WTC फाइनल में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना

author-image
Alsaba Zaya
New Update
WTC Final में टीम इंडिया की नाक में दम करेंगे यह 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, तोड़ देंगे ICC ट्रॉफी जीतने का सपना

WTC Final: आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगी मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. गौरतलब है कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए फाइनल काफी अहम होने वाला है. दोनों टीमें चैंपियनशिप को अपने नाम करने के लिए जान की बाजी लगाते हुए नजर आएंगी. आज के लेख में हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बन सकते हैं. यह पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेहतरीन भूमिका निभाएंगे और टीम इंडिया की कमर तोड़ सकते हैं लिस्ट में कुल 5 दिग्गज क्रिकेटर का नाम शामिल है.

स्टीव स्मिथ (steven Smith)

publive-imageऑस्ट्रेलिया टीम के रेड बॉल स्पेशलिस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इन दिनों इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं स्मिथ WTC फाइनल के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और जमकर रन बना रहे हैं. पिछले कुछ सालों में स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं. ऐसे में स्मिथ WTC फाइनल में टीम इंडिया के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है. उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट मैच खेले हैं इस दौरान उन्होंने 59.81 की औसत के साथ 8792 रन बनाए हैं इसके अलावा स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में 4 दोहरा शतक, 3 शतक और 37 अर्धशतक को अपने नाम कर चुके हैं.

मार्नस लाबूशेन (Marnus Labuschagne)

publive-imageलिस्ट में दूसरा नाम मार्नस लाबूशेन का आता है. मार्नस लाबूशेन ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं खासकर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई बेहतरीन रिकॉर्ड को भी अपने नाम किया है. हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मार्नस लाबूशेन ने अपनी पारी से काफी प्रभावित किया था टेस्ट में उनके नाम बेहतरीन रिकॉर्ड दर्ज है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 37 मुकाबले खेलते हुए 57.33 की औसत के साथ 3394 रन बनाए हैं. इसके अलावा मार्नस लाबूशेन के नाम 2 दोहरा शतक 10 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 215 रन है. उनके शानदार आंकड़े को देखते हुए वह टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकते हैं.

जोश हेजलवुड ( Josh Hazlewood)

publive-image32 वर्षीय घातक गेंदबाज जोश हेजलवुड भी टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी से कम नहीं है. जोश हेजलवुड ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के घुटने टेकवाएं हैं. ऐसे में जोश हेजलवुड डब्लूटीसी फाइनल में कहर बरपा करते हुए नजर आएंगे उनके करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 59 टेस्ट मैच खेले हैं.

इस दौरान हेजलवुड ने 222 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 25.8 दिन का है जबकि उन्होंने 2.72 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. जोश हेजलवुड भी अपना दमखम दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर चुके हैं.

नेथन लायन (Nathan Layon)

publive-imageऑस्ट्रेलिया की मौजूदा क्रिकेट टीम में सबसे सफल फिरकी गेंदबाज में शुमार नाथन लायन का भी लिस्ट में नाम आता है. दाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी का जादू केवल भारत के खिलाफ ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया के बल्लेबाजों के सामने अपना जलवा दिखा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन किसी ट्रंपकार्ड से कम नहीं है.

बात अगर उनके करियर की करें तो उन्होंने 119 टेस्ट मैच में 482 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान नाथन का औसत 31.23 का रहा है जबकि उन्होंने 2.92 के इकॉनमी रेट के साथ रन खर्च किए हैं. लायन की फिरकी गेंदबाजी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाजों ने घुटने टेके हैं ऐसे में वह टीम इंडिया के लिए आग उगलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

कैमरून ग्रीन (Cameron Green)

publive-imageआईपीएल 2023 में कई धमाकेदार पारी खेलने वाले कैमरून ग्रीन भी ऑस्ट्रेलिया की ओर से डब्लूटीसी फाइनल में खेलते हुए दिखाई देंगे. आईपीएल 2023 में कैमरन ग्रीन ने एक ताबड़तोड़ शतक को भी अपने नाम किया है. 23 साल के इस युवा खिलाड़ी के पास काफी प्रतिभा है जो वह भारत के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए नजर आएंगे. हालांकि कैमरून ग्रीन ने केवल 20 टेस्ट मैच खेले हैं.

लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन ने 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 941 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक भी जड़ा है. खास बात यह है कि ग्रीन अपनी तूफानी बल्लेबाजी का भी प्रयोग कर सकते हैं इसके अलावा वह गेंद से भी कोहराम बरपा कर सकते हैं उन्होंने 20 टेस्ट मैच में कुल 23 विकेट अपने नाम किया है

यह भी पढ़ें: गिल ने मुंबई को दिलाया प्लेऑफ का टिकट, तो युवराज सिंह ने शुभमन गिल के लिए नीता अंबानी से ये खास गिफ्ट देने उठाई मांग

steven smith Josh Hazlewood WTC Marnus Labuschagne Cameron Green WTC 2023