4 कारण क्यों ऋषभ पंत हैं महेंद्र सिंह धोनी के सबसे बेहतर विकल्प

Published - 13 Mar 2024, 06:55 AM

risdhabh pnt 4

भारतीय युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant)को कुछ समय पहले तक धोनी का आदर्श विकल्प बताया जा रहा था. लेकिन, बीच में केएल राहुल ने टीम के लिए विकेटकीपिंग करना शुरू कर दिया. वैसे आपको बता दें कि पंत फिर से अपने दबदबे के साथ लौट चुके हैं और अब उनसे बेहतर विकेटकीपर बल्लेबाज और कोई नहीं है. दिग्गज खिलाड़ियों का भी यही मानना है कि, ऋषभ पंत धोनी के सबसे बेहतर विकल्प बन सकते हैं.

जबसे पूर्व भारतीय कप्तान तथा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की है, तब से धोनी के विकल्प के रूप में कौन मिलेगा यही चर्चा का विषय बना हुआ है. बस सभी के जेहन में सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का ही आता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि वो कौन से मुख्य कारण हैं जिसको देखते हुए यह कहा जा सकता है कि, धोनी के सबसे बेहतर विकल्प ऋषभ पंत ही हैं.

यह चार खूबी हैं Rishabh Pant में

4. ऋषभ पंत की आक्रामक शैली

( Rishabh Pant)

महेंद्र सिंह धोनी ने जब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, तब उनको एक आक्रामक बल्लेबाज के तौर पर ही देखा गया था. सभी धोनी के छक्कों को देखने के लिए लालायित रहते थे. धोनी की ही भाति Rishabh Pant भी एक बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. जब भी वह क्रीज पर आते हैं तब विरोधी खेमें में उन्हें जल्द आउट करने की रणनीति बनने लगती है. क्योंकि पंत जिस शैली के बल्लेबाज हैं, अगर वो ज्यादा देर क्रीज पर रहे तो 4-5 ओवर में ही मैच को अपने पाले में कर सकते हैं.

वास्तव में पंत शुरूआती गेंद को निकालने की बजाए पहली ही गेंद से आक्रमण करने के चक्कर में कई बार सस्ते में आउट होकर पवेलियन भी लौट चुके हैं. लेकिन, जब से उन्होंने वापसी की है तब से अपनी इस खामी को उन्होंने सुधारा है. ऋषभ के अन्दर जो बड़े शॉट खेलने की प्रतिभा है, यदि उसे सही ढंग से टीम मैनेजमेंट उपयोग में लाने में सक्षम होती है. तो इसमें दोराय नहीं है कि पंत भविष्य में धोनी की ही तरह बड़ा नाम कर सकते हैं.

3. सीमित ओवरों में शानदार विकेटकीपिंग विकल्प

pant 2

भारतीय टीम के पास इस समय सीमित ओवरों में ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) से बेहतर विकेटकीपर का कोई भी अन्य विकल्प नजर नहीं आता है. यही नहीं पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन खेल का नमूना पेश किया. इसमें कोई संशय नहीं है कि पंत राहुल से बेहतर विकेटकीपर हैं. साथ ही वो समय के साथ अपनी बल्लेबाजी में भी निखर ला चुके हैं. ऐसे में अगर किसी को भरोसे के साथ चुनना हो तो प्रबंधन निश्चित तौर पर टीम पंत का ही चुनाव करेगी.

निकोलस पूरन के आने के बाद राहुल खुद अपनी आईपीएल फ्रेंचाईजी पंजाब किंग्स के लिए भी विकेटकीपिंग नहीं करते हैं. ऐसे में भारतीय टीम विश्व कप जैसे बड़े मंच पर पार्टटाईम विकेट कीपर के साथ नहीं जाना चाहेगी. इसी कारण यदि पंत बल्ले से टीम के लिए कमाल दिखा देते हैं, तो निश्चित रूप से पंत धोनी के सबसे बेहतर विकल्प के रूप में उभरकर सामने आयेंगे.

2. निभा सकते हैं फिनिशर की भूमिका

rishabh pant

हालांकि Rishabh Pant ने हाल में अपने प्रदर्शन से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रभावशाली छाप छोड़ी है. साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने बहुत बार अपनी फिनिशिंग काबिलियत को दर्शाया है. उन्होंने दिल्ली को न जाने कितने मैच अकेले दम पर ही जितवाए हैं. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह खिलाड़ी एक ख़ास अंदाज में खेलता दिखाई देता है.

अगर यह खिलाड़ी अपने हाल के प्रदर्शन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मेंजारी रख पता है, तब भारतीय टीम के लिए पंत एक शानदार फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. धोनी के जाने के बाद, टीम इंडिया एक उचित फिनिशर की खोज में भी होगी. हालांकि टीम में हार्दिक पांड्या का विकल्प भी मौजूद है, लेकिन हार्दिक ने भी अभी तक अपने आप को एक अच्छा फिनिशर साबित नहीं किया है. ऐसे में पंत निश्चित रूप से भारतीय टीम के फिनिशर की खोज को ख़त्म कर सकते हैं.

1. 360 डिग्री बल्लेबाज हैं Rishabh Pant

pnt 45

जिसने भी आईपीएल में पंत की बल्लेबाजी देखी है. उसको पता होगा कि Rishabh Pant मैदान के हर एक छोर में रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने जिस तरह अंत के ओवरों में जसप्रीत बुमराह तथा भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर छोर पर चौके-छक्के लगाये थे उससे उनकी 360 डिग्री की बल्लेबाजी की काबिलियत साफ दिखाई देती है.

भारतीय टीम में इस समय कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं हैं जो अंत के ओवर में आकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर ओर शॉट खेल सके. ऐसे में ऋषभ पंत टीम के लिए एक ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. क्योंकि भारतीय टीम को अगले 3 सालों में 3 विश्वकप खेलना है. जिसमें टीम को ऋषभ पंत जैसे 360 डिग्री खिलाड़ी की सख्त जरूरत होगी. इसी कारण पंत धोनी के संन्यास के बाद टीम को अंत के ओवरों में अहम मुकाबले जिताकर टीम के लिए भविष्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

Tagged:

के एल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम महेंद्र सिंह धोनी ऋषभ पंत
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.