सभी क्रिकेट लीगों के ऐसे 5 खिलाड़ी जिनसे विपक्षी टीम को लगता है डर

author-image
पाकस
New Update
cricket cpl

Cricket के सबसे छोटे प्रारूप टी20 क्रिकेट में तो सभी खिलाड़ी हमेशा हावी रहने की कोशिश रहते हैं। दरअसल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में पहली गेंद से ही लम्बे-लम्बे शॉट लगाने की जद्दोजहद शुरू हो जाती है। लेकिन, एक टीम के सभी खिलाड़ी अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाते, ऐसे में हर टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं, जिनसे हर विपक्षी टीम को बच के रहना होता है।

क्योंकि ये खिलाड़ी अपना दिन होने पर किसी भी धूल चटा देते हैं। वैसे आपको बता दें कि इस वक़्त लगभग हर देश में टी20 लीगें चल रही हैं। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि सभी प्रमुख Cricket लीगों के ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जो किसी भी टीम की बखिया उधेड़ने में अकेले सक्षम हैं।

इन पांच Cricket लीगों में ये खिलाड़ी रहे घातक

5. वनिंदू हसरंगा (लंका प्रीमियर लीग)

lpl Cricket

श्रीलंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2012 में खेला गया था। इसके बाद इसे 2013 और 2014 में फ्रेंचाइजी और आंतरिक मसलों की वजह से इस टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया। लेकिन, कुछ सालों बाद इसे लंका प्रीमियर लीग के नाम से दोबारा शुरू किया गया। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2020 में खेला गया।

इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में एक गेंदबाज ने बहुत ही दिलचस्प प्रदर्शन किया था। नाम था वनिंदू हसरंगा (पिन्नादुवागे वानिंदू हसरंगा डी सिल्वा)। इस खिलाड़ी ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 10 मैचों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने 127 रन भी बनाए थे।

4. किरोन पोलार्ड (कैरेबियन लीग)

cpl

 वेस्टइंडीज Cricket के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और बेहतरीन आलराउंडर माने जाने वाले किरोन पोलार्ड जब मैदान पर आते हैं तब विपक्षी गेंदबाजों को पसीने आ जाते हैं। सिर्फ राष्ट्रीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो प्रीमियर लीग के लिए अपने खेल का प्रदर्शन करते हैं।

इस लीग का पिछला संस्करण 2020 में खेला गया था। जिसमें गेंदबाजों के दिल में डर भर देने वाले किरोन पोलार्ड ने 11 मैचों में 204.95 के गजब की स्ट्राइक रेट के साथ 207 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक निकला था। साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट में 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह भी दिखाई थी।

3. जोश फिलिप (बिग बैश लीग)

bbl

टी20 Cricket के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के जोश फिलिप की बल्लेबाजी के तो सभी दीवाने हैं। मैदान पर जोश को बेख़ौफ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उनके बेख़ौफ अंदाज का अनुमान इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले दो सालों से वो बिग बैश लीग में गेंदबाजों का काल बने हुए हैं।

आपको बता दें कि 2020 में सिडनी सिक्सर्स के लिए सलामी बल्लेबाजी करने वाले जोश फिलिप ने 15 पारियों में 33.27 की औसत और 150.30 के जबर्दस्त स्ट्राइक रेट के साथ कुल 499 रन बनाए थे। उनके इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था।

2. शोएब मकसूद (पाकिस्तान सुपर लीग)

psl

पाकिस्तान सुपर लीग की टीम मुल्तान सुल्तान ने इस साल अपना पहला खिताब जीता है। इस टीम के ही एक बेहतरीन Cricketer हैं शोएब मकसूद। जिन्होंने अपनी टीम के लिए पूरे सीजन में अपनी बल्लेबाजी के दम पर शानदार प्रदर्शन कर टीम को विजेता बनवा दिया।

आपको बता दें कि शोएब मकसूद ने 2020 में हुए पाकिस्तान सुपर लीग के 9 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 41.71 के बेहतरीन औसत से 292 रन बनाए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 3 शानदार पचासे भी लगाए हैं। फाइनल में उनके 35 गेंदों में 65 रन की बदौलत ही उनकी टीम ने पेशावर जल्मी को 47 रन से परास्त किया था।

1. जोफ्रा आर्चर (इंडियन प्रीमियर लीग)

ipl

लगातार अपनी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंदें फेंकने के कारण बल्लेबाजों के लिए काल बनने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 2018 में 7.20 करोड़ में अपनी टीम के लिए खरीदा था। तब से अब तक वो अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन ही कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस सीजन में तो उंगली की चोट की वजह से गेंदबाजी नहीं कर सके। लेकिन, पिछले साल उन्होंने टीम के लिए 6.55 की बेहतरीन इकॉनमी के साथ कुल 20 विकेट लिए थे। जिसके दम पर ही टीम 14 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर सकी थी। यही नहीं उन्होंने पिछले सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा 113 रन भी बनाए थे।

जोफ्रा आर्चर किरोन पोलार्ड जोश फिलिप