इन 5 खिलाड़ियों ने LIVE मैच में पार की सारी हदें, साथी खिलाड़ी से मारपीट कर हुए बदनाम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Cricketer

क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों (Cricketer) के बीच जुबानी बहस होना बहुत ही आम बात है । यह जेंटलमैन का खेल हो सकता है, लेकिन कभी-कभी खिलाड़ियों (Cricketer) के जोश में जेंटलमैन के खेल कहे जाने वाले इस खेल में कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं, जो इसे खराब कर देती हैं।

मैदान पर अक्सर जोश में खिलाड़ी (Cricketer) आपस में भीड़ जाते हैं।इतिहास में खिलाड़ियों (Cricketer) को स्लेजिंग या बहस करते दिखा गया है। लेकिन कई बार ये स्लेजिंग या बहस इतनी बढ़ जाती है कि ये हाथापाई का रूप ले लेती और खिलाड़ी (Cricketer) लाइव मैच के दौरान ही एक-दूसरे से मारपीट करने लग पड़ते हैं।

किसी भी देश की टीम हो, हर टीम के इतिहास में कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ है जब उनकी टीम के खिलाड़ी (Cricketer) ने अपने साथी को चलते हुए मैच के दौरान मैदान पर पीटा हो। हालांकि उनके अपनी इस हरकत की सजा भी दी गई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही पांच खिलाड़ियों (Cricketer) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने लाइव मैच के दौरान मारपीट कर अपनी बदनामी करवाई है....

5 Cricketer जिन्होंने लाइव मैच के दौरान की मारपीट

डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक

David Warner and Quinton de Kock

साल 2018 में मार्च में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैच के दौरान तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान डेविड वार्नर और दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बीच तनातनी हो गई थी। उस समय कंगारू टीम और अफ्रीकी टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी थी और सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन इन दोनों के बीच भिड़ंत हो गई।

दरअसल, चौथे दिन के खेल में चाय के बाद जब दोनों टीमें अपने-अपने ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ रही थीं तभी डि कॉक और वॉर्नर के बीच किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई थी। दोनो खिलाड़ियों के बीच हुई इस मारपीट की पूरी घटना ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बात इतनी बढ़ गई थी कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे पर झपटने को आतुर थे।

हरभजन सिंह और एस. श्रीशंत

Cricketer

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में कई विवाद हुए हैं, लेकिन पहले सीजन में हरभजन सिंह और एस श्रीसंत के बीच विवाद आज भी लोगों के जेहन में छाया हुआ है। आईपीएल 2008 में श्रीशंत पंजाब किंग्स (किंग्स XI पंजाब) का हिस्सा थे और हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस का। मोहाली में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन के बीच हुए एक मुकाबले के दौरान भज्जी की मुंबई इंडियंस को 66 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

मैच खत्म होने के बाद खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और फिर अचानक टीवी स्क्रीन पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें एस श्रीसंत रोते हुए नजर आए। इस सीन को देखने फैंस असमंजस में पड़ गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि श्रीसंत के आंसू लगातार बह रहे थे। जिसके बाद खबर आई है मैच के बाद हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मारा। इसको लेकर काफी विवाद हुआ था। नतीजतन, हरभजन को पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया। हालांकि इस घटना के 14 साल बाद हरभजन ने इस विवाद को लेकर अपनी गलती मान ली और कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।

मुशफिकुर रहीम और नासुम अहमद

Mushfiqur Rahim and Nasum Ahmed

इस लिस्ट में एक और नाम शामिल है मुशफिकुर रहीम का। दो साल पहले यानी 2020 में बांग्लादेश में बांगाबंधु टी-20 कप के दौरान बांग्लादेश के क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम अपने साथी खिलाड़ी नासुम अहमद के साथ मारपीट करने की कोशिश करते हुए नजर आ थे। उनकी इस भिड़ंत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वाइरल भी हुआ था। बेमेस्को ढाका और फॉर्च्यून बरसल के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मैच के दौरान रहीम ने अहमद पर हाथ उठाने की कोशिश की।

दरअसल, दूसरी पारी के 17वें ओवर के दौरान वारिशाल को 19 गेंदों पर 45 रनों की दरकार थी। वारिशाल की तरफ से खेलते हुए अफीफ हुसैन ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक शॉट जड़ा जो ज्यादा दूर तक नहीं जा सका। विकेटकीपर रहीम दौड़ते हुए गए और कैच लपका। लेकिन रहीम भी तब तक कैच पकड़ चुके थे। जिसके बाद कैच लेते हुए रहीम ने गुस्से में नसुम को मारने की कोशिश की।

harbhajan singh Quinton de Kock david warner S. Sreesanth MUSHFIQUR RAHIM