अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज, एक भी INDIAN शामिल नहीं

author-image
पाकस
New Update
7 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने जीता सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द सीरीज का खिताब

क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप T20 क्रिकेट सबसे रोमांचक माना जाता है, क्योंकि सिर्फ तीन घंटे में ही मैच का रिजल्ट आ जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं 120 गेंदों में ही गेंदबाजों व बल्लेबाजों को खुद को साबित करना होता है। वैसे बता दें T20 क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में काफी बदलाव देखा गया है।

बल्लेबाजों ने टी 20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिससे कई गेंदबाजों की धुनाई हो जाती है, इस कारण उनके करियर पर असर पड़ता है। वहीं कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिनका सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान भी नहीं है। बताते हैं आज हम उन 5 गेंदबाजों टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

इन 5 गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा T20 विकेट

1. शाकिब अल हसन

shakib al hasan t20

बांग्लादेश के आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन T20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बांग्लादेश के ग्रुप बी मुकाबले में इतिहास रच दिया। 17 रन देकर स्कॉटलैंड के खिलाफ दो विकेट झटके और इसके बाद वह श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड से आगे निकल गए। इस सबसे छोटे प्रारूप टी20 में उनके खाते में 89 मैचों में 108 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

2. लसिथ मलिंगा

LM

श्रीलंका के सबसे तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भी गेंदबाजी में अपना काफी दम दिखाया है। कोई भी बल्लेबाज के लिए मलिंगा की सटीक गेंदबाजी से बच पाना अब भी इतना आसान नहीं है। फिलहाल मलिंगा ने 295 टी20 मैचों में 390 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने पारी में 10 बार चार विकेट लिए और 5 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 19.69 है और इकॉनमी 7.08 है। वहीं अगर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो 84 टी20 मैचों में उनके खाते में 107 विकेट दर्ज हैं।

3. टिम साउथी

tim t20

न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाज टिम साउथी ने कई बेहतरीन प्रदर्शन किये हैं। टिम ने अब तक 83 अंतरराष्ट्रीय T20 मैचों में 99 विकेट लिए हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 25.17 की औसत और 18 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की है। फिलहाल टिम 8.39 की इकॉनमी के साथ महंगे साबित हुए हैं। हालांकि उन्होंने नियमित रूप से विकेट लिए हैं और अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कुल 204 टी20 मैचों में उनके खाते में कुल 227 विकेट दर्ज हैं।

4. शाहिद आफरीदी

Shahid_Afridi_

पाकिस्तान के ऑलराउंडर बेहतरीन गेंदबाज़ शाहिद अफरीदी अभी भी T20 में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 99 मैचों में 24.44 की औसत और 22.10 के स्ट्राइक रेट से 98 विकेट अपने नाम किए हैं। शाहिद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा।

इस प्रारूप में शाहिद ने तीन बार पारी में 4 विकेट लिए हैं। वैसे आपको बात दें कि आलराउंडर के तौर पर खेलने वाले आफरीदी ने इन मैचों में 91 पारियों में बल्लेबाजी भी की है और 150 के शानदार स्ट्राइक रेट व 4 अर्धशतकों के साथ 1416 रन भी बनाए हैं।

5. राशिद खान

rashid khan

वर्तमान समय में T20 क्रिकेट में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को सर्वश्रेष्ठ स्पिनर माना जाता है। राशिद ने खेले गए सिर्फ 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 12.63 की शानदार औसत और 12.10 के स्ट्राइक रेट व 6.21 की जबर्दस्त इकॉनमी के साथ 95 विकेट लिए हैं।

बता दें कि राशिद ने अब तक इस फाॅर्मेट में 2 बार पारी में 5 विकेट और तीन बार पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। जान लीजिए कि 2017 में राशिद ने आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे। वैसे खान साहब ने अभी तक कुल 284 टी20 मैच खेले हैं और 6.35 की इकॉनमी के साथ 392 विकेट अपने नाम किए हैं।

Shahid Afridi lasith malinga SHAKIB AL HASAN rashid khan T20 Cricket tim southee