5 दिग्गज गेंदबाज जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में फेंकी हैं सबसे ज्यादा गेंदें

Published - 09 Jul 2020, 07:18 AM

खिलाड़ी

आज के जमाने में लगभग हर जगह बल्लेबाजों की मददगार पिच बनाई जा रही है. ऐसे में गेंदबाजों के लिए लम्बे लम्बे स्पेल डालना काफी मुश्किल हो गया है. हालाँकि सीमित ओवेरों में अभी भी गेंदबाज आसानी से ओवर फ़ेंक लेते हैं. लेकिन टेस्ट क्रिकेट में लगातार गेंद डालना उतना आसान नहीं रहता.

यह एक ऐसा प्रारूप है जिसमें सभी गेंदबाज खूब गेंदबाजी करते हैं. क्योंकि उनके पास ओवर की कोई भी लिमिटेशन नहीं होती. वैसे तो गेंदबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकटों के कई शानदार रिकॉर्ड बनाये हैं. लेकिन विश्व में कुछ ऐसे भी गेंदबाज हैं जिन्होंने गेंदबाजी में विकटों के साथ-साथ सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

आज की इस ख़ास पेशकश में हम आपको कुछ अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. दरअसल आज हम उन 5 दिग्गज गेंदबाजों के नाम बताने जा रहे जिन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे फेंकी है. आइये एक नजर डालते हैं उन 5 महान गेंदबाजों पर-

5. ग्लेन मैकग्राथ

एक समय कहा जाता था की एक गेंदबाज ऐसा है जो एक सिक्के पर लगातार गेंद फेंक सकता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं अपने अनुशासन के लिए जगत भर में विख्यात ग्लेन मैकग्राथ की. हमारी इस टॉप पांच की सूची में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मैकग्राथ इकलौते तेज गेंदबाज हैं.

उन्होंने 1993-2007 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला. 376 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 42266 गेंदें डाली हैं और 949 विकेट लिए हैं. मैक ग्राथ 3 बार 10 विकेट और 36 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. विश्व भर में मुरलीधरन (2.92) के बाद मैकग्राथ का एवरेज 2.93 सबसे बेहतरीन है.

मैकग्राथ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के भी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे. इसी कारण आज भी इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम क्रिकेट जगत में बड़े ही अदब से लिया जाता है. इस समय भी मैकग्राथ कई युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं.

4. डेनियल विटोरी

न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी के नाम से भी आप भलीभांति परिचित होंगे. विटोरी इस लिस्ट में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं को फिंगर स्पिनर के तौर पर मौजूद हैं. यही खूबी उन्हें इस लिस्ट में विशेष स्थान देती है. अपने देश के लिए 442 मैच खेलने वाले विटोरी बेहतरीन स्पिनर्स की सूची में शुमार रहे हैं.

विटोरी ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय करियर में 43661 गेंदें फेंककर 705 विकेट लिए हैं. विटोरी ने अपने पूरे अन्तर्राष्ट्रीय करियर के दौरान एक मैच में 3 बार 10 और 22 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. विटोरी टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. इस लिस्ट में विट्टोरी का नाम चौथे नंबर है.

विट्टोरी कई बार गेंद के साथ साथ बल्ले से भी अपना कमाल दिखा चुके हैं. मौजूदा समय में न्यूजीलैंड टीम के मुख्य स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर के भीतर डेनियल विटोरी की छवि दिखाई देती है. हालाँकि उन्होंने अभी तक खुद को विटोरी जैसा नहीं दिखाया है.

3. शेन वॉर्न

इस लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का है. ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज स्पिनर की घूमती गेंदों ने गेंदबाज को जितना परेशान किया है. वह किसी से छिपा नहीं है. अपने ज़माने के सबसे मशहूर स्पिनरों में से एक रहे शेन वॉर्न ने 339 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 51347 गेंदें फेंकी हैं और 1001 विकेट लिए हैं.

विकटों में एक हजार का आकड़ा पार करने वाले वार्न दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं. 10 बार उन्होंने एक मैच में 10 विकेट और 38 बार 5 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए 145 टेस्ट मैच खेलने वाले शेन वार्न की घूमती हुई गेंदों को खेलना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होता था.

एक समय उनके और मुरलीधरन के बीच बादशाहत की जंग काफी मशहूर थी. क्रिकेट प्रेमी आज भी इस बात को लेकर वाद-विवाद करते हैं की दोनों में से कौन-सा स्पिनर सर्वश्रेष्ठ था. 2005 के एशेज में उनकी बॉल ऑफ द सेंचुरी ने तहलका मचा दिया था. उनकी इस गेंद ने पूरी दुनिया में ख्याति अर्जित की थी.

2. अनिल कुंबले

अपने समय के सर्वश्रेष्ठ फिरकी गेंदबाजों में से एक अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. उन्होंने 403 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में कुल 55,346 गेंदें फेंकी. अनिल कुंबले ने अपने दम पर कई मैचों में टीम इंडिया को जीत दिलवाई थी. उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत उनकी उछाल भरी गेंदें थी. दरअसल कुंबले बहुत ही लम्बे कद के लेग स्पिनर थे जिसका फायदा उन्हें पिच पर मिलता था.

आम तौर पर उन्हें ज्यादा टर्न नहीं मिलता था लेकिन उनकी उछाल भरी गेंदें विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान करती थी. अपने करियर के अंतिम दौर में उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. जंबो के नाम से मशहूर अनिल कुंबले टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम कुल 619 विकेट हैं.

कुंबले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 10 विकेट भी ले चुके हैं. कुंबले ऐसा करने वाले दुनिया के एकलौते गेंदबाज हैं. आपको बता दें कि कुंबले ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 37 बार 5 विकेट और 8 बार में 10 विकेट लिए हैं.

1. मुथैया मुरलीधरन नें फेंकी हैं अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक गेंद

अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट के अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा गेंद फेंकने वाले गेंदबाज श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं. श्रीलंका के लिए 1992-2011 तक क्रिकेट खेलने वाले मुरलीधरन ने 495 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 63,132 गेंदें फेंकी हैं और 1347 विकेट लिए हैं. उन्होंने 22 बार अपने करियर में एक मैच में 10 विकेट और 77 बार 5 विकेट लिए हैं.

मुथैया मुरलीधरन के नाम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. इस दिग्गज स्पिनर ने अपने अठारह साल के लम्बे करियर में कुल 133 टेस्ट मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया और इन 133 मैचों में इन्होनें 44039 गेंदें फेंकी.

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मुरलीधरन क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक रहे हैं. छोटे कद के इस गेंदबाज को खेलना सबके बस की बात नहीं थी. उनकी गेंद काफी घूमती थी जिसे खेलना अच्छे अच्छे बल्लेबाजों के लिए भी काफी मुश्किल होता था.