

हम इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के बारें में बताएंगे, जिन्होंने खिताब जीतकर कहा आईपीएल को अलविदा।

#5, युवराज सिंह

युवराज सिंह

भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह अपने आक्रामक स्टाइल और धुआंधार बल्लेबाजी के जाने जाते हैं। युवराज ने अपने पूरे करियर में 132 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 129.72 की स्ट्राइक रेट और 24.77 की औसत के साथ 2750 रन बनाएं। तो वही गेंदबाजी में उन्होंने 29.92 की औसत और 7.44 की इकोनॉमी के साथ 36 विकेट चटकाएं।

युवराज सिंह ने साल 2019 में आईपीएल को अलविदा कह दिया। 2019 के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने चौथी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा किया, बता दें कि इस सीजन में युवराज सिंह मुंबई इंडियंस टीम के ही हिस्सा थे, युवराज ने अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला। अपने आखिरी सीजन में युवराज को कुल 4 मैच ही खेलने मौका मिला, जिसमें उन्होंने 130.66 की स्ट्राइक रेट और 24.50 औसत से 83 रन बनाएं।

#4, सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अंतरराष्ट्रीय से क्रिकेट से संन्यास लेकर इतिहास के पन्ने पर अपना नाम दर्ज किया, क्योंकि वो एकमात्र ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने 100 शतक जमाएं हैं। साल 2013 में ही सचिन ने आईपीएल को अलविदा कहा, अपने पूरे करियर में सचिन ने 78 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 119.82 की स्ट्राइक रेट और 33.83 की औसत के साथ 2334 रन बनाएं और एक शतक भी ठोका।

बता दें कि पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने अपना पहला आईपीएल खिताब साल 2013 में ही जीता था। 2013 के 6वें सीजन में सचिन ने मुंबई की ओर से अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला, इस सीजन में उन्होंने 14 मैच खेले जिसमें 124.24 की स्टाइक रेट और 22.07 की औसत के साथ 287 रन बनाएं।

#3, जैक कैलिस

जैक कैलिस

45 वर्षीय जैक कैलिस साउथ अफ्रीका टीम के बैटिंग ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जिन्हें आज भी दुनिया के महान हरफनमौला खिलाड़ियों में सबसे पहले याद किया जाता है। जैक कैलिस ने 30 जुलाई 2014 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कहा। 2014 में ही उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पंजाब के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। कैलिस ने अपने पूरे करियर में 98 आईपीएल मैच खेले जिसमें बल्ले से 109.23 की स्ट्राइक रेट और 28.55 की औसत के साथ 2427 रन बनाएं। तो गेंद से उन्होंने 35.28 औसत और 7.9 की इकोनॉमी के साथ 65 विकेट भी लिए।

बता दें कि साल 2014 में जैक कैलिस ने आईपीएल को अलविदा कहा, उसी साल उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने दूसरा आईपीएल खिताब अपने नाम किया। इस सीजन में कैलिस ने 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने बल्ले से 117.05 की स्ट्राइक रेट और 25.16 औसत से 151 रन बनाएं। तो वही गेंद से उन्होंने 8.45 की इकोनॉमी और 46.50 की औसत के साथ 4 विकेट लिए।

#2, मैथ्यू हेडन

publive-image

49 वर्षीय मैथ्यू हेडन दाएं हाथ से बैटिंग ऑलरराउंडर के रूप में खेलते थे, जिन्होंने  साल 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इसके अगले साल 2010 में उन्होंने आईपीएल में चेन्नई की ओर से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला। हेडन ने अपने पूरे करियर में 32 आईपीएल मैच खेले जिसमें उन्होंने 137.52 की स्ट्राइक रेट और 36.9 की इकोनॉमी के साथ 1107 रन बनाएं।

बता दें कि साल 2010 में मैथ्यू हेडन ने आईपीएल को अलविदा कहा, उसी साल उनकी टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। इस सीजन में उन्होंने 16 मैच खेले जिसमें उन्होंने 124.01 की स्ट्राइक रेट और 21.62 की औसत के साथ 346 रन बनाएं। मैथ्यू हेडन ने इस सीजन के फाइनल मैच में 17 गेंदों पर 31 रन बनाएं, और टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

#1, रिकी पोंटिंग

publive-image

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने साल 2012 में अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, इसके अगले साल 2013 के 6वें सीजन में उन्होंने अपना अखिरी आईपीएल मैच मुंबई की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला। पोंटिंग ने अपने पूरे करियर में 10 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 71 की स्ट्राइक रेट और 10.11 की औसत से कुल 91 रन बनाएं।

साल 2013 में पोंटिंग ने आईपीएल को अलविदा कहा। बता दें कि उसी साल पांच बार आईपीएल खिताब जीतने वाली पोंटिंग की टीम मुंबई इंडियंस ने पहली बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया। पोंटिंग इस सीजन में कुल 6 मैच खेले जिसमें उन्होंने 69.33 की स्ट्राइक रेट और 10.40 की  औसत से कुल 52 रन बनाएं।

आईपीएल रिकी पोंटिग युवराज सिंह जैक कैलिस मैथ्यू हेडन