5 गेंदबाज जिन्होंने टेस्ट में विराट कोहली को गोल्डन डक पर आउट किया

author-image
पाकस
New Update
71वें शतक का बढ़ गया इंतजार, विराट कोहली पर अब दिखने लगा है दबाव

वर्तमान समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में 93 टेस्ट मैच खेले हैं। कोहली ने भारत के लिए कुल 7,547 टेस्ट रन बनाए हैं। साथ ही उनके नाम 27 शतक भी दर्ज हैं। सिर्फ इतना ही नहीं भारतीय कप्तान के बल्ले से सात दोहरे शतक भी निकले हैं।

वैसे तो रन मशीन बन चुके विराट कोहली बहुत ही कम बार जीरो पर आउट हुए हैं। लेकिन, कुल 9 बार जीरो पर पवेलियन लौट चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं इनमें से वो पांच बार वो गोल्डन डक का शिकार भी हो चुके हैं। आज  हम ऐसे ही उन गेंदबाजों पर नजर डालेंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विराट को गोल्डन डक पर आउट किया है।

इन पांच गेंदबाजों ने Virat Kohli को गोल्डन डक पर आउट किया

1. जेम्स एंडरसन (James Anderson)

james anderson Test

2018 में इंग्लैंड में Virat Kohli अपने खेल के शिखर पर थे। उस श्रृंखला में उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा कर रख दी थी। उन्होंने आगे बढ़कर अपनी टीम का नेतृत्व किया था। उस समय इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन उन्हें एक बार भी आउट नहीं कर सके थे। हालांकि, 2021 में एंडरसन ने कोहली के खिलाफ पहली सफलता प्राप्त कर ली है।

वर्तमान में चल रही सीरीज का पहला टेस्ट मैच नॉटिंघम में खेला गया। जिसमें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने ऑफ साइड के बाहर एक गेंद फेंकी। कोहली ने अपनी इस पहली गेंद पर बल्ला अड़ा दिया। जिसके बाद गेंद सीधे विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों में चली गई।

2. केमार रोच (Kemar Roach)

kemar roach

केमार रोच इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के इकलौते गेंदबाज हैं। पिछले कुछ वर्षों में वेस्टइंडीज की टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। अगर टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो वेस्टइंडीज की टीम अब पहले जैसी धाकड़ नहीं रही। इससे पहले उनके तेज गेंदबाजों ने दुनिया के लगभग हर बल्लेबाज को परेशान किया था। लेकिन, अब ऐसा नहीं है।

आपको बता दें कि रोच एकमात्र कैरेबियाई गेंदबाज हैं जिन्होंने एक टेस्ट पारी में पहली गेंद पर ही Virat Kohli को पवेलियन भेज दिया था। यह वाक्या दो साल पहले 2019 में घटित हुआ था। जमैका में खेले गए इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कोहली चौथे नंबर पर उतरे और उन्होंने पहली गेंद पर ही विकेटकीपर जहमार हैमिल्टन को एक आसान कैच थमा दिया था।

3. स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad)

stuart broad

आपको बता दें कि 2018 टेस्ट श्रृंखला के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli का प्रदर्शन चरम पर था। ऐसा लग रहा था कि उसने अंग्रेजी परिस्थितियों में महारत हासिल कर ली है। हालांकि, फिर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सुनिश्चित किया कि कोहली श्रृंखला को अपने बेहतरीन तरीके से समाप्त न करें। श्रृंखला का अंतिम टेस्ट मैच लंदन में हुआ था।

अंतिम मैच में भारत को चौथी पारी में जीत के लिए 464 रन चाहिए थे। कोहली जल्दी बल्लेबाजी करने उतरे क्योंकि भारत 2-2 से बराबरी पर था। मैच में ब्रॉड ने पहली ही गेंद पर कोहली को कैच आउट करवा दिया। जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपका था।

4. लियाम प्लंकेट (Liam Plunkett)

Liam Plunkett)

आपको बता दें कि लियाम प्लंकेट भारतीय कप्तान Virat Kohli को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले इंग्लिश गेंदबाज थे। यह वाक्या 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला के दौरान हुआ था। कोहली ने उस सीरीज में बल्लेबाजी के लिए काफी संघर्ष किया था। यहां तक कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान कोहली पहली गेंद पर ही आउट हो गए थे।

उस मैच में Virat Kohli ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी और पहली ही गेंद पर प्लंकेट ने उनके स्टंप्स उड़ा दिए। फिर भी भारत ने इंग्लैंड को 319 रन का लक्ष्य दिया। इशांत शर्मा के जादुई स्पैल ने भारत को मैच जीतने में मदद की। लॉर्ड्स के मैदान पर भारत ने वह मैच 95 रन से जीता था।

5. बेन हिल्फेनहॉस (Ben Hilfenhaus)

Ben Hilfenhaus

भले ही भारतीय कप्तान Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक का शिकार हुए हों, लेकिन आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेन हिल्फेनहॉस विराट कोहली को टेस्ट में गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज थे। यह 2011 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में हुआ था। भारत को जीत के लिए 292 रन चाहिए थे। जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे तब भारत का स्कोर 68/4 था।

दुर्भाग्य से कोहली कुछ भी खास नहीं कर सके और बेन की पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। हालांकि, उसके बाद से कोहली क्रिकेट मैदान पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं। उनके टेस्ट करियर में अब तक किसी भी अन्य ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने उन्हें गोल्डन डक पर आउट नहीं किया है। इससे पता चलता है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कितना अच्छा खेला है।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट स्टुअर्ट ब्रॉड जेम्स एंडरसन