6,6,6,4,4,4...., 40 साल के ऋद्धिमान साहा ने जड़ा दोहरा शतक, पुजारा की टीम के खिलाफ सिर्फ इतनी गेंदों में किया कारनामा

40 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। चेतेश्वर पुजारा की टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार पारी खेली और हर किसी को चौंका दिया....

author-image
CAH Cricket
New Update
Wriddhiman Saha

टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। धोनी के बाद अगर भारत के पास कोई बेतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं था तो उसमें ऋद्धिमान साहा का नाम सबसे ऊपर आता है। 40 साल के ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए दोहरा शतक जड़ दिया। चेतेश्वर पुजारा की टीम के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने धमाकेदार पारी खेली हर किसी को हैरान कर दिया। आइए आपको भी बताते हैं उनकी इस बेहतरीन पारी के बारे में…

यह भी पढ़िए- जनवरी में ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 5 टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! सचिन-द्रविड़ के बेटों को मिलेगा डेब्यू

ऋद्धिमान साहा ने जड़ा दोहरा शतक

Wriddhiman Saha

टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने घरेलू क्रिकेट में कमाल की पारी खेल हर किसी को चौंका दिया था। साल 2017 में गुजरात और रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप खेला जा रहा था। इस मैच की दूसरी पारी में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए ऋद्धिमान साहा ने दोहरा शतक जड़ दिया। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले शाह ने दूसरी पारी में हर कसर पूरी करते हुए 203 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 

गुजरात की टीम के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन

गुजरात और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेले गए ईरानी कप के मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की पारी के दम पर ही रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीत हासिल करते हुए ईरानी कप पर भी कब्जा किया था। उनके साथ पुजारा ने भी अपनी टीम के लिए शतक जड़ा था। ऋद्धिमान साहा ने अपनी इस पारी के दौरान 26 चौके और 6 छक्के जड़े थे। इसी के साथ 272 गेंदों का सामना करते हुए साहा 346 मिनट तक क्रीज पर डटे रहे। 

साहा के दम पर जीता ईरानी कप

रेस्ट ऑफ इंडिया ने ईरानी कप के लिए खेले जा रहे मुकाबले में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को दोहरे शतक के दम पर खिताब पर कब्जा किया। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 358 रन बनाए तो वहीं इसके जवाब में रेस्ट ऑफ इंडिया 226 रनों पर सिमट गई। दूसरी पार में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 246 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर होने वाले 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने! रोहित बाहर, ये घमंडी खिलाड़ी कप्तान

Wriddhiman Saha Irani Cup cheteshwar pujara