IPL के 'सचिन तेंदुलकर' हैं ये 4 खिलाड़ी, एक दिग्गज तो 2 बार हो चुका है 99 पर आउट

author-image
Amit Choudhary
New Update
IPL

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को विश्व भर में क्रिकेट के भगवान के रूप में जाना जाता है. क्रिकेट के मैदान पर उनके किये करिश्माएं के सभी दीवाने है. सचिन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में शतको का शतक बनाया हुआ है. उन्होंने आईपीएल (IPL) में भी 1 शतकीय पारी खेली हुई है.

हालाँकि सचिन थोड़े अनलकी जरुर रहे, नहीं तो उनके शतको की संख्या और ज्यादा होती. दरअसल सचिन अपने करियर में सबसे ज्यादा  (28) बार 90 से लेकर 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं.

सचिन के इंटरनेशनल करियर की तरह आईपीएल (IPL) में कई बल्लेबाजों को 99 रनों पर आउट होते देखा गया है. इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी के अलावा विदेशी स्टार बल्लेबाज भी शामिल है.

आईपीएल में 99 रनों के स्कोर पर आउट होने वाले बल्लेबाज

1. सुरेश रैना

IPL

भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) को मिस्टर आईपीएल (Mister IPL) कहा जाता है.  आईपीएल (IPL) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते हुए रैना ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. चेन्नई को चार बार चैम्पियन बनाने में उनका काफी बड़ा योगदान रहा. इसी दौरान एक मैच में ऐसा हुआ था कि, रैना 99 के स्कोर पर पहुंचकर रह गए, और शतक पूरा नहीं कर पाए.

दरअसल, साल 2013  में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 52 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े. पारी की आखिरी गेंद पर शतक पूरा के लिए रैना को 5 रन की जरूरत थी लेकिन वो चौका ही लगा पाए.

2. विराट कोहली

IPL

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल के शुरूआती सालों से ही रॉयल चेलेंजर्स टीम से जुड़े हुए हैं. साल 2008 से 2015 तक विराट के बल्ले से खूब रन बरसे. लेकिन इस दौरान वो कभी भी शतक नहीं लगा पाए. फिर साल 2016 में उन्होंने एक ही सीजन में 4 शतक ठोक दिए. हालाँकि इस दौरान एक पल ऐसा भी आया था जब विराट केवल 1 रन से शतक बनाए से चुक गए थे.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल 2013 (IPL 2013) में आरसीबी (RCB) की तरफ से खलते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाए थे. पारी की आखिरी गेंद पर कोहली को शतक पूरा करने के लिए 2 रन की जरूरत थी. उन्होंने दौड़कर एक रन पूरा किया लेकिन दूसरा रन लेने की कोशिश में वो रन आउट हो गए.

3. क्रिस गेल

IPL

आईपीएल (IPL) को इस तरह का कामयाब टी20 लीग बनाने में वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris gayle) का बहोत बड़ा योगदान रहा. उन्होंने रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया. वो अभी फिलहाल पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा है.

99 के स्कोर तक पहुँच कर शतक नहीं पूरा कर पाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल भी शामिल है. गेल के साथ तो ये वाक्या 2 बार हो चूका है.पहली बार आईपीएल 2019 (IPL 2019) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) (अब पंजाब किंग्स) की तरफ से खेलते हुए आरसीबी (RCB) के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 99 रन बनाए थे.

गेल जब 95 के स्कोर पर थे तब पारी में 2 गेंदें और फेंकी जानी थी. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर रन नहीं बना. लास्ट बॉल पर गेल ने चौका जड़ा और इस तरह वो शतक लगाने से महज 1 रन से चूक गए. वहीं दूसरी बार आईपीएल 2020 में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गेल ने 63 गेंदों में 99 रन बनाए थे. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने उन्हें आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. गेल को इस बात इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना बैट मैदान पर पटक दिया.

4. पृथ्वी शॉ

shaw ipl

टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से खेलते हैं. पृथ्वी को उनके ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. आईपीएल में भी उन्होंने कई दफा अपना खतरनाक रूप दिखा चुके है. आईपीएल 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में पृथ्वी ने शिवम् मावी (Shivam Mavi) के 1 ओवर 6 चौके जड़ दिए थे.

हालाँकि दायें हाथ का यह बल्लेबाज जभी तक आईपीएल में शतक नहीं लगा पाया है. एक बार पृथ्वी शतक के काफी करीब पहुँच गए थे. लेकिन वो 99 रनों के स्कोर पर अटक गए और शतक पूरा नहीं कर पाए. आईपीएल 2019 (IPL 2019) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की तरफ से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 55 गेंदों में 99 रन बनाए थे.

इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 3 छक्के निकले थे. जब वो 99 के स्कोर पर थे. तब विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कीवी बॉलर लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson) की एक गेंद पर शानदार कात्च लपकर पृथ्वी की पारी का अंत कर दिया. इस तरह पृथ्वी ने शतक लगाने का मौका गंवा दिया.

Prithvi Shaw Virat Kohli sachin tendulkar ipl MAHENDRA SINGH DHONI suresh raina chris gayle