New Update
Team India: भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. पहला मुकाबला 19 सितंबर से होने वाला है, जबकि दूसरा मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में भाग लेगी. हालांकि इस सीरीज़ से पहले 4 भारतीय खिलाड़ियों से टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता है. मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी समेत 4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं.
Team India को लग सकता है बड़ा झटका
- बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ को अपने नाम करने कि नियत से उतरेगी. क्योंकि भारतीय टीम अपनी जगह को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल में बनान चाहेगी.
- ऐसे में ये सीरीज़ काफी अहम है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज समेत 4 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. टीम के लिए ये बड़ा झटका भी माना जा रहा है.
- शमी और सिराज भारत के अहम गेंदबाज़ों में से हैं. दोनों खिलाड़ी तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाते हैं.
इन 2 खिलाड़ियों का भी पत्ता साफ
- शमी सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को भी आराम दिया जाएगा. नई रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को वर्कलोड मैनेज करने के लिए आराम दिया जाएगा.
- वो न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करेंगे. वहीं शमी भी अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. वो लगातार एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. इसके अलावा सिराज भी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं.
- सिराज को हाल ही में आयोजित होने वाली दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेना था. लेकिन वो टूर्नामेंट से ठीक पहले बीमार हो गए. उन्होंने अपना नाम भी वापिस ले लिया. वहीं सूर्या को भी मौका नहीं मिलेगा. वो टेस्ट क्रिकेट में भाग नहीं लेते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India
रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज़ खान, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें; 6,6,6,4,4,4,4… रणजी में आया सूर्यकुमार यादव का आया तूफान, 232 गेंदों में ताबड़तोड़ जड़ डाले इतने रन