4 भारतीय खिलाड़ी, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट सीरीज में शायद एक मैच भी ना खेले

Published - 13 Dec 2020, 12:36 PM

खिलाड़ी

17 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. इस 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया गई हुई है. इन 19 खिलाड़ियों में से 4 खिलाड़ी ऐसे नजर आ रहे हैं, जिन्हें एक भी टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल होगा.

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के 2 टेस्ट मैचों में ओपनिंग का मौका मिला था, लेकिन वह न्यूजीलैंड दौरे की चारों पारियों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे.

ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के इन 4 टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है, क्योंकि भारतीय टीम के पास ओपनिंग में रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के रूप में तीन अच्छे विकल्प मौजूद है. इन तीनों ओपनर बल्लेबाजों के आगे पृथ्वी शॉ खेलते हुए नजर नहीं आ रहे हैं.

केएल राहुल

केएल राहुल की लंबे समय बाद भारत की टेस्ट टीम में वापसी हुई है, लेकिन वह बतौर पांचवे ओपनर टीम में रखे गए हैं. वहीं अगर उनके विकेटकीपिंग स्किल्स की बात करें, तो भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 विकेटकीपर के रूप में शामिल है.

ओपनिंग बल्लेबाजी में केएल राहुल की जगह बनती नहीं दिख रही है. वहीं विकेटकीपिंग में भारतीय टीम मैनेजमेंट केएल राहुल से पहले रिद्धिमान साहा और ऋषभ पंत पर अपना भरोसा जताएगा, ऐसे में साफ तौर पर माना जा सकता है कि केएल राहुल इस दौरे में पानी पिलाते हुए ही नजर आ सकते हैं.

कुलदीप यादव

निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की धरती में भारतीय टीम सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर के साथ उतरेगी. ऐसे में कुलदीप यादव का प्लेइंग इलेवन में नंबर आ पाना काफी मुश्किल है.

टीम के पास पहले ही रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा के रूप में 2 दिग्गज स्पेशलिस्ट स्पिनर मौजूद है. इन दोनों स्पिनरों में से भी किसी एक को ही मौका मिलने की संभावना है.

ऐसे में कुलदीप यादव प्लेइंग इलेवन में खेलते हुए नहीं दिखते हैं. अगर कुलदीप चारों टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहते हैं, तो यह कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज का भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज है.

अगर इन तीनों तेज गेंदबाजों में कोई एक चोटिल भी होता है, तो टीम मैनेजमेंट नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकता है और ऐसे में भी मोहम्मद सिराज को इंतजार करना पड़ सकता है.

मोहम्मद सिराज के पास अभ्यास मैच से खुद को साबित करने का एक अच्छा मौका था, लेकिन वह अभ्यास मैच में भी सिर्फ 2 विकेट ही अपने नाम कर पाए थे.

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम कुलदीप यादव मोहम्मद सिराज
Vineet Kishor

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।