IPL 2022 के 5 सबसे बड़े विवाद, जिसके चलते कई दिनों तक मचता रहा बवाल, फैंस के लिए भुलाना होगा मुश्किल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
5 biggest controversies of IPL 2022

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 15वां सीजन बेहद रामोंचक रहा. इस सीजन प्रतिभाओं के साथ कई अलग-अलग चीजें देखने को मिलीं जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. क्रिकेट के लिहाज से 15वां सीजन शानदार रहा.

2 नई टीमों की वजह से रोमांच अपने चरम पर था. लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस ने पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और दोनों ने ही ये साबित कर दिया कि भले ही इनका डेब्यू था लेकिन, प्रदर्शन उच्च कोटि का था.

लखनऊ की टीम एलिमिनेटर में आरसीबी से हारकर बाहर हो गई. वहीं गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालीफायर-1 में हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी. लेकिन, दूसरे क्वालिफायर में आरआर ने आरसीबी को हराकर फाइनल का टिकट कटाया. फाइनल में राजस्थान और गुजरात की भिड़ंत हुई. इस मुकाबले में 7 विकेट से पांड्या की कप्तानी वाली टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में खेलों के कई रूप तो देखने को मिले ही साथ ही ऐसे कई विवाद भी सामने आए, जिनकी चर्चा कई दिनों तक रही. कभी मैदान में तो कभी कभी मैदान के बाहर. इन विवादों ने पूरे विश्व क्रिकेट को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया. इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 5 विवादों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे...

1. जब बीच खेल में पंत ने अपने खिलाड़ियों को वापस आने का कर दिया था इशारा

Rishabh Pant IPL 2022 Controversy

22 अप्रैल को आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 34वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. ये मुकाबले प्रदर्शन की वजह से तो चर्चाओं में रहा ही लेकिन, उससे कहीं ज्यादा विवाद की वजह से सुर्खियों में घिरा रहा. इस मुकाबले के आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी.

रोवमन पॉवेल स्ट्राइक पर थे और गेंद ओबेड मैकॉय के हाथों में थमाई गई थी. उनके इस आखिरी ओवर में पॉवेल उन पर पूरी तरह से हावी हो गए थे. उन्होंने शुरुआती तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा दिए. इसके बाद विवाद तीसरी गेंद पर हुआ. मैकॉय की गेंद फुलटॉस थी. पॉवेल को लगा कि कमर से ऊंची होने के कारण नो-बॉल दिया जाना चाहिए.

इसके लिए पॉवेल ने अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने नो-बॉल देने से मना कर दिया. इससे कैपिटल्स के डगआउट में तहलका मच गया. कप्तान ऋषभ पंत बुरी तरह बौखला गए और वो इस कदर इस फैसले से नाराज हुए कि उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बाहर आने का इशारा किया. बाद में किसी तरह से मामले रफा-दफा किया गया. लेकिन, 15 रन से इस मैच को राजस्थान जीत गई. हालांकि ये विवाद काफी ज्यादा चर्चाओं में रहा.

2. विराट कोहली का LBW विवाद

Virat Kohli lbw controversy against MI in IPL 2022

विराट कोहली के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. टाइटंस के खिलाफ उनकी 73 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने सिर्फ बल्ले से निराश ही किया. अब कोहली हों और विवाद न हो ये सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. क्योंकि कोहसी अग्रेसिव मिजाज के शख्स हैं. इस सीजन उन्होंने 16 मैच खेले जिसमें महज 22.73 की औसत से सिर्फ 342 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 115.98 का रहा.

कोहली इस सीजन में 3 बार गोल्डन डक का शिकार हुए. उनका नाम भी इस सीजन में विवाद से जुड़ा. ये विवाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में देखने को मिला जब उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. 36 गेंद पर 48 रन बनाकर उस दौरान कोहली क्रीज पर थे. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस गेंदबाजी कर रहे थे. उन्हीं की स्पेल में मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आउट दिया. इसके बाद विराट ने तुरंत ही रिव्यू लिया.

थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर के फैसले को सही ठहराया. जबकि रीप्ले में देखा गया कि गेंद बल्ले और पैड से एक ही समय में टकराई थी. लेकिन, कोहली को थर्ड अंपायर ने आउट दिया. इस फैसले के बाद विराट काफी गुस्से में दिखाई दिए. गुस्से में उनकी तस्वीर वायरल हो गई. ये विवाद भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा.

