5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2020 से कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय टीम में वापसी

Published - 24 Jul 2020, 06:21 AM

खिलाड़ी

आईसीसी ने कोरोना वायरस के चलते इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप को स्थगित कर दिया है. ऐसे में अब आईपीएल का रास्ता साफ हो गया है. आईपीएल चैयरमैन ब्रजेश पटेल ने भी कंफर्म कर दिया है कि इस साल दुबई में आईपीएल का आयोजन होगा. आपको बता दें कि आईपीएल का 13वां संस्करण 26 सितम्बर से शुरू होगा और यह भी बात सामने आई है कि सभी मुकाबले मैदान में बिना दर्शकों के ही खेले जाएंगे.

आईपीएल की वजह से एक खिलाड़ी अपनी काबिलियत के अनुसार दुनिया भर में नाम भी कमाता है और साथ-साथ शोहरत भी अपने नाम करता है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी आईपीएल जैसी लीगो में अच्छा प्रदर्शन करके अपना मनोबल बढ़ाकर फिर से टीम में जगह बना पाते हैं.

हालांकि, खिलाड़ियों की एक और श्रेणी है, जिनके बारे में हमने अभी तक बात नहीं की है ,वो खिलाड़ी जो कभी अपने राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार खेलते थे लेकिन अब अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस सूची में कई बड़े नाम शामिल हैं जो एक वक्त पर अपनी टीम का अहम हिस्सा हुआ करते थे.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनको अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम में जगह बनानी है तो इस आईपीएल में हर हाल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा-

5. संजू सैमसन

आईपीएल में भारतीय टीम के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के बड़े-बड़े छक्के सभी कोई देख चुके है. हालाँकि संजू इस प्रतिभा को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं उतार पाए हैं. हाल ही में संजू को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच की सीरीज के लिए चुना गया था, जिसमें उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया.

जिसके बाद उनका भविष्य में टीम में चयन मुश्किल माना जा रहा है, लेकिन संजू सैमसन अगर आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें फिरसे टीम में चुना जा सकता है. वहीं संजू के घरेलू प्रदर्शन की बात करें तो विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ उन्होंने नाबाद 211 रनों की पारी खेली थी.

इन्होंने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 89 मैचों में 30.46 की औसत से 2285 रन बनाए हैं. इन्होंने 93 आईपीएल मैच में 2209 रन बनाए हैं. इनके पास आईपीएल के भी काफी अनुभव है. इसी कारण वो आईपीएल में इस साल भी शानदार प्प्रदर्शन कर सकते हैं.

4. खलील अहमद

बात की जाए बाएँ हाथ वाले गेंदबाज़ों की, तो इस समय भारतीय टीम में स्थायी रूप से कोई भी लेफ्ट आर्म पेसर नहीं है. ऐसे में मध्यम गति के युवा गेंदबाज खलील अहमद भारत की इस कमी को पूरा कर सकते हैं. खलील अहमद की सबसे बड़ी खासियत है उनकी रफ्तार और लाइन लेंथ. युवा गेंदबाज खलील अहमद 140 किमी/घंटा की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं.

हालाँकि खलील ने भी संजू सैमसन की तरह अभी तक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा के अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया है. मगर इससे उनकी प्रतिभा को कम नहीं आँका जा सकता है. एक बाएं हाँथ के गेंदबाज के तौर पर खलील पर भारतीय चयनकर्ताओं की पैनी नजर है.

इसी कारण यदि वह आगामी आईपीएल सीजन में लाजवाब प्रदर्शन कर दिग्गज बल्लेबाजों को आउट करते हैं तो वह जल्द ही राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकते हैं. इसी वजह है की खलील हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.

3. सुरेश रैना

आईपीएल में सबसे पहले 5000 रन पूरे करने वाले सुरेश रैना एक वक्त पर भारतीय टीम के मध्यक्रम का एक प्रमुख हिस्सा थे. दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इन पर काफी भरोसा भी जताया था. इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2018 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद, सुरेश रैना पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

रैना टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अभी भी शानदार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रैना ने अभी तक भारत के लिए 78 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.2 की औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से 1605 रन बनाए हैं.

इसी कारण इस 33 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए फिर से वापसी करना मुश्किल नहीं है. वह अगर भारतीय टीम में चयन के लिए चयनकर्ताओं की नजर में आना चाहते हैं तो उन्हें आईपीएल के इस सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा.

2. रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

एक समय पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एमएस धोनी के सबसे बड़े हथियार के रूप में गेंदबाजी टीम का हिस्सा होने वाले अश्विन पिछले काफी समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे हैं. दरअसल विश्व क्रिकेट में कलाई के स्पिनरों का महत्व बढ़ते देख अश्विन के लिए टीम में जगह बनाना मुश्किल हो गया.

इसका परिणाम कुछ दिनों में सबके सामने तब आ गया जब कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे स्पिनरों ने उनकी जगह ले ली. अश्विन आखिरी बार भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों की क्रिकेट में जुलाई 2017 में खेलते हुए नजर आये थे. इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने अश्विन अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचना चाहेंगे.

1. दिनेश कार्तिक

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अकेले दमपर निदहास कप का फाइनल जिताने वाले दिनेश कार्तिक विश्वकप 2019 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं. सभी जानते हैं कि वर्ल्ड कप 2019 में लचर प्रदर्शन के कारण उन्हें वनडे टीम से बाहर किया गया था, लेकिन टी20 टीम से बाहर दिनेश कार्तिक का बाहर होना डीके के फैन्स को पच नहीं रहा है.

उनके फैन्स को लगता है कि कार्तिक अब भी भारतीय टीम के लिए टी20 क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. कार्तिक ने अपने 15 साल के करियर में 26 टेस्ट, 94 वनडे इंटरनेशनल और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वो समय समय पर टीम में वापसी करते रहे हैं.

कार्तिक का टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. तीनों फॉर्मैट में उनका बेस्ट औसत टी20 में है, जिसमें उन्होंने 33.25 की औसत और 143.52 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इसी कारण इस 34 वर्षीय खिलाड़ी के क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए फिर से वापसी करना मुश्किल नहीं है.