IND vs PAK मैच से 48 घंटे पहले पाकिस्तान फैंस को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी ने लिया संन्यास
Published - 11 Sep 2025, 11:32 PM | Updated - 11 Sep 2025, 11:48 PM

Table of Contents
IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 14 सितंबर को एशिया कप में मैच खेलना है। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच यूएई के साथ में खेल चुका है। जहां पर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच आगामी मैच से पहले ही पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार प्लेयर ने रिटायरमेंट ले ली है। मैच से सिर्फ 48 घंटे से पहले ही पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी द्वारा रिटायरमेंट का ऐलान करने से फैंस काफी इमोशनल हैं।
IND vs PAK से पहले पाक खिलाड़ी ने लिया रिटायरमेंट
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK) में 14 सितंबर को मैच खेला जाना है। लेकिन इस मैच से महज दो दिन पहले ही तेज गेंदबाज वकास मकसूद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 37 साल की उम्र में खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वकास मकसूद से सिर्फ दो दिन पहले ही तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, तो अब वकास मकसूद ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था डेब्यू
भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला (IND vs PAK) दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। पाक गेंदबाज वकास मकसूद ने पाकिस्तान के लिए सिर्फ एक टी20 मैच में ही भाग लिया है। उन्होंने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था, जहां पर गेंदबाज ने सिर्फ 1.5 ओवर गेंदबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। वकास मकसूद पाकिस्तान टीम की ओर से टी-20 फॉर्मेंट में डेब्यू करने वाले 80वें खिलाड़ी थे।
कैसा रहा है वकास मकसूद का घरेलू करियर
पाकिस्तान खिलाड़ी वकास मकसूद का जन्म फैसलाबाद में हुआ था। उनका घरेलू क्रिकेट में काफी दबदबा रहा है। खिलाड़ी ने करीब एक दशक तक घेरलू क्रिकेट में भाग लिया है। वो 81 फर्स्ट-क्लास मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 294 विकेट भी चटकाए हैं। साथ ही लिस्ट-ए करियर में उन्होंने 56 मैचों में 87 विकेट और 68 टी20 मैचों में उनके नाम 77 विकेट हासिल किए हैं।
बताते चलें, गेंदबाज मकसूद पाकिस्तान सुपर लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं। वो इस्लामाबाद यूनाइटेड और कराची किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान प्रीमियर लीग में कुल 20 मैच खेले हैं, जहां पर उन्होंने 27 विकेट चटकाए थे।
Left-arm fast bowler Waqas Maqsood announces retirement from international cricket! He represented Pak in 1 T20I vs New Zealand in 2018, taking 2-21 in 1.5 overs. Waqas played 81 FC, 56 List A & 68 T20 matches. Best of luck in his next chapter! #WaqasMaqsood #PakistanCricket pic.twitter.com/iCN3PMtpod
— Muhammad Yousaf (ANJUM) (@imyousafanjum) September 11, 2025
साल 2023 के बाद नहीं रहे घरेलू क्रिकेट का हिस्सा
वकास मकसूद ने पाकिस्तान टीम के लिए साल 2018 में इकलौता टी-20 इंटरनेशनल खेला था। जिसके बाद से वो टीम में दोबारा शामिल नहीं हुए। वहीं, घेरलू क्रिकेट में भी खिलाड़ी का 2023 में आखिरी मौका मिला है। अब एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी मैच से पहले खिलाड़ी ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच(IND vs PAK) खेला जाना है। बताते चलें, हाल ही में महज दो दिन पहले ही तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने भी अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए एक टेस्ट, 17 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर