4 खिलाड़ी जो 3 लगातार मैच में जीरो पर हुए आउट, भारतीय दिग्गज का नाम भी शामिल

Published - 20 Jun 2020, 11:37 AM

खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाज के लिए सबसे बड़ा झटका होता है जीरो के स्कोर पर आउट हो जाने का. बिना खाता खोले आउट हो जाने के बाद बल्लेबाज सबसे बुरा महसूस करते हैं. कोई भी बल्लेबाज अपने करियर में जीरो पर आउट होना नहीं चाहता है. जिससे बच पाना बहुत बहुत मुश्किल होता है.

कुछ क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं. जो लगातार मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हुए हैं. इतना ही नहीं कुछ बल्लेबाज लगातार 3 मैच में भी जीरो के स्कोर पर पवेलियन पहुंचे हैं. किसी भी बल्लेबाज के लिए इस रिकॉर्ड को बनाना बहुत ही शर्मनाक होता है.

आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जो लगातार 3 मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. इस लिस्ट में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है. जबकि एक भारतीय खिलाड़ी भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. जिनका नाम इस लिस्ट में होना फैन्स के लिए चौकाने वाला हैं.

4. मोहम्मद हफीज

पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज का नाम इस लिस्ट में शामिल है. वो भी लगातार 3 टी20 मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. 2012 में पहले वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 2 मैच में जीरो के स्कोर पर आउट हुए. उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में भी जीरो पर आउट हुए थे.

मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट मैच में 3652 रन बनाये हैं और साथ ही 53 विकेट भी अपने नाम किये हैं. 218 एकदिवसीय मैच में हफीज ने 6614 रन जोड़े और गेंद के साथ 139 विकेट अपने नाम किये हैं. उन्होंने 91 टी20 मैच भी पाकिस्तान के लिए खेला.

हफीज ने टी20 फ़ॉर्मेट में 54 विकेट लिए और 1992 रन भी बनाये हैं. ये आकड़े बताते हैं की मोहम्मद हफीज किस स्तर के खिलाड़ी हैं. लेकिन उसके बाद भी वो लगातार 3 मैच में जीरो पर पवेलियन लौटे. हालाँकि वापसी करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

3. ल्यूक रोंची

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ल्यूक रोंची का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. अपने करियर में रोंची भी लगातार 3 बार जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं. हालाँकि उन्होंने अपने करियर के आखिरी 3 मैच में जीरो का स्कोर बनाया था.

ल्यूक रोंची ने न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट मैच में 88 रन ही बनाये. जबकि 85 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 23.68 के औसत से 1397 रन ही बनाये हैं. जबकि 33 टी20 मैच में रोंची ने 17.95 के औसत से 359 रन बनाये हैं. जबकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 140.23 का रहा है.

रोंची ने हालाँकि फ़िलहाल कुछ सालों से विश्व भर के टी20 लीग में खेलने का फैसला किया है. पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान वो खेलते हुए नजर आते हैं. जहाँ पर उनका प्रदर्शन भी बहुत ही शानदार रहता है. जो उन्हें बहुत बेहतर खिलाड़ी साबित करती है.

2. मोईन अली

इंग्लैंड टीम के स्पिन आलराउंडर मोईन अली का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. वो अपने करियर में बहुत बेहतर बल्लेबाज आज के समय में बन गये हैं. लेकिन 2015 में लगातार मोईन अली तीन बार जीरो के स्कोर पर आउट हुए थे. जिसमें से दो बार पाकिस्तान और तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था.

मोईन अली ने इंग्लैंड की टीम के लिए 60 टेस्ट मैच में 2782 रन बनाये और 181 विकेट हासिल किये. 101 एकदिवसीय मैच में मोईन ने 1783 रन बनाये और 85 विकेट हासिल किये. टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने 28 मैच खेलते हुए 16 विकेट हासिल किये और 284 रन बनाये.

अली ने हाल के समय में अपने बल्लेबाजी को और बेहतर किया है. जिसके कारण वो टी20 लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं. आईपीएल का उनका प्रदर्शन काबिलेतारीफ भी रही है. हालाँकि वो स्पिनर के तौर पर भी बहुत ज्यादा सफल रहे हैं. जिसके कारण वो आलराउंडर की भूमिका भी फिट नजर आ रहे हैं.

1. वाशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम के आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. हालाँकि उनका करियर फ़िलहाल बहुत ज्यादा छोटा रहा है. लेकिन उसके बाद भी वाशिंगटन सुंदर अब तक 3 बार लगातार जीरो के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.

वाशिंगटन सुंदर ने अब तक भारतीय टीम के लिए 1 एकदिवसीय मैच में 1 विकेट लिया है. जबकि उन्होंने 22 टी20 मैच में 27.74 के औसत से 19 विकेट अपने नाम किये हैं. जबकि बल्ले से अब तक मात्र उन्होंने 26 रन ही बनाये हैं. जिसके लिए उन्होंने 16 गेंद ही खेली हैं.

सुंदर फ़िलहाल भारतीय टी20 में नियमित रूप से नजर आते हैं. लेकिन प्लेइंग इलेवन में बहुत मुश्किल से ही उन्हें जगह मिलती है. लेकिन उन्हें भारतीय टीम का भविष्य भी बताया जा रहा है. जडेजा का उन्हें फ़िलहाल विकल्प बताया जा रहा है. वो विराट कोहली के आलराउंडर के लिए पहली पसंद बने हुए हैं.

Tagged:

वाशिंगटन सुंदर मोईन अली मोहम्मद हफीज