4 खिलाड़ी जो जीत सकते हैं 'क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' का अवार्ड, लिस्ट में अकेला ये भारतीय खिलाड़ी शामिल
Published - 14 Dec 2025, 10:08 AM | Updated - 14 Dec 2025, 10:17 AM
Table of Contents
ICC Award: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन खिलाड़ियों की सूची को जारी कर दिया है, जिनका क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' का अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन नॉमिनेट किए गए खिलाड़ियों की सूची में केवल एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया गया है, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि कौन से चार खिलाड़ी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' का अवार्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं। वहीं, कौन है वह एकमात्र भारतीय खिलाड़ी जो इस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।
जो रूट ICC Award जीतने के प्रबल दावेदार
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ‘क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' का अवार्ड (ICC Award) जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। इस साल रूट ने इंग्लैंड के लिए 15 पारियों में 57.71 की औसत के साथ कुल 808 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, टेस्ट में रूट के बल्ले से 8 मैच की 14 पारियों में 61 की औसत से 732 रन निकले हैं। इस दौरान रूट चार शतक और एक अर्धशतक जड़ने में सफल रहे हैं। बता दें कि, इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह खिताब जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
कीवी गेंदबाजों को मिली जगह
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी को ‘क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर' (ICC Award) के लिए चुना गया है। इस खिलाड़ी का खिताब जीतना भी लगभग पक्का माना जा रहा है, क्योंकि हेनरी ने इस साल कुल टी20, टेस्ट और वनडे मिलाकर कुल 65 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
उन्होंने टेस्ट में खेले 3 मैचों में 20 विकेट झटके हैं, तो वनडे में उन्होंने 31 और टी20 में 14 बल्लेबाजों का शिकार किया है। यही कारण है कि उन्हें इस अवार्ड (ICC Award) के लिए नामांकित किया गया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी को मिली जगह
आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर अवार्ड (ICC Award) के लिए साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के को भी शामिल किया गया है। ब्रीट्ज़के ने 10 फरवरी 2025 को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक वह प्रोटियाज के लिए कुल 12 वनडे मैच खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 64.18 की दमदार औसत के साथ कुल 706 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और छह अर्धशतक शामिल है। यही कारण है कि उन्हें इस अवार्ड (ICC Award) के लिए नामांकित किया गया है।
विराट कोहली भी लिस्ट में शामिल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी इस लिस्ट (ICC Award) में जगह बनाने में सफल हुए हैं। कोहली ने टी20 और टेस्ट प्रारूप को पहले ही अलविदा कह चुके हैं और वह सिर्फ वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं।
कोहली ने इस साल 13 पारियों में 65.10 की दमदार औसत के साथ 651 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और चार अर्धशतक शामिल है। बता दें कि कोहली ने भारत के लिए टेस्ट से संन्यास लेने से पहले इस साल एक टेस्ट मैच खेला था, जिसकी दोनों पारियां मिलाकर वह सिर्फ 23 रन बनाने में सफल हुए थे।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर