47 चौके- 4 छक्के, केएल राहुल में आई वीरेंद्र सहवाग की आत्मा, ताबड़तोड़ गेंदबाजों की कुटाई कर ठोका तूफानी तिहरा शतक

Published - 14 Jul 2023, 10:05 AM

kl rahul hit triple century 337 runs run in ranji trophy

KL Rahul: भारत में अक्टूबर-नंवबर के महीने में वनडे विश्व कप खेला जाने वाला है. इसे लेकर टीम इंडिया तैयारी में जुट चुकी है. लेकिन, भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी समस्या उसके चोटिल खिलाड़ी हैं. जो लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे हैं. इसमें केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. जो काफी समय से टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. इनमें से कुछ की वापसी को लेकर भी अभी कोई अपडेट नहीं आई है. जबकि केएल राहुल (KL Rahul) एनसीए में रिहैब के लिए उतर चुके हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं. हाल ही में उनकी एक पारी ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया है.

47 चौके 4 छक्के जड़कर किया बड़ा कारनामा

KL Rahul
KL Rahul

के एल राहुल (KL Rahul) ने 2015 में घरेलू क्रिकेट में तहलका मचा दिया था. उत्तरप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के एक मैच में कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए उन्होंने तिहरा शतक जड़ा था. राहुल ने इस पारी में 448 गेंदों का सामना करते हुए 337 रनों की यादगार पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के लगाए थे. कहा जाए तो ये उनके करियर की यादगार पारियों में से ये एक है.

ड्रॉ रहा था मैच

KL Rahul
KL Rahul

मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. कर्नाटक ने केएल राहुल (KL Rahul) के तिहरे शतक की मदद से पहली पारी में 719 रन बनाए थे. जवाब में यूपी की टीम पहली पारी में 220 रन बनाकर आउट हुई और 499 रन से पिछड़ गई. दूसरी पारी में कर्नाटक 215 पर सिमट गई. यूपी ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 42 रन बनाए थे और मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया.

क्या एशिया कप में करेंगे वापसी?

KL Rahul
KL Rahul

IPL 2023 में इंजर्ड होकर क्रिकेट से बाहर हुए केएल राहुल (KL Rahul) ने लंदन में अपनी दाहिनी जांघ का ऑपरेशन करवाया था. फिलहाल वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे हैं. वे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी करेंगे इसके बारे में बीसीसीआई या फिर एनसीए की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. संभावना है कि ये बल्लेबाज एशिया कप से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करे.

ये भी पढ़ें- 21 चौके- 16 छक्के, कॉनवे-डेविड मिलर ने बल्ले से मचाया कोहराम, कोलकाता की कुटाई कर सुपर किंग्स को दिलाई बड़ी जीत

Tagged:

team india kl rahul Virender Sehwag