Cricket: क्रिकेट के इतिहास में कई बड़े करिश्मे हुए हैं. जिसका जिक्र हमेशा होता है. एक दौर था जब टेस्ट फॉर्मेट ही हुआ करता था. तब लिमिटेड प्रारूप का नामोनिशान तक नहीं था. लेकिन, आज के दौर में इस प्रारूप को टेस्ट से ज्यादा तवज्जो दिया रहा है. एक दिन में खत्म होने वाले इस खेल के प्रति फैंस का प्यार हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है.
वर्ल्ड क्रिकेट बोर्ड (World Cricket Board) भी इन फॉर्मेट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं और क्रिकेटर भी इस प्रारूप को जमकर एंजॉय कर रहे हैं. कई बार खिलाड़ी इस प्रारूप में ऐसे रिकॉर्ड बना देते हैं जिसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. वर्तमान समय में कुछ ऐसी टीमें हैं जो काफी मजबूत बनकर उभरी हैं और ये टीमें किसी भी तरह का कारनामा करने की काबिलियत रखती हैं.
आज हम इस खास आर्टिकल में ऐसी 4 वर्ल्ड क्रिकेट टीमों (World Cricket Teams) के बारे में बात करने जा रहे हैं जो वनडे फॉर्मेट में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने का माद्दा रखती हैं. डालते हैं एक नजर ऐसी 5 टीमों पर....
1. इंग्लैंड क्रिकेट टीम
नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया था. इस मुकाबले में अंग्रेजी टीम ने वो इतिहास रच दिया जो आज तक कोई टीम नहीं कर सकी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम ने 498 रन का लक्ष्य खड़ा कर दिया था इस स्कोर के साथ ही अंग्रेजी टीम ने वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में इतिहास रच दिया था.
इस स्कोर को बनाने के साथ ही अंग्रेजी टीम ने अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. इससे पहले इसी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2018 में नॉटिंघम में 6 विकेट पर 481 रन बनाए थे. इस बार नीदरलैंड के खिलाफ 500 रन बनाने से महज 2 रन दूर रह गई.
इंग्लैंड ने जो कारनामा किया उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने की काबिलियत रखती है. क्योंकि इस टीम के पास जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, जोस बटलर और डेविड मलान जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जो कम गेंदों में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाना जानते हैं.
2. भारतीय क्रिकेट टीम
इस लिस्ट में भारतीय टीम की बात की जाए तो इसमें आश्चर्य करने की जरूरत नहीं है. अब तक वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में टीम इंडिया का सबसे ज्यादा का स्कोर 218 रन रहा है, जो भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था. इस मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने अकेले ही 211 रन जड़ दिए थे.
दिलचस्प बात तो यह है कि भारतीय टीम कई बार 400 से ज्यादा का स्कोर इस फॉर्मेट में विरोधी टीम के खिलाफ बना चुकी है. अब तो इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ियों की एंट्री हो चुकी है जो 50 ओवर में 500 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं.
यहां तक कि यदि सिर्फ रोहित शर्मा और केएल राहुल ही 40 ओवर तक क्रीज पर टिक जाएं तो 500 तक के स्कोर पर पहुंचना कोई मुश्किल बात नहीं होगी. ये बल्लेबाज अपने विस्फोटक अंदाज के लिए ही जाने जाते हैं और रोहित शर्मा तो 264 का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और डीके जैसे बल्लेबाज आसानी से ये इतिहास रच सकते हैं.
3. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
इस सूची में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को लेना गलत नहीं होगा. मौजूदा दौर में इस टीम ने कई बड़े-बड़े कारनामे किए हैं. इस टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज भरे हुए हैं. ये खिलाड़ी अपनी बदौलत 500 का आंकड़ा किसी भी मैच में पार सकते हैं.
इन दिनों डेविड वॉर्नर गजब की फॉर्म में हैं और एक बार वो क्रीज पर जम जाएं तो किसी भी गेंदबाजी क्रम को तहस-नहस करने की काबिलियत अकेले रखते हैं. लिमिटेड फॉर्मेट में तो उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं और बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा घातक होते जा रहे हैं.
उनके अलावा एरोन फिंच, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोयनिस और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं जो विरोधियों पर हावी हो जाएं तो इनसे बच पाना मुश्किल है. अभी तक वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम का सबसे उच्चतम स्कोर 434 रन का रहा है और कई बार इस कंगारू टीम ने 400 तक के आंकड़े को छुआ है. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि ये टीम भी 500 से ज्यादा का स्कोर खड़ा कर सकती है.
3. साउथ अफ्रीका
इस लिस्ट में चौथे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं साउथ अफ्रीका टीम की जिसने एक दौर में क्रिकेट जगत ( Cricket World) में एक अलग ही छोप छोड़ी थी और एक बार फिर उसी रूप में वापसी कर रही है. टेम्बा बावुमा के कप्तान बनने के बाद इस टीम ने भारत जैसी टीमों को जमकर धोया है. वनडे क्रिकेट में इस टीम का अब तक सबसे उच्चतम स्कोर 439 रन रहा है.
इसके अलावा भी कई बार इस टीम ने 400 से ज्यादा के आंकड़े को पार किया है और जिस फॉर्में इस टीम के खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये टीम भी 500 से ज्यादा का स्कोर बनाने की काबिलियत रखती है.
अफ्रीकी टीम पर एक नजर दौड़ाएं तो इस टीम में डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, रासी वान डेर दुसें, हेनरिक क्लासेन और खुद कप्तान टेम्बा बावुमा भी हैं, जो बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. इन खिलाड़ियों में वो ताकत और टैलेंट है जिसकी बदौलत वनडे में अफ्रीका के लिए 500 से ज्यादा का स्कोर बनाना मुश्किल नहीं होगा.