2019 में हुए क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शानदार खेल हुआ था। जिसमें इंग्लैंड टीम ने जीत दर्ज की थी। उस मैच के बाद सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों पर अलग तरह से काम करना शुरू कर दिया। वैसे तो एक बल्लेबाज (Batsman) के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन फिर भी हर टीम में कुछ बल्लेबाज ऐसे जरूर होते हैं जो हमेशा रन बनाते रहते हैं।
सभी टीमों ने विश्वकप के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, क्योंकि पिछला साल तो कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से ख़राब हो गया। लेकिन, फिर भी कुछ Batsman ने अपनी छाप छोड़ी है। आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों की बात करेंगे, जिन्होंने एकदिवसीय क्रकेट में 2019 विश्व कप के बाद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
इन पांच Batsman ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
5. आरोन फिंच (Aaron Finch)
ऑस्ट्रेलिया टीम के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच वर्तमान में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा पेश कर रहे हैं। 34 वर्षीय फिंच बेहतरीन क्रिकेटर हैं जो गेंद को सीधे सीमारेखा के पार भेजने की कला जानते हैं। वो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे छोर से उन्हें साथ मिल रहा है या नहीं।
2019 विश्वकप के बाद से इस Batsman ने 13 पारियों में 673 रन बनाए हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दाएं हाथ का बल्लेबाज पांचवें नंबर पर है। उनके बल्ले से लगातार बड़ी पारियां निकली हैं। बेहतरीन स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाला यह बल्लेबाज टी20 विश्वकप में टीम के लिए बहुत ही अहम साबित होगा।
4. पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling)
आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग एक बेहतरीन और विस्फोटक Batsman हैं। यह ऐसा बल्लेबाज है जो अपने बल्ले के दम पर विपक्षियों से मैच छीन लेते हैं। 2008 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इस खिलाड़ी के पास अभी भी बहुत सा क्रिकेट बचा हुआ है। अभी वो सिर्फ 30 वर्ष के ही हैं।
2019 के क्रिकेट विश्वकप के बाद से स्टर्लिंग ने 14 पारियों में 785 रन बनाए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में वो चौथे स्थान पर हैं। अपनी लय में होने पर यह बल्लेबाज बड़े से बड़ा स्कोर बना सकता है। आपको बता दें कि स्टर्लिंग ने अभी तक कुल 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
3. केएल राहुल (KL Rahul)
भारतीय टीम के मध्यक्रम के Batsman और कभी-कभी सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने मैच दर मैच खुद को बेहतर से बेहतरीन बनाया है। कई मौकों पर टीम के खेवनहार बनने वाले केएल राहुल ने अभी तक कुल 5 शतक व 9 अर्धशतक लगाए हैं।
2019 विश्वकप के बाद से इस बल्लेबाज ने खुद को और ज्यादा निखारा है। यह खिलाड़ी विश्वकप के बाद से 15 पारियों में 805 रन बना चुका है। इस रन के साथ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। वर्तमान समय में वो टीम के सबसे जरुरतमंद खिलाड़ियों में से हैं।
2. विराट कोहली (Virat Kohli)
मौजूदा समय में भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सबसे अच्छा Batsman माना जाता है। जिन्होंने बल्लेबाजी के सभी रिकॉर्ड तोड़े हैं। 2019 विश्वकप के बाद से कोहली ने 17 पारियों में 883 रन बनाए हैं। जिसके साथ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
कोहली दुनिया के गिने चुने बल्लेबाजों में से हैं जो 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि पिछले दो सालों से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। बावजूद इसके उनके बल्ले ने लगातार रन उगले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में 59.1 का बल्लेबाजी औसत बताता है कि वो बेहतरीन मैच विजेता खिलाड़ी हैं।
1. साई होप (Shai Hope)
कुल 81 मैचों का अनुभव रखने वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर Batsman साई होप ने अपने बल्ले से सभी को चौंकाया है। 27 वर्षीय इस बल्लेबाज ने 2019 विश्वकप के बाद से सबसे ज्यादा बनाए हैं। उनके बल्ले से 18 पारियों में 1062 रन निकले हैं। वर्तमान समय में वो वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी क्रम का महत्वपूर्ण अंग हैं।
साई होप का आक्रामक अंदाज हमेशा से ही सभी के आकर्षण का केंद्र रहा है। उनकी पारियों के दम पर कई बार टीम ने जीत दर्ज की है। एकदिवसीय क्रिकेट में 29 बार 50 का आंकड़ा पार कर चुके होप आने वाले समय में वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए सबसे जरूरी खिलाड़ियों में से बन जाएंगे।