टीम इंड़िया इन दिनों WTC फाइनल (WTC Final) खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है. आने वाले 7 से 11 जून तक टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रलिया के साथ होने वाला हैं. मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया WTC जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. ऐसे में हम उन चार खिलाड़ियो के बारे में बात करने वाले हैं.
जिन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में होने के बावजूद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी भी हाल में अंतिम एकादश में शामिल नहीं करेंगे. हालांकि इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद WTC फाइनल से इन 4 खिलाड़ियों का पत्ता कटता हुआ दिखाई दे रहा है.
ईशान किशन (Ishan Kishan)
टीम इंडिया के स्टार विक्टकीपर बल्लेबाज़ इशान किशन को भी WTC स्क्वाड में केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है. इस सीज़न इशान किशन ने आईपीएल में कई बेहतरीन पारियां खेली है. लेकिन इसके बावजूद टीम के कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं देंगे. दरअसल इशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं किया है ऐसे में रोहित शर्मा, इशान किशन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाएंगे. उनकी जगह केएस भरत को मौका मिल सकता है जिन्होंने बॉर्डर-गवस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है.
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat)
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ जयदेव उनादकट का भी नाम इस लिस्ट में आता है. उन्हें भी WTC का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि जयदेव का टीम में शामिल होने का दूर-दूर तक कोई रास्ता नहीं दिखाई दे रहा है. टीम इंडिया के पास तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज़ मौजूद है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा जयदेव के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाएंगे. इसके अलावा जयदेव के पास टेस्ट क्रिकेट में अनुभव की कमीं है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए केवल 2 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 3 विकेट को अपने नाम किया है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)
टीम इंडिया के स्टार गेदंबाज़ शार्दुल ठाकुर को भी बतौर मिडियम पेसर टीम इंडिया में शामिल किया गया है. शार्दुल ठाकुर को भी अंतिम एकादश में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. मुकाबला इंग्लैंड की सरज़मीं पर होना है इस लिहाज़ से वहां के विकेट में काफी गति रहेगी. वहीं शार्दुल ठाकुर की गेंदबाज़ी में हमेशा से गति की कमीं रही है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, शार्दुल ठाकुर की जगह किसी तेज़ गेंदबाज़ को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाएंगे.
अक्षर पटेल (Axar Patel)
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बेहतरीन ऑलराउंडर का किरदार प्ले करने वाले खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है. अक्षर पटेल ने टेस्ट में शानदार खेल दिखाया है लेकिन WTC का फाइनल इंग्लैंड की सरज़मी पर होना है ऐसे में टीम इंडिया कम से कम फिरकी गेंदबाज़ को जगह देना चाहेगी. रोहित शर्मा के पास फिरकी गेंदबाज के रूप में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा मौजूद है ऐसे में अक्षर पटेल का पत्ता कटता हुआ नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें: ये 10 खिलाड़ी जो IPL 2023 में बिके कौड़ियों के भाव, लेकिन फ्रेंचाइजियों के लिए किया करोड़ों का काम