IPL: आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले 5 ऑलराउंडर खिलाड़ी, लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल

Published - 21 Mar 2025, 10:02 AM

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (6)

आईपीएल (IPL) के लिए सभी फ्रैंचाइजियों ने धाकड़ टीम तैयार की है। इस बार फ्रैंचाइजियों ने ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर खास फोकस किया है। हर टीम के पास शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जोकि बल्ले के साथ अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग में हैट्रिक लेने वाले 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। खास बात ये है कि इन खिलाड़ियों में से आपको इस सीजन सिर्फ 3 प्लेयर्स ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

शेन वॉटसन

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (7)

ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटशन ने आईपीएल (IPL) में बल्ले के साथ ही गेंद से भी कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने 4 शतक लगाए हैं, तो एक हैट्रिक भी अपने नाम कर ली है। 2014 में वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स की ओर से हैट्रिक भी ली थी। शेन वॉटसन ने सबसे पहले पारी के चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शिखर धवन को आउट किया। फिर उन्हें 17वें ओवर में गेंदबाजी का मौका मिला था। जहां पर खिलाड़ी ने पहली गेंद पर मोइसेस हेनरिक्स और और दूसरी गेंद पर कर्ण शर्मा को आउट किया। जिसके साथ ही उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की।

राशिद खान

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (8)

अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) आईपीएल 2025 (IPL) में गुजरात के लिए ही खेलते दिखाई देंगे। खिलाड़ी ने साल 2023 में हैट्रिक अपने नाम की है। राशिद खान से साल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कप्तानी की थी। इस मैच में ही राशिद खान ने हैट्रिक भी ली थी। पारी के 19वें ओवर में राशिद खान ने सबसे पहले आंद्रे रसेल को एक रन पर आउट किया। फिर ऑलराउंडर ने सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को जीरो पर आउट किया था।

युवराज सिंह

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (2)

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह ने आईपीएल (IPL) में बल्लेबाजी के साथ ही हैट्रिक अपने नाम की है। युवराज ने साल 2009 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए एक नहीं बल्कि दो हैट्रिक ली थीं। युवराज ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ और फिर इसी सीजन में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। जिसके बाद युवराज इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास के ऐसे पहले खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने एक ही सीजन में 2 हैट्रिक ली है।

रोहित शर्मा

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (3)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल (IPL) में साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। रोहित ने ऑफ-स्पिन गेंदबाजी करते हुए पहले 15वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट किया था। फिर 17वें ओवर की पहली गेंद पर खिलाड़ी ने अपनी हैट्रिक पूरी की। रोहित अभिषेक नायर, हरभजन सिंह और जीन-पॉल ड्यूमिनी को आउट करके ये कीर्तिमान अपने नाम किया था।

अक्षर पटेल

Top 5 bowlers who took hat-trick in IPL (9)

आईपीएल 2025 (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) ने भी हैट्रिक अपने नाम की है। अक्षर ने साल 2016 में पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए गुजरात लांयस के खिलाफ हैट्रिक ली थी। खास बात ये है कि खिलाड़ी ने इसी सीजन गेंदबाजी को लेकर खूब आलोचना झेली थी। लेकिन फिर उन्हें गुजरात के खिलाफ हैट्रिक ली। अक्षर ने दिनेश कार्तिक, ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा को अपना शिकार बनाया था।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 का टाइटल किस फ्रेंचाइजी के होने वाला है नाम, इन 10 दिग्गजों ने की भविष्यवाणी, इस टीम को मिले सबसे ज्यादा वोट

Tagged:

rashid khan Rohit Sharma आईपीएल axar patel ipl
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.