ना कैच ना LBW, इन 5 गेंदबाजो ने सबसे ज्यादा बार बल्लेबाजों को किया है क्लीन बोल्ड, लिस्ट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की धूम

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: लाइव मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की वसीम अकरम ने की जमकर बेइज्जती, इंग्लिश का भी उड़ाया मजाक, हैरत में कंगारू

क्लीन बोल्ड..... ये ऐसे दो शब्द है जो किसी गेंदबाज (Bowlers) की गेंदबाजी का परिचय देते हैं। यूं तो क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने की कई तकनीक है, लेकिन गेंदबाजों के लिहाज से जो सर्वश्रेष्ठ मानी गई है वो क्लीन बोल्ड (Clean Bowled) है। जब कोई गेंदबाज क्लीन बोल्ड कर खिलाड़ी का विकेट लेता है तो उसके लिए इससे बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती।

क्लीन बोल्ड (Clean Bowled) मतलब जब बल्लेबाज गेंद से चकमा खाता हुआ, चारों खाने चित हो जाता है और गेंद उनके विकेट को जाकर लगती है। अब किसी बल्लेबाज को अपनी गेंद के जाल में फंसा कर चकमा देना इतना आसान तो नहीं। इसलिए गेंदबाज (Bowlers) के खिलाड़ी को बोल्ड करना काफी खास होता है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बोल्ड (Clean Bowled) करके विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड कायम किया है। आज हम आपको ऐसे ही पांच गेंदबाजों (Bowlers) के बारे में बताने जा रहे हैं।

5 Bowlers जिन्होंने सबसे ज्यादा बार Clean Bowled पर लिए विकेट

मुथैया मुरलीधरन

Bowlers

इस लिस्ट का सबसे पहला नाम है श्रीलंका क्रिकेट टीम के घातक स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का। मुरलीधरन ने अपने कार्यकाल में गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड तोड़े और कायम किए। मुरलीधरन एसए क्रिकेट का काफी जाना-माना नाम है। श्रीलंकाई टीम के इस स्पिनर की फिरकों को पढ़ पाना बल्लेबाजों के लिए हमेशा ही मुश्किल रहा है। इसी वजह से वह क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

साल 1992 से 2011 तक क्रिकेट की दुनिया में राज करते हुए मुरली ने  22.86 की शानदार औसत के साथ कुल 1347 विकेट लिए हैं। जिसमें से 290 बल्लेबाज को उन्होंने क्लिन बोल्ड किया। यानी 21.52 प्रतिशत खिलाड़ियों को तो उन्होंने सिर्फ बोल्ड करके अपना शिकार बनाया। इस मामले में भी मुरली पहले नंबर ओर ही हैं।

वसीम अकरम

Bowlers

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ वसीम अकरम के नाम से हर कोई भली-भांति परिचित है। पाक टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले इस गेंदबाज के नाम कई सारे रिकॉर्ड दर्ज हैं। 1984 से लेकर 2003 तक उन्होंने अपनी रफ़्तारभरी गेंदों से कई खिलाड़ियों का शिकार किया। सीम के नाम कुल 916 विकेट है। LBW, हिट विकेट किया तो किसी को न-आउट कैच-आउट, स्टंप-आउट। वउन्होंने हर तकनीक से बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लेकिन 30.34 प्रतिशत उन्होंने बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया। क्लीन बोल्ड करते हुए उन्होंने 290 विकेट हासिल किए हैं।

वकार यूनिस

waqar

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने तेज गेंदबाजों के नाम से ही दुनियाभर में मशहूर हैं। पड़ोसी मुल्क ने क्रिकेट के इतिहास में तेज गेंदबाजी के लिहाज से एक से बढ़कर एक नगीने दिए हैं। जिसमें से एक नाम है वकार यूनिस। रफ्तार और स्विंग के जादूगर कहे जाने वाले इस खिलाड़ी ने 90 के दशक में अपनी गेंदबाजी से पाकिस्तान का वर्चस्व जमाया और वसीम अकरम के साथ मिलकर इस गेंदबाज ने पाकिस्तान क्रिकेट की किताब में सुनहरे पन्नों को जोड़ा है।

साल 1989 से 2003 तक अपने क्रिकेट करियर में वकार यूनिस ने पाकिस्तान टीम से कुल 349 इंटरनेशनल मैच खेलकर 789 विकेट अपने नाम किए। जिसमें से 32.34 प्रतिशत बार उन्होंने क्लीन बोल्ड किया। 253 विकेट के साथ इस मामले में उनका नाम तीसरे पायदान पर है।

जेम्स एंडरसन

James Anderson

क्रिकेट के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी इस फरिहस्त में शुमार है। ये गेंदबाज अपने स्विंग के इशारे पर दुनिया के धातक बल्लेबाजों को नचाने का हुनर रखता है। बढ़ती उम्र के साथ-साथ उनकी गेंदबाजी में भी और धार लगती जा रही है।

पिछले साल उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में 650 विकेट लेने का माइल स्टोन भी पार किया है। 2002 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से अब तक जेम्स कुल 390 मुकाबले खेलते हुए 962 विकेट पूरे कर लिए हैं। जिसमें से 194 (20.16%) बार उन्होंने विरोधी टीम के बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।

मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc

2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने के बाद से मिचेल स्टार्क टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। अपने दमदार प्रदर्शन के बूते उन्होंने टीम में जगह पक्की कर ली है। बाएं हाथ का गेंदबाज एक दशक से ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण का मुख्य आधार बना हुआ है और निकट भविष्य में ऐसा ही बने रहना तय है। मिचेल ने अपनी उछालभरी गेंदों से सबको काफी प्रभावित किया है। 33 वर्षीय गेंदबाजों के हाथों अब तक 588 विकेट लगी है। 189 (32.14%) विकेट के साथ वह पूरी दुनिया में बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।

Waqar Younis James Anderson Wasim Akram