5 विदेशी बल्लेबाज जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में लगाये हैं सबसे ज्यादा शतक

author-image
पाकस
New Update
indian tean ke khilaf

2003 का क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मैच याद है आपको, जिसमें रिकी पोंटिंग के शानदार शतक से ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम (Indian Team) को मात दी थी। कंगारू बल्लेबाजों ने उस दिन भारतीय गेंदबाजों की जम कर धुनाई की थी। वैसे सिर्फ रिकी पोंटिंग ही नहीं बल्कि कई और खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों की गेंदों पर खूब ज्यादा रन बनाए हैं।

जिनके कारण भारतीय प्रशंसकों को कई बार काफी दर्द हुआ है। सनथ जयसूर्या से लेकर रिकी पोंटिंग तक और अब स्टीव स्मिथ तक कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय आक्रमण को बहुत ज्यादा पसंद किया है। आज हम ऐसे ही बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

इन पांच बल्लेबाजों ने India के खिलाफ बनाए हैं सबसे ज्यादा शतक

5. स्टीव स्मिथ (Steve Smith, 5 शतक)

steve smith india

क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को भारतीय टीम के खिलाफ प्रदर्शन करना बहुत भाता है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि उनका भारतीय गेंदबाजों पर कितना दबदबा है, क्योंकि उनके 11 एकदिवसीय शतकों में से पांच तो भारत के खिलाफ ही बने हैं।

स्मिथ ने India के खिलाफ 21 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 62.39 की औसत और 105.05 की स्ट्राइक रेट के साथ 1123 रन दर्ज हैं। भारत के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में एससीजी में उन्होंने 61 गेंदों में 100 रन बनाए थे।

4. एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers, 6 शतक)

abd

वर्तमान समय में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स भी उन बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस बल्लेबाज ने भारतीय गेंदबाजों की जम कर धुनाई की है, बावजूद इसके भारतीय प्रशंसकों ने उन्हें बहुत ही सराहा है। वो इंडियन फैंस के पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं।

एबी डिविलियर्स ने India के खिलाफ कुल 32 एकदिवसीय मैचों में बल्लेबाजी की है। जिसमें उन्होंने 48.46 की औसत के साथ और 111.13 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 1357 रन बनाए हैं। इन मैचों में 5 अर्धशतक और कुल 6 शतक लगाए हैं। भारत के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर 61 गेंदों में 119 रन है, जो उन्होंने मुंबई में 2015 में बनाया था।

3. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting, 6 शतक)

RP

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटरों और कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में भले ही संघर्ष किया हो, लेकिन उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में उन्होंने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंटर नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के गेंदबाजों के खिलाफ 59 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

इन मैचों में उनके नाम 40.07 की औसत के साथ और 81.41 की स्ट्राइक रेट के साथ 2164 रन बनाए हैं। जिनमें उनके नाम 9 पचासे और 6 शतक शामिल हैं। India के खिलाफ उनकी सबसे उम्दा पारी 2003 के विश्व कप फाइनल में 121 गेंदों में 140 रन की नाबाद पारी रही।

2. कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara, 6 शतक)

kumar sangkara

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा, टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करना खूब पसंद करते थे। श्रीलंकन टीम के सदस्य इस बल्लेबाज ने में इन ब्लू के खिलाफ बहुत से रन बनाए हैं। कुमार संगकारा के नाम Indian Team के खिलाफ 76 मैचों में 39.70 की औसत के साथ 2700 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 81.62 का रहा। इस बल्लेबाज ने कुल 18 पचासे और 6 शतक लगाए हैं। इस दौरान संगा का उच्चतम स्कोर नाबाद 138 रन है।

1. सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya, 7 शतक)

jayasuriya

श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने बल्लेबाजी के नए आयाम ही गढ़ दिए थे। जिस दौर में लोग टेस्ट मैच वाली बल्लेबाजी वनडे में करते थे। उस समय इस बल्लेबाज ने टी20 वाली बल्लेबाजी का मुजायरा प्रदर्शित किया था। जयसूर्या को खासकर भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करना बहुत भाता था।

इस आतिशी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 89 एकदिवसीय मैचों में 36.23 की औसत से बल्लेबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 96.98 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 2899 रन बनाए हैं। सनथ के नाम India के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। इन्होने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ कुल 7 शतक लगाए थे। सन 2000 में शारजाह में त्रिकोणीय श्रृंखला में बनाए गए 189 रन उनका भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।

स्टीव स्मिथ रिकी पोंटिग एबी डिविलियर्स सनथ जयसूर्या कुमार संगकारा