विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्द तोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी के ये 5 बड़े रिकॉर्ड

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी को दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में धोनी को सबसे बेहतरीन फिनिशर माना जाता है. धोनी ने अब तक न जाने कितनी ही बार अपने प्रदर्शन से टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है. कभी स्टंप के पीछे से तो कभी बल्ले के साथ धोनी ने हमेशा खुद को साबित किया है.
इसके अलावा धोनी कई बार मैच जीताने वाली पारियां खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. आपको बता दें कि 'कैप्टन कूल' वनडे क्रिकेट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार नाबाद पवेलियन लौटने वाले बल्लेबाज हैं.
ये भी धोनी के ख़ास रिकार्ड्स में शामिल है, लेकिन आज हम आपको माही के वो 5 रिकार्ड्स के बारे में बताएँगे जो ऋषभ पंत और भारतीय मौजूदा कप्तान विराट कोहली जल्द तोड़ सकते हैं.
4. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी के नाम अब तक कुल 302 छक्के हैं और वर्तमान में धोनी छक्के जडऩे के मामले में दूसरे भारतीय बल्लेबाजों से कोसों आगे हैं. वर्तमान भारतीय टीम में रोहित शर्मा ही उनके बाद 127 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली के नाम अभी 113 छक्के हैं.
महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तान के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे विराट कोहली आगामी भविष्य में तोड़ सकते हैं. दरअसल धोनी ने बतौर कप्तान अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 211 छक्के जड़ने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. धोनी का यह रिकॉर्ड निकट भविष्य में मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली अवश्य तोड़ सकते हैं.
3. बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 मैचों में जीत
महेंद्र सिंह धोनी दुसरे कप्तान हैं जिन्होंने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में भारत की कप्तानी की है. भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 2 फाइनल खेले हैं, जिसमें से एक में भारतीय टीम को जीत मिली है. यह विश्वकप 2007 का था. धोनी ने बतौर कप्तान भारतीय टीम की ओर से 72 टी20 मैच खेले हैं और यह किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा मैच खेले जाने का यह रिकॉर्ड है.
धोनी ने टी20 में 41 मैच जीतकर ऑलटाइम सफलतम कप्तान हैं. विश्व स्तर पर भारत के मौजूदा कप्तान विराट कोहली के 22 जीत के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इस क्रम में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज कप्तान केन विलियमसन हैं जिन्होंने 19 टी20 मैचों में बतौर कप्तान टीम को जीत दिलवाई है.
2. बतौर भारतीय विकेटकीपर सबसे तेज शतक
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना पहला शतक पाकिस्तान के खिलाफ अपने पांचवें वनडे मैच में जड़ दिया था. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ वर्ष 2003 में दुसरे वनडे मैच के दौरान धोनी ने मात्र 88 गेंदों में शतक जड़ यह रिकॉर्ड बनाया था. धोनी का यह रिकॉर्ड आगामी भविष्य में यदि कोई विकेटकीपर बल्लेबाज तोड़ सकता है, तो वह निश्चित तौर पर ऋषभ पंत ही होंगे.
इसका सबसे बड़ा कारण उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी शैली है. पंत आईपीएल में दिल्ली के लिए 162 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं जो अपने आप में उनकी बल्लेबाजी शैली का बखान करता है. ऋषभ पंत के अलावा संजू सैमसन, केएल राहुल तथा ईशान किशन भी धोनी के इस रिकॉर्ड को चुनौती दे सकते हैं.
1. बतौर कप्तान सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच
एमएस धोनी ने पहली बार 2007 टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी की थी.इस भारतीय कप्तान ने एक दशक से अधिक समय तक भारतीय टीम का नेतृत्व किया जिसमें उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और एकदिवसीय आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जैसे बड़े मंच पर भारतीय टीम को जीत दिलाई.
उन्होंने आखिरी बार 2018 में भारतीय टीम की कप्तानी की थी. कप्तान के रूप में यह धोनी का 332 अंतर्राष्ट्रीय मैच था. हालाँकि, अब उनका रिकॉर्ड खतरे में है और धोनी का यह रिकॉर्ड विराट कोहली के अलावा कोई नहीं तोड़ सकता है, जो उनके बाद टीम की कमान संभाले हुए हैं. 31 वर्षीय विराट कोहली ने अब तक 181 मैचों में राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया है.
यही नहीं आईसीसी इवेंट में लगातार नॉकआउट में पहुंचकर बाहर होने से आलोचनाओं के बावजूद 2023 विश्व कप तक विराट टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. एक साल में लगभग 50-60 अंतर्राष्ट्रीय मैच होते हैं. इसी कारण अगर विराट कोहली इस दौरान कम से कम 80% मैच भी खेलते हैं, तो वह धोनी के इस रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ सकते हैं.