भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की श्रृंखला में एक बात तो अच्छी हुई कि लंका की टीम को कुछ अच्छे और उम्दा आलराउंडर खिलाड़ियों का पता चल गया। इस बात से भारतीय दर्शक भी भली भांति परिचित हो गए कि विश्व क्रिकेट में कुछ और बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ियों ने कदम रख दिया है।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं धनंजय डिसिल्वा। जिन्होंने ना सिर्फ अपनी गेंदबाजी, बल्कि बल्लेबाजी से भी लोगों का दिल मोह लिया है। ऐसे में कुछ आईपीएल (IPL) टीमों की भी उन पर नजर गड़ी हुई है। चलो एक नजर डालते हैं कि कौन सी टीम आगामी आईपीएल 2022 की नीलामी में उन पर बोली लगा सकते हैं।
ये चार IPL टीमें धनंजय डिसिल्वा पर खेल सकती हैं दांव
1. चेन्नई सुपर किंग्स
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि IPL की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स भी इस वक्त मुश्किलों के दौर से गुजर रही है। टीम के शीर्षक्रम में तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से लचीला बना हुआ है। इस टीम को कोई ऐसा चाहिए जो मध्यक्रम में उतरकर संयम भरी पारी खेल सके। साथ ही स्पिन एक्सपर्ट्स के रूप में जानी जाने वाली यह टीम एक और स्पिन गेंदबाज को टीम में लेकर कुछ नया कर सकती है।
2. मुंबई इंडियंस
IPL इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस नए खिलाड़ियों को मौका और उन पर भरोसा जताने के लिए जानी जाती है। इसीलिए तो वो इतनी सफल टीम बन सकी है। मुंबई इंडियंस को दुनिया की सभी लीगों में सबसे मजबूत माना जाता है। वैसे तो इस टीम के पास क्रिकेट के हर क्षेत्र में पारंगत खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन फिर भी यह टीम एक और आलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल कर के उसमें निखार ला सकती है। वैसे भी विश्व क्रिकेट में ऐसे बहुत कम क्रिकेटर हैं जो स्पिन आलराउंडर हों।
3. पंजाब किंग्स
आईपीएल (IPL) की एक और टीम काफी लंबे समय से जीत की तलाश में है। यह टीम काफी समय से बदलाव के दौर से गुजर रही है। यहां तक कि टीम को अपना नाम तक बदलना पड़ा। पिछले कुछ सालों से IPL खिताब की जीत की तलाश में भटक रही पंजाब किंग्स की टीम वैसे तो पूरे सीजन में एक विजेता की तरह से प्रदर्शन करती है, लेकिन मुख्य मौकों पर वो चूक जाती है। ऐसे में पंजाब किंग्स को एक ऐसे खिलाड़ी की जरुरत है जो जरुरत पड़ने पर अच्छी पारी भी खेल सके और खूब विकेट भी चटका सके।
4. कोलकाता नाईट राइडर्स
दो बार IPL का खिताब अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की भी हालत कुछ ज्यादा सही नहीं है। यह टीम भी एक अदद जीत की तलाश में है। यहां तक कि खुद कप्तान ओएन मॉर्गन की भी फॉर्म चिंता का विषय बन चुकी है। टीम को इस वक्त कुछ नए, युवा और अच्छे खिलाड़ियों की जरुरत है। धनंजय डिसिल्वा पूरी तरह से इस टीम के लिए फिट बैठते हैं। जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही करने में माहिर हैं। धनंजय के आने से कोलकाता की टीम को मध्यक्रम में मजबूती मिल जाएगी।