IND vs SA: साउथ अफ्रीका के ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं Team India के लिए खतरा, एक तो कैप्टन KL की नस-नस से है वाकिफ

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA 2022

आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुरू होने वाली T20 सीरीज चर्चा का विषय बनी हुई है. फैंस इस सीरीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. पिछले साल साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को अपने घर मे वनडे सीरीज में 3-0 से पटखनी दी थी. ऐसे में टीम इंडिया के पास बदला लेने का अच्छा मौका होगा.

वैसे भी अफ्रीका के लिए भारत को भारत में हराना इतना आसान नहीं होगा. लेकिन, मेहमान टीम के कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2022 में खेले हैं. जो, केएल राहुल के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. चलिए हम आपको साउथ अफ्रीका के 4 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. जो 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भारत के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं.

क्विंटन डी कॉक

IND vs SA 2022

साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton De Kock) बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उन्हें IND vs SA सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है. वह बेहतरीन फॉर्म में नजर हैं. क्योंकि उन्होंने हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 15वें सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी.

डी कॉक ने लखनऊ की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 508 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 140 रनों की नाबाद पारी भी खेली थी. क्विंटन डी कॉक को भारत में आईपीएल खेलने का फायदा मिल सकता है. वह केएल राहुल की रणनीतियों को भेद सकते हैं, क्योंकि उन्होंने लगभग 2 महीने राहुल के साथ क्रिकेट खेला है.

ऐसे में क्विंटन डी कॉक भारत के खिलाफ खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले साल भारत के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. इस लिहाज से टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से थोड़ा सतर्क रहना होगा.

डेविड मिलर

IND vs SA 2022

डेविड मिलर (David Miller) एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं. वह आक्रामक शैली से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उनका यह अंदाज आईपीएल 2022 में देखने को मिला. उन्होंने गुजरात के लिए खेलते हुए कई मैच जिताऊ पारियां भी खेलीं. उन्होंने इस सीजन में 68 से ज्यादा के औसत से 481 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी देखने को मिले.

डेविड मिलर को पल भर में मैच का रूख बदलने के लिए जाना जाता है. वह हारे हुए मैच को जीत में तब्दील करने की ताकत रखते हैं. वह IND vs SA टी-20 सीरीज में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. वह तकरीबन दो महीने से हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के लिए भारतीय कंडीशंस में खेल रहे थे. वह यहां कि परिस्थितियों से अच्छे से वाकिफ हैं. ऐसे में उन्हें भारत में खेलने का फायदा मिल सकता है.

एडेन मार्करम

IND vs SA 2022

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं. एडेन मार्करम टी-20 फॉर्मेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए ज्यादा मैच खेले नहीं हैं. लेकिन, इस सीरीज के लिए उन्हें टीम में रखा गया है. हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उनके आईपीएल में खेलने का फायदा उठाना चाहता हो.

बता दें कि, मार्करम इस आईपीएल के इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी की है. एडेन मार्करम ने हैदराबाद के लिए इस सीजन में 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने 3 अर्धशतकों की बदौलत 381 रन बनाए. मार्करम ने केकेआर के खिलाफ 36 गेंद में 68 रनों तूफानी पारी खेली थी. ऐसे में यह खिलाड़ी भारत के लिए खतरा पैदा कर सकता है.

कगिसो रबाडा

IND vs SA, Kagiso Rabada

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा (Kagiso Rabada) भारत के खिलाफ अपनी खतरनाक गेंदबाजी से कहर बरपाने की तैयारी के साथ आए होंगे. वह मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक हैं.

उन्होंने आईपीएल 2022 में शानदार बॉलिंग की थी. वहीं उनके इस सीजन के आकड़ों पर नजर डालें तो, रबाडा ने 13 मैचों में 23 विकेट लिए. जिसमें उनका बेस्ट 33/4, ऐवरेज 17.65, इकोनॉमी 8.45 की रही है. उनके ये खतरनाक आंकड़े भारतीय बल्लेबाजों को डरा सकते हैं. ऐसे में इस गेंदबाजी के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों को थोड़ा संभल कर खेलना होगा.

KAGISO RABADA team india Quinton de Kock SOUTH AFRICA david miller Aiden Markram ind vs sa 2022