4,4,4,4,4,4...', पाकिस्तान के बल्लेबाज का कोहराम, 50 गेंद पर बना लिए 200 रन, खेल डाली 308 रन की मैराथन पारी
Published - 20 Sep 2025, 05:35 PM | Updated - 20 Sep 2025, 05:36 PM

Table of Contents
Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर आपने बहुत बड़ी-बड़ी पारियां देखी होगी। कई ऐसी पारियां भी होती हैं जिसमें बल्लेबाज चौके छक्कों की बौछार कर देता है। तो कुछ ऐसी पारियां होती है जिसमें सिर्फ चौके ही होते हैं और वो पारी मैराथन हो जाती है।
ऐसी ही एक पारी पाकिस्तान (Pakistan) के एक खतरनाक बल्लेबाज ने खेली है जिसमें उन्होंने इतने चौके जड़ दिए की दोहरा शतक तक पूरा कर दिया। आखिर कौन है पाकिस्तान का वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।
Pakistan के खिलाड़ी ने 50 गेंद में जड़े 200 रन
पाकिस्तान के बाएं हाथ के खतरनाक बल्लेबाज इमरान फरहत ने पाकिस्तान के लिए काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है। पाकिस्तान के लिए उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है। और एक ऐसी ही पारी उन्होंने अब खेल डाली है। जिसमें उन्होंने सिर्फ चौके में ही डील करते हुए उन्होंने तिहरा शतक जड़ दिया। इमरान फरहत ने 308 रनों की शानदार पारी खेली।
बाएं हाथ के बल्लेबाज इमरान फरहत ने पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट के कायदे- आजम ट्रॉफी में लाहौर रवि की टीम की ओर से खेलते हुए 308 रनों की शानदार पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी इस पारी में 50 चौके जड़े.429 गेंद का उन्होंने सामना किया।
कायदे आजम ट्रॉफी में बल्ले से काटा बवाल
दरअसल यह बात साल 2013 की है जब लाहौर के मैदान पर लाहौर रवि और पेशावर की टीम के बीच कायदे आजम ट्रॉफी का मुकाबला खेला जा रहा था। फरहत ने इस मुकाबले में 50 गेंद में 200 रन जड़ दिए। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पारी में 50 चौके जड़े।
इस मुकाबले में पहली पारी में लाहौर रवि की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और इसी मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के इमरान फरहत ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने अपने बल्ले से पहली पारी में 308 रन बनाए थे इस दौरान उन्होंने 50 चौक भी जड़े।
खास बात यह रही कि इस पाकिस्तानी (Pakistan) के बल्लेबाज ने 308 रनों की शानदार पारी खेली। और इस दौरान उनके बल्ले से 50 चौके तो निकले लेकिन पूरी पारी के दौरान एक भी छक्का नहीं निकला। और यह काफी हैरान करने वाला भी रहा। क्योंकि इतनी बड़ी पारी के दौरान एक- दो छक्के तो बल्लेबाज जड़ ही देता है। लेकिन फरहत की पारी में एक भी छक्का शामिल नही था।
शाहीन अफरीदी के भाई की भी की थी कुटाई
इमरान फरहत की बात की जाए तो अपनी 308 रनों की शानदार पारी के दौरान उन्होंने हर बड़े गेंदबाज की जमकर कुटाई की थी। इसमें शाहीन शाह अफरीदी के भाई रियाज अफरीदी भी विरोधी टीम में खेल रहे थे. और इमरान फरहत को गेंदबाजी कर रहे थे उनके खिलाफ भी फरहत ने जमकर रन बनाए थे और चौके जड़े थे।
ऐसे बहुत कम मौके क्रिकेट में हुए हैं जब किसी खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़ा हो और उसने एक भी छक्का ना लगाया हो। ऐसे में इमरान फरहत का यह तिहरा शतक कई मायनों में खास था क्योंकि इसमें स्ट्राइक रेट भी जबरदस्त था।
इमरान फरहत का अंतरराष्ट्रीय करियर
पाकिस्तान (Pakistan) की टीम के बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज इमरान फरहत की बात की जाए तो पाकिस्तान की टीम के लिए भी उनका करियर शानदार रहा है। उन्होंने अपने करियर में 40 टेस्ट मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 2400 निकले. 14 अर्धशतक और तीन शतक भी उनके नाम है।
वही वनडे क्रिकेट में उन्होंने 1719 रन बनाए जिसमें 13 अर्धशतक और एक शतक शामिल है। सात T20 मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 76 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज शॉन टेट का सबसे तेज ओवर तो आपको याद ही होगा। उसमें सामना करने वाले बल्लेबाज इमरान फरहत ही थे। उन्हीं की बल्लेबाजी के दौरान शॉन टेट ने T20 क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी थी।