5 ऐसे बल्लेबाज जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगाए हैं दो से ज्यादा शतक

author-image
पाकस
New Update
indian cricketrs RR

Cricket एक ऐसा खेल है जिसमें बल्लेबाज और टीमों, दोनों को ही अपने बेहतर स्थिति में पहुंचने की उम्मीद अंतिम गेंद तक टिकी रहती है। कोई भी हार मानने के लिए तैयार नहीं होता है। वैसे तो सभी बल्लेबाज अपनी तरफ से बेहतरीन ही प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं। लेकिन, कभी-कभी कुछ बल्लेबाज इसमें कामयाब नहीं हो पाते।

यही नहीं कभी-कभी कुछ को तो मौके ही नहीं दिए जाते। अब रोहित शर्मा को ही ले लीजिए, जिसने खुद को हर बार साबित किया। बावजूद इसके उन्हें टेस्ट मैचों में बहुत देर से मौका दिया गया। आज हम ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कम से कम दो शतक लगाकर खुद को साबित किया है।

इन खिलाड़ियों ने Cricket के तीनों प्रारूपों में जड़े हैं दो शतक

5. केएल राहुल (KL Rahul)

TEAM INDIA

Indian Cricket Team के लिए सलामी और मध्यक्रम के बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएल राहुल ने 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर की थी। तब से लेकर अब तक यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन ही कर रहा है। यही नहीं अपने पहले ही एकदिवसीय मैच में राहुल ने जिम्बाम्बे के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक लगाया था।

आपको बता दें कि केएल राहुल ने कुल 143 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिनमें उनके बल्ले से कुल 12 शतक निकले हैं। यही नहीं केएल राहुल उन बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में कम से कम दो शतक लगाने का कारनामा किया है। राहुल ने टेस्ट मैचों में 5, वनडे में 5 और टी20 क्रिकेट में 2 शतक लगाए हैं।

4. मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill)

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने लगातार Cricket के तीनों प्रारूपों में खुद को बेहतर बल्लेबाज साबित किया है। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर विराजमान मार्टिन ने कीवी टीम के लिए 47 टेस्ट, 186 वनडे और 102 टी20 मैच खेले हैं।

हाल में ही टी20 क्रिकेट में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छक्कों के मामले में पीछे छोड़ने वाले गुप्टिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कम से कम दो शतक जड़े हैं। आपको बता दें कि यह बल्लेबाज अभी तक बल्ले से 3 टेस्ट, 16 एकदिवसीय और 2 टी20 शतक लगा चुका है।

3. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum)

Brendon_McCullum_

इस लिस्ट में एक और कीवी बल्लेबाज का नाम शुमार है, जिनका नाम है ब्रेंडन मैकुलम। आपको बता दें कि यह वही खिलाड़ी है जिसने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा (107) छक्के जड़े हैं। मैकुलम ने कीवी टीम की अगुआई भी की है। उनकी कप्तानी में टीम ने जिस तरह से तीनों प्रारूपों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ठीक उसी तरह से इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा भी बिखेरा है।

Cricket के मैदान पर गेंद को सीमारेखा के पार भेजने की कला की वजह से ही यह खिलाड़ी हमेशा सभी के सर आंखों पर रहता था। आईपीएल इतिहास के पहले मैच में ही उनकी 158 रन की पारी को कौन भूल सकता है। आपको बताना चाहेंगे कि इन खिलाड़ी के बल्ले से टेस्ट में 12, वनडे में 5 और टी20 मैचों में 2 शतक लगाये थे।

2. क्रिस गेल (Chris Gayle)

Chris Gayle

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडियन बल्लेबाज क्रिस गेल की बल्लेबाजी का कोई मुकाबला नहीं है। जब भी वो मैदान पर आते हैं गेंद केवल सीमारेखा के पार ही दिखती है। टी20 इतिहास में एक हजार से ज्यादा छक्के लगाने वाले इस विध्वंसक खिलाड़ी ने Cricket के सबसे छोटे प्रारूप को सबसे ज्यादा खेला है। जिनमें उनके नाम 22 शतक दर्ज हैं।

भले ही क्रिकेट में उनसे विध्वंसक बल्लेबाज और कोई ना हो, लेकिन जब बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आती है तो यह बल्लेबाज थोड़ा कमजोर पड़ जाता है। इसीलिए तो अंतरराष्ट्रीय टी20 में इन्होने सिर्फ 2 ही शतक लगाए हैं। यही नहीं टेस्ट मैचों में गेल ने 15 और वनडे में 25 शतक जड़े हैं।

1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Rohit Sharma)

इस लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर मौजूद हैं हिटमैन के नाम से मशहूर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा। जिनके छक्के लगाने के अंदाज के दीवाने पूरी दुनिया में भरे पड़े हैं। करियर की शुरुआत 2007 में करने वाले शर्मा जी ने पहले टी20 विश्व कप में ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक जड़ दिया था। उस पचासे के बाद से इस दिग्गज खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

पहले वनडे फिर टी20 और अब टेस्ट मैचों में भी एक सलामी बल्लेबाज के रूप में तहलका मचाने वाले रोहित शर्मा को हमने पहले पायदान पर सिर्फ इसलिए रखा है। क्योंकि ये इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने Cricket के तीनों प्रारूपों में एक नहीं, दो नहीं, चार-चार शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से टेस्ट मैचों में 7, वनडे मैचों में 29 और टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4 शतक जड़े हैं।

रोहित शर्मा क्रिस गेल ब्रेंडन मैकुलम केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्टिन गुप्टिल