बतौर कप्तान इन 5 खिलाड़ियों ने बनाये है टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, इस स्थान पर आता है एमएस धोनी का नाम

Published - 01 Jun 2020, 08:15 AM

खिलाड़ी

कप्तान चाहे वह किसी खेल का हो या फिर चाहे किसी जंग के मैदान का हो, उससे हमेशा यही ख्वाहिश की जाती है कि वह अपने टीम में सबसे बेहतर करे. अगर वह खिलाड़ी है तो सोचते हैं कि उसके बल्ले से बड़े रनों का निकलना बनता है।

वहीं अगर कप्तान सेना का है तो हम यहीं ख्वाहिश रखते है कि वह अन्य लोगों से बेहतर अपने जंग के प्रति निर्णय ले, लोगों कि इसी महत्वकांक्षा को कभी-कभी कुछ खिलाड़ी सार्थक सिद्ध कर ले जाते हैं तो वहीं कुछ खिलाड़ी इसी महत्वकांक्षा के बोझ तले दबकर रह जाते हैं।

आज हमने आपकों अपने इस लेख में यहीं बात बताने की कोशिश की है कि ऐसे कौन से पांच खिलाड़ी है, जिन्होंने लोगों की महत्वकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए रनों की बौछार लगा दी, मतलब की सबसे ज्यादा रन बनाए।

टी-20 क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी :

5- असगर अफगान

असगर अफगान को अगर अफगानिस्तान का काबुली चना बोला जाए तो कुछ कम न होगा, जैसे काबुली चना खाने में सभी का दिल जीत लेता है वैसे असगर भी अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लेते है.

शायद इसी दिल जीतने कि प्रक्रिया के कारण उन्हें पूर्व में अफगानिस्तान के राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। अफगान का यह खिलाड़ी दाएं हाथ के बल्लेबाज और मध्यम गति के गेंदबाज हैं।

असगर

मई 2018 में, भारत के खिलाफ खेले गए अपने शुरुआती टेस्ट मैच के लिए, उन्हें अफगानिस्तान के कप्तान के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने 14 जून 2018 को भारत के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। अप्रैल 2019 में, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने उन्हें तीनों प्रारूपों में अफगानिस्तान टीम के कप्तान के रूप में हटा दिया।

असरफ

अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक असगर अफगान ने लंबे समय तक टीम की कप्तानी भी की है। जुलाई 2015 से लेकर फरवरी 2019 के बीच अफगान ने कप्तान के तौर अफगानिस्तान के लिए 45 टी-20 की 42 पारियों में 846 रन बनाए। अफगान ने 3 अर्धशतक लगाए, उन्होंने यह रन 22.26 की औसत से बनाए थे।

4- विलियम पोर्टरफील्ड

विलियम थॉमस स्टुअर्ट पोर्टरफील्ड का जन्म 6 सिंतबर 1984 को आयरलैंड में हुआ था। ये एक आयरिश क्रिकेटर है, जो वर्तमान में टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल प्रारुपों में आयरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान के रुप में टीम को आगे बढ़ाया। उन्होंने ग्लूस्टरशायर और वार्विकशायर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला है।

असगर

एक बाएं हाथ का बल्लेबाज, वह 2006 से आयरलैंड के लिए खेला है और अंडर -13 से ऊपर तक सभी स्तरों पर आयरलैंड की कप्तानी की है। मार्च 2017 में अफ़ग़ानिस्तान T20I श्रृंखला के दौरान, उन्होंने T20I में 1,000 रन पारित किए और ऐसा करने वाले आयरलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए। मई 2018 में, उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच के लिए आयरलैंड के टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था।

असरफ गनी

35 वर्षीय पोर्टरफील्ड की गिनती आयरलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में होती है। पोर्टरफील्ड अपने देश के लिए एक बेहतरीन लीडर भी हैं और उन्होंने लगभग एक दशक तक आयरलैंड टीम की अगुवाई की है। पोर्टरफील्ड ने 2008 से लेकर मार्च 2017 तक आयरलैंड की टी-20 टीम की कप्तानी की थी और बल्ले के साथ भी उन्होंने अपनी टीम को आगे से लीड किया था।पोर्टरफील्ड ने कप्तान के तौर पर 56 मैचों की 54 पारियों में 20.88 की औसत के साथ 1002 रन बनाए हैं जिनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं।

3- केन विलियमसन

केन विलियमसन का जन्म 8 अगस्त 1990 को न्यूजीलैंड में हुआ था। विलियमसम एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेकर हैं जो वर्तमान में न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी हैं। विलियमसन दाएं हाथ के बल्लेबाज और कभी-कभार ऑफ स्पिन की गेंदबाजी का कौशल भी दिखा देते हैं।

