6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने असंभव से रिकॉर्ड

Published - 03 Oct 2025, 09:22 AM | Updated - 03 Oct 2025, 09:28 AM

Batsman

Batsman : क्रिकेट अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल है, जिसमें कभी भी, कुछ भी हो सकता है। ऐसा ही एक अविश्वसनीय घटनाक्रम टी20 मैच में देखने को मिला, जब किसी टीम ने सिर्फ 120 गेंदों में 416 रन ठोक डाले। इस मैच का मुख्य आकर्षण एक बल्लेबाज (Batsman) का अकेले 300 रनों की धमाकेदार पारी रही, जिसने क्रिकेट इतिहास के अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।

इसे छोटे प्रारूप में अब तक देखी गई सबसे बेहतरीन व्यक्तिगत पारियों में से एक माना जा रहा है। इस रिकॉर्ड ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है जिसे शायद सालों तक चुनौती नहीं मिल पाएगी।

टी20 क्रिकेट में असंभव सा दिखने वाला रिकॉर्ड

क्रिकेट अनिश्चितताओं का गेम है, जिसमें एक दिन रिकॉर्ड बनता है तो दूसरे दिन टूट जाता है। लेकिन एक रिकॉर्ड है जो निकट भविष्य में आसानी टूटता नहीं दिख रहा। खासकर टी20 क्रिकेट में किसी टीम का 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करना या फिर एक बल्लेबाज (Batsman) का तिहरा शतक जड़ना... यह आंकड़े किसी भी को हैरान कर सकते हैं।

लेकिन भारत के एक बल्लेबाज (Batsman) ने ऐसा करके दिखाया है, उसने टी20 क्रिकेट में 300 की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। यह रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट जगत में सबसे अलग और अविश्वसनीय पारी के तौर पर याद किया जाता है। उनकी बेजोड़ पारी का ही नतीजा था कि लोकल क्रिकेट में फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ मावी इलेवन ने 416 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया।

ये भी पढ़ें- रोहित (कप्तान), कोहली, केएल, जडेजा, बुमराह.... ODI सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Batsman मोहित ने जड़ा तिहरा शतक, बरसाए 39 छक्के

07 फरवरी 2017 को दिल्ली में खेले गए एक लोकल टूर्नामेंट में यह करिश्मा देखने को मिला। मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच मुकाबले में दिल्ली के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज (Batsman) मोहित अहलावत ने बल्लेबाजी करते हुए ऐसा कहर बरपाया कि हर कोई हैरान रह गया।

मावी इलेवन की ओर से ओपनिंग करने उतरे मोहित ने मात्र 72 गेंदों में 300 रन ठोक डाले। इस दौरान उन्होंने 39 छक्के और 14 चौके जड़े। यानी कुल 234 रन तो उन्होंने सिर्फ छक्कों से ही बना डाले। मोहित की इस विस्फोटक पारी के दम पर उनकी टीम ने 20 ओवर में 416 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स इलेवन की टीम शुरू से ही दबाव में दिखा और पूरी टीम 200 रन पर आउट हो गई। इस तरह मावी इलेवन को 216 रन से मैच में जीत मिली। वैसे मोहित अहलावत दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। वह ऋषभ पंत से पहले दिल्ली की रणजी टीम में जगह पाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज थे।

गुमनामी में खो गया एक अद्भुत Batsman

मोहित अहलावत की यह पारी क्रिकेट जगत में सुर्खियां बनी, लेकिन इसके बाद उनका करियर उम्मीदों के मुताबिक आगे नहीं बढ़ पाया। 21 साल की उम्र में तिहरा शतक जमाने वाला यह बल्लेबाज (Batsman) आज 29 साल का हो चुका है और घरेलू क्रिकेट में दिल्ली व सर्विसेज की ओर से खेल रहा है। उनके पिता पवन अहलावत भी क्रिकेटर रहे, लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से उन्हें टेंपो चलाना पड़ा।

मोहित लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट अकादमी से निकले, जहां से गौतम गंभीर और अमित मिश्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी निकले हैं। अब तक मोहित ने 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 386 रन, 31 लिस्ट-ए मुकाबलों में 836 रन बनाए हैं, जिनमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।

हालांकि 30 जनवरी 2025 को ओडिशा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेला उनका आखिरी मैच निराशाजनक रहा, जिसमें वह केवल 01 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बावजूद, टी20 क्रिकेट में इस भारतीय बल्लेबाज (Batsman) का तिहरा शतक हमेशा इतिहास का हिस्सा रहेगा और यह रिकॉर्ड आने वाले कई वर्षों तक शायद ही कोई बल्लेबाज तोड़ पाए।

ये भी पढ़ें- 1 तारीख से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, सूर्या(कप्तान), अय्यर, पंत, जायसवाल....

Tagged:

Indian cricketer Mohit Ahlawat Batsman

मोहित अहलावत ने एक लोकल गेम में मावी इलेवन की तरफ से खेलते हुए फ्रेंड्स क्लब के खिलाफ 300 बनाए।

मोहित अहलावत ने 21 साल की उम्र में यह कारनामा किया।