भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर बड़े बड़े छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. जिसे तोड़ पाना किसी बल्लेबाज के लिए सपने से कम नहीं होगा. रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ 2014 में कोलकाता (kolkata) के ईडन गार्डेन्स मैदान पर 264 रनों की विशाल पारी खेली थी. जिसमें इनके बल्ले से 33 चौंके और 9 छक्के देखने को मिले थे.
इस चट्टान से मजबूत रिकॉर्ड को भेद पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. क्रिकेट अनिचिश्ताओं का खेल है. जहां रिकॉर्ड बनते ही टूटने के लिए हैं. क्रिकेट में कुछ भी संभव है.आज हम इस आर्टिकल में पांच ऐसे बल्लेबाजों के बारे में आपको बताएंगे, जो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी में काबिलियत है कि वो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकें. क्योंकि श्रेयस अय्यर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने हैं. उन्होंने अपनी पॉवर हिटिंग से कई बड़े मैच भारत को जिताए हैं. इतना ही नहीं वह लंबी पारी खेलना का दमखम रखते हैं.
श्रेयस अय्यर पिच पर टिककर रन बनाने की ताकत रखते हैं. इस खिलाड़ी के पास डबल शतक बनाने का टेम्परामेंट हैं. जो गलत शॉट का चयन कर अपना विकेट आसानी से नहीं गंवाते. मैदान पर पूरी सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हैं.
श्रेयस अय्यर ने भारतीय की तरफ से अभी तक 26 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 947 रन बनाए. उन्होंने अपने करियर में एक शतक लगाया है. श्रेयस अय्यर वेस्ट स्कोर 103 रन है अगर इन्हें भारत की तरफ से टीम स्थाई जगह मिलती है तो ये रोहित शर्मा (Rohit sharma) के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
डेविड़ वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेविड वॉर्नर में बड़ी पारी खेलनी की क्षमता है. डेविड वॉर्नर का वनडे में अब तक का बेस्ट स्कोर 179 रन है. भले ही उनके नाम एक भी दोहरा शतक ना हो लेकिन डेविड वॉर्नर अपने सर्वश्रेष्ठ दिन पर रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं.
सही मायनों में अगर रिकॉर्ड के पास पहुंच सकता है उस बल्लेबाज का नाम है डेविड वॉर्नर. ये खिलाड़ी पारी को बिल्ड करना बखूबी जानता है. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर तीहरा शतक लगा चुके हैं जो ये दर्शाता है कि उनमें बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है. डेविड वार्नर ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 128 वनडे मैच खेले, इस दौरान वो 18 शतक लगाने में सफल रहे.
जेसन रॉय
जेसन रॉय (Jason Roy) ओपनर बल्लेबाज के तौर खेलते हुए देखा गया है. इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय 100 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं. वनडे क्रिकेट में रॉय की स्ट्राइक रेट 107.15 है. वहीं उनका बेस्ट स्कोर 180 रनों का है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए जेसन ने आक्रामक पारी खेली थी.
उन्होंने 151 गेंदों पर ताबड़तोड़ 180 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के लगाए. जेसन रॉय अपने सर्वश्रेष्ठ दिन पर रोहित शर्मा के 264 रनों के स्कोर को तोड़ सकते हैं. जेसन रॉय ने इंग्लैंड के लिए वनडे में 98 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3658 बना चुके हैं.
बाबर आजम
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तुलना अक्सर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. लेकिन वो अभी रिकॉर्ड्स के मामले में विराट से काफी पीछे हैं. बाबर भी अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने के लिए कोहली को फॉलो करते हैं.
ये खिलाड़ी भी रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ 158 रनों की पारी खेल रखी है. जो उनका अब तक बेस्ट स्कोर है.
बाबर आजम भी बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. बाबर को पिच पर टाइम बिताना पसंद है फिर उसके बाद अपनी पारी को बड़े रनों में तब्दील करते हैं. ऐसा करते हुए अमूमन इन्हें देखा जाता है. इस लिहास से ये रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ने का दमखम रखते हैं.
मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का इन दिनों बल्ला जमकर रन बना रहा है. इस खिलाड़ी ने भारत के टी20 विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की थी. जिसकी वजह से इन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित भी किया था.
इस खिलाड़ी के अंदर बड़ी पारी खेलने की ताकत है. जो विकेट की परिस्थितियों को समझकर खेल को आगे बढ़ाता है. विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जब बैटिंग का मोर्चा संभालते हैं तो मैच के नतीजे को भी निर्धारित कर देते हैं.
मोहम्मद रिजवान 115 रन 126 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए थे. जो इनका बेस्ट स्कोर है. इस खिलाड़ी ने अभी कोई डबल सेंचुरी भले ही नहीं लगाई हो लेकिन बड़ी पारी खेलने का दमखम रखते हैं. ये खिलाड़ी भी रोहित शर्मा के 264 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.