खिलाड़ी

उनकी क्रिकेट खेलने की दक्षता देखते हुए, उन्हें इस दुनिया का "इस युग का सबसे पूर्ण बल्लेबाज" कहा जाता है। वह इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भी हैं। विलियमसन न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट में उत्तरी जिलों के लिए खेलते हैं और इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ग्लॉस्टरशायर और यॉर्कशायर दोनों के लिए खेले हैं।

खिलाड़ी

विलियमसन को 2012 में पहली बार टी-20 में न्यूजीलैंड की कप्तानी करने का मौका मिला था, लेकिन रेगुलर कैप्टन बनने के लिए उन्हें 2014 तक इंतजार करना पड़ा था। कप्तान के तौर पर विलियमसन ने 39 मैचों की 39 पारियों में लगभग 31 की औसत के साथ 1,083 रन बनाए हैं। इस दौरान विलियमसन के बल्ले से 7 अर्धशतक भी लगाए थे। उनकी रन बनाने के इसी कौशल को देखकर उन्हें इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

2- एमएस धोनी

झारखंड में जन्मे माही के क्रिकेट के योगदान को शायद ही कभी भुलाया जा सके। उन्होंने क्रिकेट जगत में आयोजित होनी वाली लगभग सभी ट्रॉफियों पर अपना कब्जा जमाया है। उन्होंने बतौर कप्तान के रुप में कई अंतर्राष्ट्रीय पारियों को अपने नाम किया है। जिन्होंने 2007 से 2016 तक और 2008 से टेस्ट क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय राष्ट्रीय टीम की कप्तानी की, इनका यह सफर साल 2014 तक चला।

खिलाड़ी

उनकी कप्तानी में, भारत ने 2007 आईसीसी विश्व टी-20, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती। दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज और विकेट कीपर, धोनी वनडे इंटरनेशनल (ODI) में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं. जिन्होंने 10,000 से अधिक रन बनाए और सीमित ओवरों के प्रारूप में एक प्रभावी "फिनिशर" माना जाता है। उन्हें आधुनिक सीमित ओवरों के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक के रूप में भी माना जाता है।

खिलाड़ी

2007 में भारत को अपनी कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन है। टी-20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी बिना अर्धशतक 1,000 रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। कप्तान के तौर पर धोनी ने भारत के लिए 72 मुकाबले खेले जिनकी 62 पारियों में उन्होंने 1,112 रन बनाए। मजे की बात यह है कि धोनी इन 62 पारियों में से 32 बार नाबाद लौटे और उनका औसत 37 का है.

1- फाफ डू प्लेसी

फाफ डु प्लेसिस का जन्म 13 जुलाई 1984 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। इन्होंने दक्षिण अफ्रिका के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सभी प्रारुपों में कप्तानी की है। दाएं हाथ के मध्य क्रम के बल्लेबाज और लेग स्पिन गेंदबाज है। इसके साथ ही लंकाशायर, चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए मैच खेले हैं।

उन्होंने नवंबर 2012 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया, वह पदार्पण पर टेस्ट शतक बनाने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी बने। डु प्लेसिस को न्यूजीलैंड के खिलाफ निम्नलिखित ट्वेंटी 20 श्रृंखला के लिए बाद में दक्षिण अफ्रीका का टी 20 कप्तान भी नामित किया गया था.

इसके बाद फरवरी 2013 में पूर्णकालिक कप्तान की पुष्टि कर दी गई थी। दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी को 2012 में टी-20 टीम की कमान सौंपी गई थी और अब प्लेसी ने टीम को शानदार तरीके से लीड किया है। प्लेसी ने अब 40 मुकाबलों मेें अफ्रीकी टीम की कप्तानी की है जिसमें उन्हें 24 में जीत और 15 में हार मिली है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है।

खिलाड़ी

प्लेसी कप्तान के तौर पर फिलहाल टी-20 मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 40 मुकाबलों में प्लेसी अब 1273 रन बना चुके हैं जिसमें 7 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है। प्लेसी ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रनों की शानदार पारी खेली थी जो टी-20 इंटरनेशनल में उनका सर्वोच्च स्कोर है, लेकिन फिर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके थे। इसके अलावा प्लेसी ने श्रीलंका के खिलाफ 2013 में 85 रनों की पारी खेली थी जो उनकी दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Tagged:

एमएस धोनी कप्तान केन विलियमसन असगर अफगान