450 मैच, 40 इंटरनेशनल शतक, 3 दोहरे शतक, इस क्रिकेटर ने बदली टीम, अब 70वीं रैंकिंग की टीम से डेब्यू करने का किया फैसला

Published - 05 Sep 2025, 03:35 PM | Updated - 05 Sep 2025, 03:53 PM

450 Matches 40 International Centuries 3 Double Centuries This Cricketer Changed The Team Now Decided To Debut With The 70th Ranked Team

Cricketer: क्रिकेट इतिहास में कई मौके ऐसे आये है, जहां क्रिकेटर (Cricketer) ने एक देश के लिए क्रिकेट खेलने के साथ-साथ दूसरे देश के लिए भी क्रिकेट खेला है। कई क्रिकेटर (Cricketer) अपने घर और अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाके बस्ते हैं और उसी देश के लिए फिर से क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं। उदहारण के तौर पर इयोन मोर्गन जिन्होंने पहले आयरलैंड के लिए क्रिकेट खेला फिर बाद में इंग्लैंड की ओर से खेलना शुरू किया।

2007 विश्वकप में मॉर्गन आयरलैंड के लिए खेले और फिर उसके बाद 2019 विश्वकप में इंग्लैंड के कप्तान बने और टीम को वर्ल्डकप जीताया। अब ऐसा ही काम एक क्रिकेटर (Cricketer) करने जा रहा हैं जिसने अपने देश के लिए 450 मैच खेले और 3 दोहरे शतक समेत 40 इंटरनेशनल शतक जड़े।

संन्यास से बाहर आकर 70वीं रैंकिंग की टीम से डेब्यू करेगा यह Cricketer

41 वर्षीय क्रिकेटर (Cricketer) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए शानदार प्रदर्शन किया और टीम को कई यादगार जीत दिलाई। उसने अपने देश के लिए 450 मैच खेले और 3 दोहरे शतक समेत 40 इंटरनेशनल शतक जड़े। यह क्रिकेटर (Cricketer) कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ रॉस टेलर हैं।

उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट से साल 2022 में संन्यास ले लिया था। 41 वर्ष के खिलाड़ी ने अब फिरसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उतरने का फैसला किया और आईसीसी लिस्ट में 70वीं रैंकिंग की टीम समोआ की ओर से खेलने का फैसला किया।

सामोआ के लिए इस टूर्नामेंट में खेलेंगे टेलर

न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने संन्यास से वापसी करने के बाद अब एशिया-ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में समोआ की तरफ से खेलेंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन 8 अक्टूबर से ओमान में होगा। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिसियल इंट्राग्राम अकाउंट से दी , जिसमे उन्होंने लिखा,

"मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनकर क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह फैसला क्रिकेट में वापसी से कहीं बढ़कर है। अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के लिए उत्साहित हूं।"

इस कीवी क्रिकेटर (Cricketer) ने न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी मैच अप्रैल 2022 में खेला था, जिसके बाद तीन साल का स्टैंड-आउट पीरियड पूरा करने पर अब वह दूसरी नेशनल टीम के लिए खेलने के लिए योग्य हो गए हैं। उनकी माँ उस देश की नागरिक हैं , जिसके चलते उन्हें समोआ का पासपोर्ट मिला हुआ है।

न्यूज़ीलैंड के लिए रॉस टेलर का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर

न्यूज़ीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर (Cricketer) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2006 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे मैच से की थी। इसके बाद उन्होंने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और लंबे समय तक कीवी टीम की रीढ़ बने रहे।

  • टेस्ट क्रिकेट में टेलर ने 112 मैच खेले और 7,600 से ज्यादा रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। उनकी बल्लेबाज़ी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वे लंबे समय तक क्रीज़ पर टिककर खेल सकते थे और टीम को मुश्किल हालात से निकालने की क्षमता रखते थे।
  • वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन और भी शानदार रहा। 236 वनडे मैचों में टेलर ने 8,600 से ज्यादा रन बनाए और कई बार टीम को जीत दिलाई। उनकी स्थिरता और धैर्य ने उन्हें न्यूजीलैंड का सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ बना दिया।
  • टी20 फॉर्मेट में भी टेलर का योगदान अहम रहा। उन्होंने 102 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगभग 1,900 रन बनाए और इस तरह तीनों फॉर्मेट में लगातार खेलते हुए कीवी टीम को मजबूती प्रदान की।
  • करियर के दौरान टेलर ने 2011 से 2012 तक न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी संभाली। वे दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। 2021 में न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने में टेलर ने अहम भूमिका निभाई थी।
  • अप्रैल 2022 में रॉस टेलर (Ross Taylor) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उनका करियर न्यूजीलैंड क्रिकेट के सुनहरे अध्यायों में हमेशा याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने देश को कई यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में समोआ की धमाकेदार दस्तक

कालेब जस्मत की कप्तानी वाली सामोआ ने सब-रीजनल क्वालीफाइंग में सभी को चौंकाया है। इस टीम ने वानुअतु, कुक आइलैंड्स और फिजी जैसी टीमों को हराकर नए हाइब्रिड एशिया/ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर में जगह बनाई है।

9 टीमों वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से होने जा रही है। सामोआ ने पापुआ न्यू गिनी और जापान के साथ मिलकर ईस्ट एशिया-पैसिफिक का प्रतिनिधित्व किया है। यह टीमें तीन टी20 वर्ल्ड कप स्थानों के लिए भिड़ेंगी। टूर्नामेंट में ओमान, नेपाल, कुवैत, मलेशिया, कतर और यूएई भी हिस्सा ले रहे हैं।

एशिया/ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर के लिए समोआ की टीम कुछ इस प्रकार हैं :

कालेब जस्मत (कप्तान), रॉस टेलर, डेरियस विसर, सीन सोलिया, डैनियल बर्गेस, डगलस फिनाउ, सैम फ्रेंच, कुर्टिस ह्यनम-न्यबर्ग, बेन मैलाटा, नोआ मीड, सोलोमन नैश, सैमसन सोला, फेरेटी सुलुलोटो, सौमानी तिआई, इली तुगागा।

ये भी पढ़ें: मयंक अग्रवाल ने भारत छोड़ इस विदेशी टीम के लिए खेलने का किया ऐलान, रणजी शुरू होने से पहले लिया ऐसा फैसला

Tagged:

Cricketer Ross Taylor T20 World Cup 2026 Samoa Cricket Team

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 450 मैच खेले और 40 शतक (जिसमें 3 दोहरे शतक शामिल हैं) लगाए। उन्होंने 2006 में डेब्यू किया और 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।

रॉस टेलर अब समोआ (Samoa) की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलेंगे। वे 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले एशिया/ईस्ट एशिया-पैसिफिक टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में समोआ का प्रतिनिधित्व करेंगे।