3. रियान पराग और हर्षल पटेल के बीच हुई जुबानी जंग

Riyan Parag-Harshal Patel controversy

राजस्थान और आरसीबी के बीच सीजन आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में जब टक्कर हुई तो मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. इस मैच में आरसीबी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. लेकिन, 26 अप्रैल को हुई इस टक्कर में एक और वजह रही जिसके चलते ये मुकाबला चर्चाओं में रहा. दरअसल राजस्थान की पारी के दौरान रियान पराग और हर्षल पटेल आमने-सामने हो गए थे.

ये मामला यहीं खत्म नहीं हुआ बल्कि आरसीबी की पारी के खत्म होने के बाद भी देखने को मिला. हर्षल पटेल मैच की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम 19.3 ओवर में महज 115 रन बनाकर सिमट गई. कुलदीप सेन की गेंद पर हर्षल पटेल का कैच पराग ने लपका और इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद पराग इतने जोश में थे कि वो हर्षल से भिड़ गए.

इस मैच में पराग ने एक शानदार अर्धशतक जड़ा था और हर्षल के आखिरी ओवर में शानदार छक्का लगाया था. लेकिन, अपनी पारी के जोश में रियान होश खो बैठे थे. उन्होंने हर्षल को कुछ ऐसा कहा कि ये विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. इसके बाद दोनों को अलग करने के लिए बाकी खिलाड़ियों को आना पड़ा. मैच खत्म होने के बाद हर्षल ने पराग से हाथ तक नहीं मिलाया.

4. जब हार्दिक बीच मैदान भूल गए सम्मान और शमी पर जमकर बरसे

Mohammed Shami and Hardik Pandya controversy

11 अप्रैल को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत एसआरएच से हुई थी. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में हैदराबाद के खिलाफ ये टाइटंस की पहली हार थी जिसे हार्दिक पांड्या पचा नहीं पा रहे थे. इसलिए वो शमी पर इस कदर भड़क गए थे जो फैंस को ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडितों को भी कहीं न कहीं रास नहीं आया. इस मैच में पहली बार हार को करीब आता देख पांड्या बुरी तरह बौखला गए थे और एक समय अपना आपा खो बैठे और सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी पर चिल्लाने लगे.

हैदराबाद की पारी के 13वें ओवर के दौरान हार्दिक की गेंद पर मोहम्मद शमी से राहुल त्रिपाठी का एक कैच मिस हो गया था. हार्दिक के इसी ओवर में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दो छक्के जड़े थे, जिससे वह गुस्से में थे. ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने डीप थर्ड मैन की तरफ हवा में शॉट खेला, जिसपर शमी कैच नहीं पकड़ पाए.

इसके बाद हार्दिक काफी गुस्से में दिखे और वह शमी पर अपनी भड़ास निकालते हुए देखे गए. उनके इस बर्ताव को देखने के बाद तो बखेड़ा खड़ा हो गया था और हर कोई उन्हें नसीहत देने में लगा था. ये विवाद कई दिनों चर्चाओं में रहा था.

5. रवींद्र जडेजा की कप्तानी छोड़ने पर हुआ जमकर विवाद

Ravindra Jadeja captaincy controversy

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 (IPL 2022) का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा. टीम का सफर इस साल 9वें पायदान पर हार के साथ खत्म हुआ. टूर्नामेंट शुरू होने से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी.  रवींद्र जडेजा को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई.

लेकिन, 8 मैचों में से 6 मुकाबलों में मिली हार के बाद उन्होंने कप्तानी से हटने का फैसला किया. जिसके बाद ये जिम्मेदारी एक बार फिर धोनी के हाथों में सौंपी गई. जडेजा कप्तानी से हटने के बाद चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2022 (IPL 2022) के बाकी बचे मुकाबलों से भी हार हो गए थे.

जिसके बाद मीडिया में तो ये तक दावा किया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर जडेजा को अनफॉलो कर दिया है. इस मसले के चलते सीएसके को जमकर ट्रोल किया गया. इतना ही नहीं क्रिकेट विशेषज्ञों ने यह भविष्यवाणी की है कि जडेजा अगले सीजन में चेन्नई के लिए नहीं खेलेंगे. कई दिग्गजों ने इस फैसले से निराशा भी जताई थी.

Virat Kohli hardik pandya Gujrat Titans IPL2022