यशस्वी से लेकर ऋषभ तक,,, दिलीप ट्रॉफी के पहले दिन फ्लॉप हुए ये 5 भारतीय सितारे, बढ़ गई सिरदर्दी
By Alsaba Zaya
Published - 05 Sep 2024, 10:32 AM

Table of Contents
दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का आगाज़ 5 सितंबर से हो चुका है. कुल 4 टीमें एक दूसरे से भिड़ रही हैं. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी मैदान पर इंडिया A और इंडिया B आमने सामने हैं. जबकि अनंतपुर के मैदान पर इंडिया C और इंडिया D की टीमें आमने सामने हैं. हालांकि टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 5 भारतीय खिलाड़ी फ्लॉप हो गए. इन खिलाड़ियों से खासा उम्मीदें थी लेकिन इन खिलाड़ियों ने निराश प्रदर्शन किया.
Duleep Trophy 2024: पहले दिन ये दिग्गज फ्लॉप
- दिलीप ट्रॉफी में इंडिया B के लिए खेलते हुए यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत के अलावा सरफराज़ खान ने खासा निराश किया. सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में उतरे जायसवाल का बल्ला खामोश रहा.
- उन्होंने 59 गेंद का सामना करते हुए केवल 30 रन बनाए. वहीं सरफराज़ खान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने भी निराश किया.
- सरफराज़ एल्बीडब्ल्यू होकर आवेश खान का शिकार बने. उन्होंने 35 गेंद में 9 रन बनाए, जबकि पंत बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 10 गेंद में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
इंडिया C के इन खिलाड़ियों ने किया निराश
- वहीं दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में इंडिया C के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और देवदत्त पडिक्कल का भी बल्ला शांत रहा. दोनों खिलाड़ी खासा कमाल नहीं कर सके.
- अय्यर ने 16 गेंद का सामना करते हुए 9 रन बनाए थे, जबकि पडिक्कल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. पडिक्कल ने 4 गेंद में 0 रन बनाए थे. इंडिया C की ओर से सभी मुख्य बल्लेबाज़ों ने निराश किया. टीम 48.3 ओवर में ही 168 रनों पर सिमट गई.
बांग्लादेश के खिलाफ कट सकता है पत्ता
- माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से इन खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है. ये खिलाड़ी आगामी टेस्ट सीरीज़ के सबसे बड़े दावेदार थे.
- लेकिन लगता है अब इन खिलाड़ियों को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 19 सितंबर से खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें: दर-दर की ठोकर खाने के बाद केएल राहुल के चेले को IPL 2025 ऑक्शन में रहना पड़ेगा अनसोल्ड, खरीदार मिलना होगा मुश्किल
Tagged:
team india IPL 2024 duleep trophy 2024