MI कोटे से 4, तो KKR के 3 प्लेयर्स को मौका, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स

Published - 08 Sep 2025, 03:31 PM | Updated - 08 Sep 2025, 03:34 PM

MI,  KKR,   team India, Australia

Australia: भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रही है। यहाँ उसे 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस दौरान ज़्यादा ध्यान वनडे सीरीज़ पर रहेगा। क्योंकि लंबे समय के बाद वनडे सीरीज़ होने जा रही है। इस वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम की कप्तानी में भी बदलाव होगा।

इसके साथ ही सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वनडे खेलते नज़र आएंगे। इसके अलावा टीम में क्या बदलाव हो सकते हैं और स्क्वॉड कैसा होगा? आइए आपको नीचे इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Australia के खिलाफ वनडे सीरीज़ की कप्तानी कौन करेगा?

बता दें कि भारत अक्टूबर और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ की शुरुआत 19 अक्टूबर से करेगा। अगर वनडे सीरीज़ में कप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधों पर होगी।

हाल ही में चर्चा थी कि रोहित की जगह किसी और को कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। लेकिन भारतीय दिग्गज ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में यो-यो टेस्ट दिया, जिसमें उन्हें काफी अच्छे अंक मिले। इसके बाद यह लगभग तय हो गया है कि वह आगामी सभी वनडे मैचों में कप्तानी करेंगे।

शुभमन गिल को मिल सकती है उप-कप्तानी

रोहित ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे में कप्तानी संभालेंगे। वहीं, उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर हो सकती है। मालूम हो कि शुभमन गिल भारतीय टीम के भावी कप्तान बन सकते हैं, इसलिए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उन्हें उप-कप्तानी की ज़िम्मेदारी मिल सकती है।

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों फॉर्मेट के लिए 15-15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई DONE, 3 खिलाड़ियों को मिली कप्तानी-उपकप्तानी की जिम्मेदारी

जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं वापसी

कप्तानी के अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज़ में वापसी कर सकते हैं। बता दें कि बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जब वह खिताबी मुकाबले में भारत कंगारू टीम के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से बुमराह इस फॉर्म में नहीं दिखे।

मुंबई इंडियंस के 4 और केकेआर के 3 खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह

इसके अलावा, अगर आईपीएल खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई इंडियंस से रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी जगह बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हार्दिक पांड्या इकलौते भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी भी करते हैं।

इसके साथ ही, वह तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं। मुंबई इंडियंस के अलावा, केकेआर के हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और रिंकू सिंह को भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह मिल सकती है।

Australia वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।

भारत बनाम Australia वनडे सीरीज का कार्यक्रम कैसा रहा?

मैचतारीखस्थानभारतीय समयानुसार समय (IST)
पहला वनडे19 अक्टूबर 2025पर्थ स्टेडियम, पर्थसुबह 9:00 बजे
दूसरा वनडे23 अक्टूबर 2025एडिलेड ओवल, एडिलेडसुबह 9:00 बजे
तीसरा वनडे25 अक्टूबर 2025सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनीसुबह 9:00 बजे

ये भी पढिए : ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी 17 सदस्यीय टीम इंडिया, दल में 3 वजनदार खिलाड़ी भी मौजूद

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Tagged:

team india kkr australia mi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में यो-यो टेस्ट पास किया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी।