मौजूदा समय के 5 क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के

Table of Contents
एक बल्लेबाज के तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में से टेस्ट क्रिकेट में टिक पाना सबसे ज्यादा मुश्किल माना जाता है. इस खेल के सबसे लंबे फार्मेट में लाल बॉल से खेल पाना आसान बात नहीं होती. शायद इसी वजह से टेस्ट मैच में क्रिकेटर्स के प्रदर्शन को ही उनकी असली परिक्षा कहा जाता है. जो क्रिकेट के इस फ़ॉर्मेट में लम्बे समय तक टिक गया समझो उसका भविष्य भी क्रिकेट में जम गया.
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज समय लेकर खेलते हैं. उन्हें रन रेट या फिर तेजी से रन बनाने की चिंता नहीं होती है और इसीलिए टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट कहा जाता है, क्योंकि इसमें बल्लेबाजों की असली परीक्षा होती है. बल्लेबाजों को इसमें काफी धैर्यपूर्वक खेलने की जरुरत होती है और वे काफी कम जोखिम भरे शॉट खेलते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में टिक पाना जितना मुश्किल है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है इस फार्मेट में छक्के लगाना. इसी वजह से आज की इस खास स्टोरी में हम आपको मौजूदा समय के ऐसे 5 बल्लेबाजों के नाम बताने वाले हैं जिन्होंने टेस्ट मुकाबलों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. तो आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले मौजूदा समय के टॉप 5 बल्लेबाज कौन से हैं.
5. रोहित शर्मा ( 52 )
रोहित ने पिछले 5 वर्षों में भारत के लिए नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन वह फिर भी इस समय सबसे अधिक छक्के लगाने वालों में शीर्ष 5 में शामिल हैं. भारतीय टीम के मौजूदा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अब तक सिर्फ 32 टेस्ट मैच खेले हैं. जोकि इस सूची में शमिल अन्य सभी खिलाड़ियों के करीबन आधे हैं. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट में अब 52 छक्के लगा चुके हैं.
आपको बता दें की रोहित पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 50 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं. उन्होंने ये उपलब्धि अपने टेस्ट करियर की 51वीं पारी में हासिल कर ली.
रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 32 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 46.54 के औसत से 2141 रन बनाये हैं. इस बीच रोहित ने 6 शतक और 10 अर्द्धशतक भी लगाये हैं. उसके अलावा एक दोहरा शतक भी इस लिस्ट में शामिल है. रोहित ने अब तक 216 चौके लगाये हैं. रोहित ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 52 छक्के लगाये हैं इसलिए वो हमारी इस लिस्ट में पांचवें नंबर के बल्लेबाज हैं.
4. डेविड वार्नर ( 56 )
डेविड वार्नर इस समय टेस्ट मैच क्रिकेट में सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और वह स्पिनरों के खिलाफ क्रॉस बल्लेबाजी के शॉट्स खेलने से भी गुरेज नहीं करते हैं. स्पिन के खिलाफ वार्नर ज्यादातर मिड विकेट के माध्यम से स्लॉग-स्वीप में खेलना पसंद करते हैं. वार्नर इसी शॉट से खूब छक्के बटोरते हैं. डेविड ने टेस्ट में अब तक 56 छक्के लगायें हैं.
बाएं हाथ किए इस धाकड़ बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 84 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 48.95 के औसत से 7244 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 30 अर्द्धशतक भी निकले है.
इसके साथ ही उन्होंने 2 दोहरा शतक और एक तिहरा शतक भी लगाया है. डेविड वार्नर ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में 852 चौके भी जड़े हैं. डेविड वार्नर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 56 छक्के लगाये हैं इसलिए वो हमारी इस लिस्ट में चौथे नंबर के बल्लेबाज हैं
3. एंजलो मैथ्यूज ( 61 )
एंजेलो मैथ्यूज आमतौर पर एक बहुत ही सुलझे हुए बल्लेबाज हैं, लेकिन वह अक्सर स्पिनरों के खिलाफ बड़े शॉट खेलना पसंद करते हैं. मैथ्यूज को कई बार टेस्ट मैचों में शुरुआत से स्पिनरों के विरुद्ध छक्के लगाते हुए देखा गया हैं. मैथ्यूज इस सूची में 86 टेस्ट मैचों में 61 छक्कों की मदद तीसरे स्थान पर हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 5981 रन भी बनाये हैं.
दायें हाथ किए इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 86 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 45.03 के औसत से 5981 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 35 अर्द्धशतक भी निकले है.
इसके साथ ही उन्होंने 1 दोहरा शतक भी लगाया है. मैथ्यूज ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में 633 चौके भी जड़े हैं. एंजलो मैथ्यूज ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 61 छक्के लगाये हैं इसलिए वो हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं
2. टीम साउदी (72 )
टिम साउदी एक विशेषज्ञ बल्लेबाज नहीं बल्कि टेल-एंडर हैं लेकिन उनके पास गेंद को मैदान से बाहर मारने की क्षमता है. साउदी आमतौर पर नंबर 8 और 9 पर खेलते हैं और बड़े शॉट खेलना पसंद करते हैं. कीवी टीम के इस तेज गेंदबाज ने 73 टेस्ट मैचों की 105 पारियों में 72 गगनचुंबी छक्के लगायें हैं.
दायें हाथ किए इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 73 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 17.38 के औसत से 1668 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्द्धशतक भी निकले है.
टिम साउदी इस लिस्ट में एकलौते गेंदबाज हैं. सऊदी ने टेस्ट फ़ॉर्मेट में 164 चौके भी जड़े हैं. टिम साउदी ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 72 छक्के लगाये हैं इसलिए वो हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं.
1. बेन स्टोक्स ( 74 )
वर्तमान के सबसे शानदार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस सूची में टॉप पर हैं. क्रिकेट का फॉर्मेट कोई भी हो स्टोक्स का शानदार ऑलराउंडर हमेशा अंग्रेज टीम के काम आता हैं. स्टोक्स ने अब तक खेले 65 टेस्ट मैचों की 119 पारियों में 10 शतकों की मदद 4399 रन बनायें हैं इस दौरान उन्होंने सबसे अधिक 74 छक्के लगायें हैं.
बाएं हाथ किए इस प्रतिभाशाली ऑलराउंडर खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट में 65 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 38.59 के औसत से 4399 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक तथा 22 अर्द्धशतक भी निकले है. यही नहीं स्टोक्स अपने टेस्ट करियर में अभी तक 1 दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
स्टोक्स इस समय शनदार फॉर्म में भी हैं. बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 74 छक्के लगाये हैं इसलिए वो हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर के बल्लेबाज हैं.