WTC फाइनल से 4 खिलाड़ी हुए बाहर, रोहित शर्मा पर टूटा दुखों का पहाड़, ट्रॉफी जीतने का सपना फिर हुआ चकनाचूर!

author-image
Nishant Kumar
New Update
4 indian players out of wtc final 2023 Included kl rahul, Rohit Sharma

Rohit Sharma : भारतीय टीम फिलहाल डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए लंदन में है, जहां कल टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। इस टाइटल मैच के शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है। इस खिताबी मुकाबले के लिए जब से भारतीय टीम का ऐलान हुआ है तभी से टीम इंडिया संकट में है. दरअसल खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की परेशानी बढ़ती चली गई. ऐसे में इस खिताबी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा को इन खिलाड़ियों की कमी खलेगी, आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

केएल राहुल

publive-image
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम केएल राहुल का आता है। भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में केएल राहुल की कमी खलेगी। बता दें कि केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। यही वजह है कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल्स से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक कुल 11 मैच खेले हैं और 19 पारियों में सिर्फ 34 की औसत से 618 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ 1 शतक शामिल है। यह बल्लेबाज टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक है और उनकी गैरमौजूदगी भारत के लिए करारा झटका है.

श्रेयस अय्यर

publive-image

जिस भारतीय खिलाड़ी की टीम इंडिया और रोहित शर्मा की डब्ल्यूटीसी फाइनल में कमी खलेगी, वह हैं श्रेयस अय्यर। इस खिताबी मुकाबले में श्रेयस अय्यर को काफी याद किया जाएगा। बता दें कि श्रेयस अय्यर इस समय चोट से जूझ रहे हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इस साल की शुरुआत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लग गई थी। इससे पहले भी अय्यर चोट की समस्या से जूझ रहे थे. वहीं, अगर उनके आंकड़ों पर गौर करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की 4 पारियों में केवल 42 रन बनाए हैं। हालाँकि, अय्यर ने अपना टेस्ट डेब्यू बहुत देर से किया है। उन्होंने 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था।

जसप्रीत बुमराह

Jaspreet Bumrah

WTC के इस फाइनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपने पसंदीदा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह की काफी कमी खलेगी। बता दें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जसप्रीत बुमराह करीब 1 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। वह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं। चोट के कारण जसप्रीत बुमराह ने कई बड़ी चूक की है। हालांकि अब उन्होंने सर्जरी करवाई है। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उनका रिकॉर्ड काफी अच्छा है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट पारियों में 32 विकेट लिए हैं जबकि इंग्लैंड में उन्होंने 17 पारियों में 37 विकेट लिए हैं। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 में जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है।

ऋषभ पंत

publive-image

WTC फाइनल में टीम इंडिया में विकेटकीपर के चयन को लेकर काफी खींचतान देखने को मिल रही है. हालांकि, अगर ऋषभ पंत फिट होते तो विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत पहली पसंद होते। बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर हैं। मालूम हो कि पिछले साल 30 दिसंबर को ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे. यही वजह है कि वह क्रिकेट के मैदान से दूर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत के रिकॉर्ड की बात करें तो ऋषभ पंत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 7 मैचों की 12 पारियों में 2 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 624 रन बनाए हैं. उन्होंने ये रन 72 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। बता दें कि इंग्लैंड में ऋषभ पंत का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है। इंग्लैंड में उन्होंने पिछली 17 पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 556 रन बनाए हैं. ऐसे में उनका टीम में न होना भारत के लिए बड़ा झटका है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: 21 चौके-10 छक्के, संजू सैमसन ने बल्ले से मचाया कोहराम, 31 गेंद में 144 रन बनाकर ठोका तूफानी दोहरा शतक

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul shreyas iyer jasprit bumrah rishabh pant