4 विश्वस्तरीय बल्लेबाज जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं जड़ा है एक भी छक्का

Published - 13 Jul 2020, 07:05 AM

खिलाड़ी

जबसे सीमित ओवर क्रिकेट शुरू हुआ है तबसे गगनचुंबी छक्के जड़ने की कला को बल्लेबाज की साख के साथ जोड़ा जाने लगा है. यही कारण है कि बल्लेबाज अक्सर अपनी पारी के दौरान छक्के मारने की जुगत में रहते हैं. क्रिस गेल , डीविलियर्स और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज अपने लंबे- लंबे छक्कों के कारण क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं.

क्रिकेट जगत में फैंस को भी वही बल्लेबाज सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं और लम्बे-लम्बे छक्के लगाते हैं. हालांकि हर बल्लेबाज के खेल की अपनी एक अलग शैली होती हैं, कुछ अपनी ताकत से फैंस के बीच पहचान बनाते हैं. तो कुछ अपनी तकनीक के दम पर. लेकिन अगर आप जरुरत पड़ने पर छक्के लगाने की काबिलियत नहीं रखते हैं. तो यकीन मानिए क्रिकेट फैंस का ऐसे बल्लेबाजों को स्वीकार करना बेहद मुश्किल हैं.

लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि क्रिकेट जगत में ऐसे भी बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अपने पूरे करियर में एक भी छक्का ना जड़ा हो. आज हम ऐसे ही 4 क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो अपने पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर में एक भी छक्का नहीं लगाया हैं और इनमे एक भारतीय क्रिकेटर भी शामिल हैं.

4. डियोन इब्राहीम ( मध्यक्रम बल्लेबाज )

आज जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम को काफी कमजोर माना जाता हैं. लेकिन पहले कई मौके ऐसे आये हैं जब इसी टीम ने बड़ी बड़ी टीमों को धूल चटाई हैं. डियोन इब्राहिम ने 2001 में जिम्बाब्वे के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था और अपने पूरे करियर में इन्होने 82 वनडे मैच खेले.

यदि पूरे अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो इब्राहिम ने अपने देश के लिए 29 टेस्ट मैच खेलने के अलावा 82 वनडे खेले जिनमें उन्होंने 1,443 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 20 से ऊपर का रहा. इसमें उनका बांग्लादेश के विरुद्ध बनाया गया टॉप स्कोर 121 रन शामिल है.

इब्राहिम ने अपने वनडे करियर में 4 अर्धशतक भी जमाए हैं. लेकिन इस सबके बावजूद वह कभी छक्के नहीं जड़ सके. इसी कारण यह खिलाड़ी हमारी लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद है.

3. कॉलम फर्ग्युसन ( मध्यक्रम बल्लेबाज )

कॉलम फर्ग्युसन हमारी लिस्ट के वो दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी छक्का नहीं जड़ा है. कॉलम ने ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से साल 2009 में पदार्पण किया था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कुल 30 वनडे मैच खेले. इस दौरान फर्ग्युसन ने 40 के ऊपर के औसत के साथ 663 रन बनाए जिनमें 5 शतक शामिल थे.

फर्ग्युसन कोई धीमे खेलने वाले बल्लेबाज नहीं थे. उस दौरान भी उनका वनडे में स्ट्राइक रेट 85 का था. लेकिन इसके बावजूद फर्ग्युसन के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई छक्का दर्ज नहीं है. पिछले 9 साल से फर्ग्युसन ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

फर्ग्युसन अभी 35 साल के हैं लेकिन उन्होंने अभी क्रिकेट से सन्यास नहीं लिया हैं. इसी कारण वह अभी भी वापसी करके अपने इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

2. थिलन कैडेम्बी ( मध्यक्रम बल्लेबाज )

हमारी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज थिलन कैडेम्बी हैं. जिन्होंने 39 वनडे मैच और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे. अपने खेले 39 वनडे मैचों में उन्होंने 29 की औसत से 870 रन बनाए थे.

वहीं 5 टी-20 अंतरराष्टीय मैचों में उन्होने 13 रन बनाए थे, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से कभी भी एक छक्का नहीं निकला था.

उन्होंने 27 अप्रैल 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच 3 दिसंबर 2014 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.

1. अजय रात्रा ( विकेट कीपर बल्लेबाज )

मो. कैफ की कप्तानी में भारत को सन् 2000 का अंडर-19 विश्वकप दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक मारने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज होने के साथ ही रात्रा विदेशी धरती पर शतक मारने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय विकेटकीपर हैं.

नेशनल क्रिकेट एकेडमी के पहले बैच में सिलेक्ट होने वाले क्रिकेटरों में से एक अजय रात्रा विकेट के पीछे अपनी चपलता के लिए जाने जाते थे. घरेलू क्रिकेट में रात्रा हरियाणा की तरफ से खेलते थे और कई मौकों पर उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को मैच जिताए हैं.

भारत के लिए कुल 6 टेस्ट और 12 वन-डे खेलने वाले रात्रा के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक भी छक्का ना जड़ पाने का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी