टी-20 विश्व कप 2021 के लिए इन 4 भारतीय गेंदबाजों को मिल सकता मौका, शमी हो सकते बाहर
Published - 14 Jan 2021, 09:40 AM

Table of Contents
कोरोना वायरस ने सभी क्रिकेट कार्यक्रमों को काफी प्रभावित किया। साल 2020 के अक्टूबर महीने में टी20 विश्व कप खेला जाने वाला था, जिसकी मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करने वाली थी। मगर कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया और अब 2020 वाला टी20 विश्व कप 2022 में खेला जाएगा।
मगर इस साल भी टी20 विश्व कप 2021 खेला जाएगा। जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत के हाथों में होगी। घरेलू सरजमीं पर खेलने वाली टीम के लिए होम कंडीशन का एडवांटेज रहता है, जिसका फायदा हर टीम उठाना चाहती है।
इस वक्त भारतीय टीम के कई खिलाड़ी, खासकर तेज गेंदबाज चोटिल हैं और अपनी 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में सभी के मन में सवाल होगा कि टी20 विश्व कप में भारत के कौन से पेसर्स को टीम में चुना जा सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारतीय टीम मैनेजमेंट किन 4 तेज गेंदबाजों को स्क्वाड में चुन सकता है।
टी20 विश्व कप में भारत के 4 तेज गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
1- जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में देखकर आपको कोई हैरानी नहीं हुई होगी, क्योंकि बुमराह तेज गेंदबाजी का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनकी मौजूदगी में भारत के जीतने के चांसेस काफी बढ़ जाते हैं।
बुमराह विश्व क्रिकेट में अपनी सटीक यॉर्कर व स्लोवर गेंदों के लिए पहचाने जाते हैं।मौजूदा वक्त में बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं, जहां वह पेट की मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान हैं, मगर सभी क्रिकेट फैंस व भारतीय खेमे को उम्मीद होगी कि वह अपनी फिटनेस जल्दी हासिल कर लें।
टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर भारत की तेज गेंदबाजी इकाई की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं, बशर्ते वह पूरी तरह फिट रहें। हालांकि इसके लिए टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को सही ढ़ंग से मैनेज कर उन्हें विश्व कप के लिए बचा कर रखना चाहेगी।
2- भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का बीते 2-3 सालों में इंजरी से काफी गहरा रिश्ता बन गया है। मगर भुवी अब बिल्कुल फिट हैं और वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। तेज गेंदबाज का ना केवल भारत बल्कि विदेशों में भी शानदार रिकॉर्ड है और उन्होंने बुमराह के साथ मिलकर भारत को कई मैच जिताए हैं।
भुवेश्वर ने भारत के लिए अब तक 43 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.53 के औसत व 7.04 की इकोनॉमी की मदद से 41 विकेट हासिल किए हैं। ये आंकड़े देखकर आप इस तेज गेंदबाज की रफ्तार भरी गेंदों से विपक्षी बल्लेबाजों पर बनने वाले दबाव का अंदाजा लगा सकते हैं।
इसलिए यदि भारतीय टीम का ये तेज गेंदबाज टी20 विश्व कप के वक्त पर 100 प्रतिशत फिट रहता है, तो यकीनन टीम मैनेजमेंट उन्हें स्क्वाड में शामिल करेगी और कप्तान कोहली उन्हें खेलने का मौका भी देंगे।
3- दीपक चाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी उन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं, जिन्हें टी20 विश्व कप में भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। चाहर को 2018 इंग्लैंड दौरे पर टी20आई टीम में खेलने का मौका मिला।
इसके बाद जब भी दीपक को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला, उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। राजस्थान का ये गेंदबाज पिछले काफी वक्त से चोट से उबरने का प्रयास कर रहा था, जिसमें अब वह सफल हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके भारत आए हैं।
चाहर ने अब तक भारत के लिए 13 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें 7.57 की इकोनॉमी व 20.11 के औसत के साथ 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि चाहर को टी20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी का हिस्सा बनाया जा सकता है।
4- टी नटराजन
तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन का नाम देखकर शायद आपको हैरानी हुई होगी। जी हां, नटराजन ने भले ही अब तक ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच ना खेले हो, मगर वह पिछले कुछ वक्त में जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, यकीनन भारत को अकेले के दम पर मैच जिताने वाली बात उनमें नजर आती है।
सटीक यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाज को परेशान करने वाले नटराजन को ऑस्ट्रेलिया दौरे 2020 पर शामिल किया गया और टी20 आई सीरीज में उन्हें मौका दिया गया। जहां, यकीनन इस खिलाड़ी ने अपना ड्रीम डेब्यू किया।
नटराइजन ने 3 मैचों में गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए। इसलिए ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वह आगामी टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा हो सकते हैं।