13 शतक-80 की औसत, रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान के साथ क्यों होता है भेदभाव, सामने आई 4 बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
4 reasons why Sarfaraz Khan is not being given chance in Team India by BCCI

Sarfaraz Khan: सरफराज खान...वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए जब से टीम इंडिया का ऐलान हुआ है ये नाम चर्चा में है. चर्चा में आने की वजह टीम इंडिया में नहीं चुना जाना है. सवाल ये है कि सरफराज खान पिछले तीन वर्षों से घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं.

भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में एक मध्यक्रम बल्लेबाज की जरुरत भी है जो टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेल सके. फिर 25 साल के इस धाकड़ युवा खिलाड़ी को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है. आईए जानते हैं उन 4 वजहों को जिस कारण अच्छी फॉर्म के बावजूद बीसीसीआई ने मुंबई के इस खिलाड़ी के लिए अपने दरवाजे बंद किए हुए हैं.

अच्छी फॉर्म पर खराब फिटनेस हावी

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की बल्लेबाजी और उनके द्वारा लगाए रनों के अंबार को देखते हुए कोई भी आसानी से कह सकता है कि उन्हें टेस्ट टीम में तो होना ही चाहिए क्योंकि ऐसे बल्लेबाज की जरुरत टीम इंडिया को लंबे समय से हैं. लेकिन सरफराज खान की फॉर्म पर उनकी फिटनेस भारी पड़ जा रही है. आप सरफराज खान को देखिए और फिर भारतीय टीम में शामिल किसी भी दूसरे क्रिकेटर की फिटनेस देखिए दोनों में अंतर साफ साफ पता चल जाता है. समय के साथ साथ फिटनेस काफी महत्वपूर्ण है जिस पर सरफराज खान को ध्यान देने की जरुरत है नहीं तो उनकी फिटनेस अच्छी फॉर्म के बावजूद उनका करियर बिगाड़ देगी.

बीसीसीआई को दिखाई आँख

Sarfaraz Khan-Chetan Sharma

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रन बना रहे हैं. इसलिए किसी भी दौरे पर उनका चयन नहीं होता है तो खराब फिटनेस के बावजूद उनके लिए सोशल मीडिया पर आवाज उठाई जाती है. खैर फैंस का काम है आवाज उठाना लेकिन चयन का अधिकार सिर्फ बीसीसीआई के पास है. खिलाड़ी का काम सिर्फ खेल पर फोकस करना है.

सरफराज खान ने यहीं गलती कर दी थी. पिछले साल बांग्लादेश दौरे के लिए जब टेस्ट टीम में उनका चयन नहीं हुआ तो उन्होंने तब के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा के खिलाफ सार्वजनिक रुप से नाराजगी जताई थी और शतकीय पारी को सेलिब्रेट करते हुए फिल्ड मौजूद चेतन शर्मा को उंगली दिखाई थी. ये अनुशासनहिनता है और खराब फिटनेस के बाद दूसरी बड़ी वजह है सरफराज खान के टीम इंडिया में नहीं होने का.

सरफराज खान ने खबर सार्वजनिक की थी

Sarfaraz Khan

बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'बांग्लादेश दौरे के पहले घरेलू क्रिकेट में मैंने मुंबई के लिए शतक बनाया था. उस समय चेतन शर्मा फिल्ड में मौजूद थे और उन्होंने कहा था कि तुम्हें तुम्हारे प्रदर्शन का इनाम मिलेगा लेकिन जब बांग्लादेश दौरे के लिए टीम की घोषणा हुई तब मेरा नाम गायब था. अभी हाल में मैं फिर उनसे मिला और अपने चयन न होने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा अच्छी चीजें होने में समय लगता है.' बीसीसीआई ऑफिशियल के साथ हुई बातचीत को सार्वजनिक करना सरफराज खान पर भारी पड़ रहा है.

सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी

Sarfaraz Khan

टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने की नाराजगी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) सोशल मीडिया के जरिए भी व्यक्त करते हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट टीम में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी इंस्टापर एक वीडियो स्टोरी लगाई थी जिसमें उनकी अच्छी पारियों का फुटेज था. इस पोस्ट को बीसीसीआई के निर्णय के खिलाफ माना गया है वहीं बीसीसीआई के रिकॉर्ड में ये खिलाड़ी एक बार नकारात्मक वजहों से रिकॉर्ड हो गया. ये कुछ कारण हैं जिसकी वजह से सरफराज लगातार रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं. बता दें कि सरफराज खान ने पिछले तीन रणजी सीजन में 928 रन, 982 रन और 556 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को BCCI से मिली चेतावनी, नहीं मानी ये बात तो बर्बाद हो जाएगा सुनहरा करियर

IND vs WI bcci Sarfaraz Khan