IPL 2023 में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, जो भविष्य में बनेंगे टीम इंडिया के स्टार

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 में अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त हो चुका है. 2 महीने और 74 मैचों की इस लीग में हमें पहले मैच से लेकर फाइनल मैच तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों खासकर नए खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. कई युवा खिलाड़ियों ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह देने की मांग होने लगी है. आईए देखते हुए उन पांच युवा खिलाड़ियों को जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तो अबतक एक भी मैच नहीं खेला है लेकिन इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal

राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने IPL 2023 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जायसवाल को इस साल का एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया गया है. जायसवाल ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 625 रन बनाए. जायसवाल का टॉप स्कोर 124 रहा. वे सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं.

तिलक वर्मा

Tilak Verma

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को काफी प्रभावित किया है. मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा ने 11 मैचों की 11 पारियों में 1 अर्धशतक जड़ते हुए 164.11 की स्ट्राइक रेट और 42.88 की औसत से 343 रन बनाए. यह लगातार दूसरा सीजन है जब तिलक ने अपनी बल्लेबाजी प्रभावित किया है.

रिंकु सिंह

Rinku Singh

रिंकु सिंह (Rinku Singh) IPL में कई साल से सक्रिय हैं लेकिन इस सीजन में वे एक सुपर स्टार और विश्वसनिय बल्लेबाज के रुप में उभरे हैं जो अपनी टीम के लिए मैच फिनिश कर सकता है. रिंकु सिंह ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 474 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं. रिंकु के प्रदर्शन में स्थिरता को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग होने लगी है.

साई सुदर्शन

Sai Sudharsan

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) भी एक ऐसा नाम है जो निकट भविष्य में टीम इंडिया में दिख सकता है. इस बल्लेबाज ने अपनी तकनिक और क्षमता से चौंकाया है. जब भी बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को गुजरात ने मौका दिया वे टीम के भरोसे पर खड़ा उतरे. फाइनल में उनकी 96 रन की धुआंधार पारी के दमपर ही गुजरात कुछ पल के लिए ही सही जीत के सपने देख रहा था. IPL फाइनल में किसी अनकैप्ड प्लेयर के द्वारा खेली गई ये सबसे बड़ी पारी थी. साई सुदर्शन ने 8 मैचों में 51.71 की औसत और 141.40 की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक की सहायता से 362 रन बनाए.

जितेश शर्मा

Jitesh Sharma

पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) ने भी अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए आने वाले जितेश ने अधिकांश मौकों पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पंजाब को संकट से निकाला. जितेश शर्मा ने सीजन के  14 मैचों की 14 पारियों में 309 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.06 रहा.

ये भी पढ़ें- VIDEO: उमेश यादव ने नेट्स में की विराट कोहली की बल्लेबाजी की नकल, क्लीन बोल्ड करने के बाद उड़ाया मजाक

yashasvi jaiswal Tilak Verma Rinku Singh jitesh sharma Sai Sudharsan IPL 2023