काफी समय से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना होती रही है. कि कौन ज्यादा अच्छा बल्लेबाज है. अभी हाल में ही बाबर आजम ने विराट कोहली को पछाड़कर आईसीसी क्रिकेट (Cricket) वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया. हाल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक भी लगाया था. वनडे रैंकिंग में बाबर आजम के 865 अंक हैं, जबकि विराट कोहली 857 अंकों के साथ दूसरे और हिटमैन रोहित शर्मा 825 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. लेकिन, आज हम बात करेंगे कि आईसीसी रैंकिंग में किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा समय तक राज किया है.
5. ब्रायन लारा (Brian Lara)
वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको बल्लेबाजी करते हुए देखने का सपना सभी का रहा है. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रन बनाए थे. यही नहीं वनडे क्रिकेट (One Day Cricket) में भी 299 मैचों में 10405 रन उनके नाम दर्ज हैं. ब्रायन लारा के समय सचिन तेंदुलकर, सईद अनवर और सनथ जयसूर्या जैसे धाकड़ खिलाड़ी होने के बावजूद लारा ने 9 मार्च 1996 से लेकर 21 जनवरी 1999 तक कुल 1049 दिनों तक नंबर एक की पोजीशन पर काबिज रहे.
4. डीन जोंस (Dean Jones)
दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस (Dean Jones) भी किसी धाकड़ खिलाड़ी से कम नहीं हैं. टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भी उनका काफी शानदार करियर रहा है. डीन जोंस के नाम 164 वनडे मैचों 44.6 की औसत से 6068 रन हैं. 90 के दशक में उनकी ख्याति बहुत ज्यादा थी. यही नहीं वो एकदिवसीय रैंकिंग में पहले नंबर पर भी रह चुके हैं. जोंस 4 जनवरी 1990 से 22 फ़रवरी 1993 तक कुल 1146 दिनों तक पहले स्थान पर रहे थे.
3. विराट कोहली (Virat Kohli)
वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और मैच विनर भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. यह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी चुनौती से डरता नहीं है. उन्हें भारतीय टीम की रन मशीन के नाम से भी जाना जाता है. यही नहीं सिर्फ 254 एकदिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket) में 12169 रन उनके नाम दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 59.07 का है. अपनी दिलकश बल्लेबाजी के दम पर विराट कोहली 22 अक्टूबर 2017 से लेकर 1 अप्रैल 2021 तक कुल 1258 दिनों तक वनडे रैंकिंग में नंबर 1 पर रह चुके हैं.
2. माइकल बेवन (Michael Bevan)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइकल बेवन को पचास ओवर के मैचों में सर्वश्रेष्ठ फिनिशरों में जाना जाता था. माइकल बेवन ने ऑस्ट्रेलिया टीम को नई ऊचाइयां दीं. 90 के दशक के अंत में ऑस्ट्रेलिया टीम की रीढ़ बने रहे बेवन ने 29 जनवरी 1999 से 3 जुलाई 2002 तक कुल 1259 दिनों तक वनडे क्रिकेट में राज किया है. उनके नाम 232 वनडे मैचों में 53.6 की औसत से 6912 रन बनाए हैं. कई बार वो वो अकेले दम पर ऑस्ट्रेलिया टीम को जीत दिला चुके हैं .
1. विवियन रिचर्ड्स (Viviyan Richardson)
क्रिकेट इतिहास में सबसे विध्वंसक खिलाड़ियों में से एक विवियन रिचर्ड्स के नाम सबसे ज्यादा दिन तक वनडे रैंकिंग में शासन करने का रिकॉर्ड है. एकदिवसीय मैचों के साथ ही टेस्ट में भी टीम को काफी सफलता दिलाई है. यही नहीं उस समय उनकी स्ट्राइक रेट भी 90 के ऊपर की थी. अपनी आक्रामक शैली के दम पर विवियन के नाम 187 वनडे मैचों में 6721 रन दर्ज हैं. रिचर्ड्स 8 जनवरी 1984 से लेकर 20 अक्टूबर 1988 तक कुल 1748 दिनों तक पहले स्थान पर बने रहे थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने कभी भी हेलमेट नहीं पहना.