ब्रेकिंग: IND vs BAN सीरीज से पहले इन 4 खिलाड़ियों ने बोर्ड को दिया बड़ा झटका, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से वापस लिया नाम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
4-new-zealand-players-refused-to-join-the-central-contract-before-ind-vs-ban-test-series

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैच और 3 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन 19 सिंतबर से होगा. टेस्ट सीरीज़ में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से टेस्ट सीरीज़ काफी अहम होने वाली है. ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज़ में पूरा दम खम लगाएगी. हालांकि भारत और बांग्लादेश सीरीज़ से पहले कुल 4 खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने से मना कर दिया.

IND vs BAN सीरीज़ से पहले 4 खिलाड़ियों का बड़ा फैसला

  • भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) सीरीज़ से पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने बड़ा फैसला किया है. कीवी टीम के कुल 4 बड़े खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने से मना कर दिया है.
  • इन खिलाड़ियों में केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फॉग्यूसन, फिन ऐलन का नाम शामिल है. वहीं बांए हाथ के बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे कैज़ूअल कॉन्ट्रैक्ट के साथ खेलेंगे.

बोर्ड ने दी ऑफिशियल जानकारी

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने डेवॉन कॉन्वे के कैज़ुअल कॉन्ट्रैक्ट पर बात करते हुए कहा,

"हम डेवोन के ब्लैक कैप्स के लिए प्रतिबद्ध होने के फैसले से खुश हैं. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिसने पिछले कुछ सालों में टीम में मजबूत योगदान दिया है. मौजूदा माहौल में, फ्रैंचाइज़ी क्रिकेट द्वारा पेश की गई कुछ चुनौतियों से निपटने के लिए हमारे सिस्टम में लचीलापन होना महत्वपूर्ण है और ये एक और उदाहरण है कि हम अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए कैसे कड़ी मेहनत कर रहे हैं."

इस वजह से खिलाड़ियों ने लिया बड़ा फैसला

  • न्यूजीलैंड के ज्यादातर खिलाड़ी इन दिनों दुनिया में आयोजित हो रही फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अधिक महत्व दे रहे हैं. कीवी खिलाड़ी आईपीएल के दौरान 2 महीना भारत में रहते हैं.
  • इसके अलावा दुनिया की विभिन्न लीगों मे भी कीवी खिलाड़ी भाग लेते हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी देश की जगह पर पहले फ्रेंचाइजी क्रिकेट को प्राथमिकता दे रहे हैं.
  • न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम 9 सितंबर से अफगानिस्तान के खिलाफ 1 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी. इसके बाद कीवी टीम को 18 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है.

ये भी पढ़ें: BCCI के चेतावनी देने पर भी इन 2 खिलाड़ियों ने दिलीप ट्रॉफी खेलने से किया मना, एक ने तो 12 साल से नहीं खेला घरेलू क्रिकेट

Trent Boult tim southee Devon Conway IND vs BAN Newzealand Cricket Board Kane Willaimson