6,6,6,6,6,6,6.... 20 ओवर में 416 रन, एक बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन, टी20 क्रिकेट में बने ऐतिहासिक रिकॉर्ड
Published - 10 Dec 2025, 03:01 PM | Updated - 10 Dec 2025, 03:10 PM
टी20 (T20) क्रिकेट में अक्सर हम बड़े-बड़े स्कोर बनते हुए देखते हैं। कभी किसी टीम ने 250 से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है तो वहीं कई बार कोई टीम विरोधी टीम को बेहद कम रनों पर ऑल आउट कर देती है। लेकिन इस बार टी20 क्रिकेट में एक बल्लेबाज ने अकेले अपनी दम पर 300 रन बना दिए हैं।
टी20 (T20) क्रिकेट में 300 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी का नाम क्या है? इसने किस टीम के खिलाफ 300 रन बनाने का कारनामा किया है चलिए आपको विस्तार से पूरे मैच के बारे में बताते हैं।
T20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने अकेले ठोके 300 रन
दरअसल हम इस आर्टिकल में जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं वह भारत का खिलाड़ी है, और उस खिलाड़ी ने टी20 (T20) क्रिकेट में अकेले 300 रन बना दिए हैं। भारत के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने साल 2017 में खेले गए टी20 मुकाबले में तिहरा शतक ठोक दिया है। उन्होंने इस मुकाबले में 39 छक्के और 14 चौक जड़ते हुए टी20 क्रिकेट में तबाही मचा दी है।
इस मुकाबले में भारत के इस बल्लेबाज के सामने गेंदबाज बचते हुए नजर आए, लेकिन इस खिलाड़ी का बल्ला इस तरह से इस टी20 (T20) मुकाबले में चल रहा था कि गेंदबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं था। हर दूसरी गेंद पर यह खिलाड़ी छक्के- चौकों की बारिश कर रहा था।
कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल
दरअसल हम जिस मुकाबले की बात कर रहे हैं यह मुकाबला मावी इलेवन और फ्रेंड्स 11 के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में 21 वर्षीय मोहित अहलावत ने तिहरा शतक जड़कर हर किसी को चौंका दिया था। यह टी20 (T20) मुकाबला दिल्ली में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेला गया था।
मोहित अहलावत ने इस मुकाबले में फ्रेंड्स 11 के खिलाफ 72 गेंद में 300 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में मोहित अहलावत की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ छक्कों से ही 234 रन बना डाले थे, सिर्फ 56 रन ऐसे थे जो उन्होंने चौकों से बनाये। इसके अलावा ज्यादातर रन उन्होंने छक्के जड़कर बनाये।
मोहित अहलावत की शानदार पारी के बाद इस टी20 मुकाबले में मावी इलेवन ने 20 ओवर में 416 रन बनाए थे, जवाब में फ्रेंड्स 11 की टीम 216 रनों ही बना सकी और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा।
ऋषभ पंत के साथ रणजी में खेल चुके हैं मोहित अहलावत
टी20 क्रिकेट में रिकॉर्ड बनाने वाले मोहित अहलावत की बात की जाए तो भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ मोहित अहलावत रणजी में खेल चुके हैं। पंत से पहले ही उन्हें रणजी में खेलने का मौका मिल गया था, लेकिन उसके बाद उनका करियर कभी भी आगे नहीं बढ़ सका और इसके पीछे आर्थिक तंगी एक बड़ी वजह बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सिराज-जायसवाल की वापसी, हर्षित-गिल बाहर, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।