कोई बना ईसाई, तो किसी ने कुबूल किया इस्लाम, इन 5 क्रिकेटरों ने करियर के दौरान बदला धर्म, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
कोई बना ईसाई, तो किसी ने कुबूल किया इस्लाम, इन 5 क्रिकेटरों ने करियर के दौरान बदला धर्म, लिस्ट में भारतीय भी शामिल

Cricket: दुनिया भर में सबसे मशहूर खेलों में से एक क्रिकेट में आपको एक से बढ़कर शानदार क्रिकेटर देखने को मिले हैं. कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे है जो अपने देश को छोड़कर किसी और देश के लिए खेलने लगते है. ठीक इसी तरह कई क्रिकेटर (Cricketer) ऐसे भी है जिन्होंने अपने जीवन की शुरुआत तो किसी और धर्म के साथ की थी लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन करते हुए नया धर्म अपनाया. तो आइये आज लेख में बात करते है पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है.

मोहम्मद युसुफ( पाकिस्तान)

publive-image

पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक मोहम्मद युसूफ इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते है. मोहम्मद युसुफ ने अपनी बल्लेबाजी से कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. बता दें, मोहम्मद युसुफ का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था. शुरूआती दिनों में उनका नाम युसुफ योहाना था.

युसुफ योहाना पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) में चौथे गैर मुस्लिम खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए थे. साल 2005 में सईद अनवर से बहुत ही प्रभावित होकर उन्होंने तबलीगी जमात में अपनी मौजूदगी दिखाई और फिर इस्लाम धर्म को अपना लिया. उन्होंने अपने धर्म परिवर्तन की जानकारी कुछ समय बाद सार्वजानिक रूप से साझा की थी.

सूरज रणदीव (श्रीलंका)

publive-image

श्रीलंका के स्पिन आलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किये गये सूरज रणदीप टीम में शामिल किये गये थे. सूरज ने श्रीलंका के लिए 31 वनडे और 12 टेस्ट मैचों के साथ 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके है. सूरज रणदीव का जन्म भी मुस्लिम परिवार मे ही हुआ था. उनका नाम मरशूक मोहम्मद सूरज था. लेकिन साल 2010 में मरशूक ने बौद्ध धर्म को अपना कर सूरज रणदीव बन गए. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके सूरज मौजूदा समय में जीवन-यापन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर का काम करते हैं.

वेन पर्नेल( दक्षिण अफ्रीका)

publive-image

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वेन पार्नेल इस समय दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) के लिए गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालते नजर आते हैं. 33 साल के वेन पर्नेल बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम नज़र आये है. वेन पर्नेल का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था.

लेकिन साल 2011 में धर्म परिवर्तन कर वेन ने मुस्लिम धर्म को अपना लिया. पार्नेल के इस्लाम धर्म के अपनाने के पीछे का कारण कई लोगों ने हाशिम अमला, इमरान ताहिर और टीम मैनेजर मोहम्मद मोसाजी को बताया था, लेकिन पार्नेल ने खुद इन बातों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि बहुत ही समझने और पढ़ने के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म को अपनाया.

कृपाल सिंह(भारत)

publive-image

धर्म परिवर्तन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी भी अपनी जगह बनता है. हम बात कर रहे हैं कृपाल सिंह की जिन्होंने भारत (Indian Cricket Team) के लिए साल 1955 से 1964 के बीच 14 टेस्ट मैच खेले हैं. उनका जन्म सिख परिवार में हुआ था. कृपाल सिंह ने एक ईसाई लड़की के साथ शादी की. ईसाई लड़की के साथ शादी करने के बाद कृपाल सिंह ने सिख धर्म से अपना धर्म परिवर्तन कर ईसाई धर्म को अपना लिया. धर्म परिवर्तन के बाद कृपाल सिंह ने पगड़ी पहनना तो छोड़ ही दिया साथ ही अपनी दाढ़ी भी रखनी बंद कर दी.

तिलकरत्ने दिलशान( श्रीलंका)

Tillakaratne Dilshan

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Srilanka Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी तिलकरत्ने दिलशान ने श्रीलंका क्रिकेट के लिए बड़ा योगदान दिया है. दिलशान को अपने खुद से बनाये दिल स्कूप शॉट के चलते काफी लोकप्रियता हासिल की. बता दें तिलकरत्ने दिलशान एक मुस्लिम परिवार में जन्में थे. दिलशान का नाम धर्म परिवर्तन से पहले तुवान मोहम्मद दिलशान था. अपने जीवन के शुरूआती दौर में अचानक से दिलशान बोद्ध धर्म से बहुत प्रभावित हुए. इसके बाद तो दिलशान ने अपनी 16 साल की उम्र में बौद्ध धर्म को अपना लिया और तुवान मोहम्मद दिलशान की जगह पर तिलकरत्ने दिलशान बन गए.

cricket Wayne Parnell