5 बल्लेबाज जिन्होंने पिछले 3 सीजन में बनाये हैं सबसे ज्यादा रन, पहले नंबर पर चौकाने वाला नाम

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अब तक खेले गए 12 संस्करणों में बल्लेबाज़ों ने सैंकड़ों रन बनाए हैं और गेंदबाज़ों ने कई विकेट लिए हैं, लेकिन टी-20 जैसे फटाफट क्रिकेट प्रारूप में ज़्यादातर बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. फिर भी, चूँकि बल्लेबाज़ों को पहली गेंद से ही आक्रमक रवैया अपनाना पड़ता है इसलिए हर मैच में निरंतरता कायम रख पाना बहुत मुश्किल होता है.
हमने इस लीग में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए संघर्ष करते देखा है जिनका अंतर्राष्ट्रीय करियर शानदार रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी चुनिंदा खिलाड़ी हैं जो हर स्थिति में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हैं. पिछले कुछ सालों में भी कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है.
जिसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल हैं. इसी कारण आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएँगे जिन्होंने आईपीएल 2017 से अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं. तो चलिए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर-
5, सुरेश रैना
चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है. सीएसके को हर बार चैंपियन बनाने में उनकी भूमिका अहम रही है. रैना ने 2017 से अभी तक आईपीएल में कुल 1270 रन बनाये हैं. सुरेश रैना ऐसा पिछले 3 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी हैं.
वहीं रैना के पूरे आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक आईपीएल में 193 मुकाबले खेले हैं और 137 की स्ट्राइक रेट और 33.34 की औसत से 5368 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि सुरेश रैना आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो गए हैं. कोरोना की वजह से रैना ने इस सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था.
हालांकि उन्होंने वापस लौटने के संकेत दिए थे लेकिन अभी इस बात की संभावना काफी कम ही है. आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक रैना का कोई दूसरा विकल्प नहीं बुलाया है.
4, विराट कोहली
आइपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी, लेकिन हम जिस रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं उसमें साल 2017 से लेकर 2019 तक की बात है. यानी पिछले तीन सालों में भी विराट कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं. विराट ने आइपीएल में पिछले तीन सालों में 1302 रन बनाए हैं.
कप्तान विराट कोहली के नाम पर आइपीएल में कई बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज हैं. विराट आइपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं वो एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. इसके अलावा विराट आईपीएल के शुरुआत से अब तक 177 मैचों में सर्वाधिक 5412 रन बनाये हैं.
3, डेविड वार्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. वार्नर ने वर्ष 2017 से अब कुल 1333 रन बनाये हैं. दरअसल ये रन वार्नर के केवल दो सीजन ( 2017 और 2019 ) के ही हैं, क्योंकि वार्नर गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के कारण 1 साल आईपीएल नहीं खेले थे.
हालाँकि वापसी करते हुए डेविड वॉर्नर ने 2019 के आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से शानदार प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. इसके अलावा डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में भी पहले नंबर पर काबिज हैं.
उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अभी तक 126 मैचों में 142.39 के स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वह एक बार फिर से अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाते हुए नजर आएंगे.
2, शिखर धवन
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम में हैं. धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी और अपने शुरुआती सीजन में ही धवन ने 14 मैचों में 340 रन बनाए और तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.
इसके बाद उन्होंने दो सीजन मुंबई इंडियंस की ओर से भी खेले लेकिन यह उनके करियर के सबसे फ्लॉप सीजन साबित हुए. इसके बाद धवन को डेक्कन चार्जर्स में शामिल किया गया और यहां से उनके खेलने का अंदाज बदल गया. धवन को 2019 के आईपीएल से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया गया.
उन्होंने अपने करियर में कुल 159 आईपीएल मैचों में 4579 रन बनाए हैं. जिसमें 37 अर्धशतक शामिल हैं. धवन के पिछले तीन सालों में रन की बात करें तो वो 1497 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. यही नहीं धवन ने पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से 16 मैचों में 135 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से कुल 521 रन बनाए थे.
1, ऋषभ पंत
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत का. पंत के नाम पिछले तीन सीजन में सबसे ज्यादा 1538 रन हैं. कई लोगों ने नहीं सोचा होगा कि यह खिलाड़ी इस लिस्ट में टॉप पर होगा. पंत ने पिछले सीजन में 16 मैचों में 162 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे और 2018 में भी वह 14 मैचों में 173.60 के स्ट्राइक रेट से 684 रन बनाने में कामयाब रहे थे.
इसके अलावा पंत ने वर्ष 2017 में 14 मैच खेलकर 366 रन बनाये थे. उन्होंने अपने चार साल के आईपीएल करियर में 94 छक्के और 152 चौके लगाए हैं. आपको बता दें कि इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम में सबसे तूफानी खिलाड़ी ऋषभ पंत हैं. उनका बल्ला चलने पर हर गेंदबाज को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कई मौकों पर दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, ऋषभ अकेले ही किसी भी मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल में वह शतक भी लगा चुके हैं. उनकी भूमिका निश्चित रूप से अहम है.