दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, नंबर-1 पर है चौंकाने वाला नाम

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आग उगलता है इन 5 भारतीय खिलाड़ियों का बल्ला, नंबर-1 पर है चौंकाने वाला नाम

IND vs SA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सीरीज में जीत के साथ भारतीय टीम अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 28 सितम्बर से होगा. इस सीरीज में तीन मैच खेले जाएंगे. मेहमान टीम इस सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दूसरी ओर तेम्बा बवुमा दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तानी करेंगे. अफ्रीकी  टीम (IND vs SA) के खिलाफ़ कई मौकों पर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो आज हम टी20 सीरीज से पहले बात करेंगे 5 ऐसे मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दक्षिण (IND vs SA) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाये है.

5. ईशान किशन - 206 रन

Ishan Kishan

इस लिस्ट में नंबर पांच पर भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) अपनी जगह बनाते है. जून 2022 में खेली गयी टी20 सीरीज में ईशान ने शानदार बल्लेबाजी की थी. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ पहले ही मैच उन्होंने 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके अलावा पांच मैचों में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है. ईशान ने पांच मैचों में 41.20 के औसत से 206 रन बनाये है जिसमें 21 चौके और 11 छक्के भी शामिल है. इस दौरान उन्होंने 150.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे.

4. शिखर धवन - 233 रन

Shikhar Dhawan Complete 6500 run in ODI

लिस्ट में चौथे नंबर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन का नाम आता है जिन्होंने 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ 233 रन बनाए है. टी20 टीम से बाहर चल रहे शिखर धवन ने 7 मैचों की 7 पारियों में 33.28 की औसत से 233 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.21 का रहा है. उनके नाम एक अर्धशतक भी दर्ज है. उनका साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ अधिकतम स्कोर 72 रन का है जो उनके बल्ले से साल 2018 में निकले थे.

3. विराट कोहली - 254 रन

publive-image

दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम नंबर तीन पर आता है. कोहली आगामी टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का हिस्सा है. कोहली के नाम 10 मैचों की 9 पारियो में 36.28 की औसत से 254 रन दर्ज है. कोहली ने 2 अर्धशतक भी  लगाये है. जिसमें उनका हाई स्कोर 72* रन नाबाद है जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड 2014 के दौरान खेली थी. कोहली ने प्रोटियाज़ के खिलाफ 17 चौके और 9 छक्के भी लगाये है.

2. सुरेश रैना - 339 रन

publive-image

सुरेश रैना (Suresh Raina) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनाते है. मौजूदा समय में क्रिकेट से संन्यास ले चुके रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मैचों में 339 रन बनाये है. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 33.90 के औसत से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 12 मैचों में 339 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 148 से भी ज्यादा था. साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ वो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाडी थे.

1. रोहित शर्मा - 362 रन

IND vs SA

मौजूदा समय में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ है. रोहित शर्मा ने 13 मैचों में 32.90 की औसत से 362 रन बनाये है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 से ज्यादा का रहा है. रोहित साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1 शतक और 2 अर्द्धशतक भी लगा चुके है. साल 2015 में उन्होंने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए 66 गेंदों में 106 रन की पारी खेली थी. रोहित प्रोतियाज़ के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी है.

Virat Kohli Rohit Sharma ISHAN KISHAN IND VS SA