4 भारतीय बल्लेबाज जो तोड़ सकते हैं, वीरेंद्र सहवाग के 319 रनों का रिकॉर्ड

Table of Contents
जब-जब वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया जाता है तो लोगों के जेहन में तूफान, आंधी और प्रलय जैसे शब्द आते हैं. क्योंकि जब सहवाग किसी गेंदबाज को पीटना शुरू करते थे तो उसको इतना पीटते थे कि वो गेंद डालना ही भूल जाता था. गेंदबाजों में सहवाग का खौफ इतना था कि उनकी लाइन और लेंथ और गति सब बिगड़ जाती थी. इसी वजह से सहवाग ने क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया जो विरले ही कर पाते हैं.
सहवाग अब तक 2 तिहरे शतक लगा चुके हैं. दरअसल सहवाग ने अपने करियर का पहला तिहरा शतक ( 304 ) पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में साल 2004 में बनाया था और उन्होनें इतिहास को एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2008 में दोहराया था. चेन्नई में खेले गए इस टेस्ट मैच में सहवाग ने 304 गेंदों में 319 रन की विस्फोटक पारी खेली थी.
सहवाग के इस 319 रनों के रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी भारतीय बल्लेबाज तोड़ नहीं पाया है. लेकिन अब जब एकदिवसीय क्रिकेट में 264 बनना मुश्किल नहीं तो आप जल्द ही इस रिकॉर्ड को टूटते हुए जरूर देखेंगे. तो आइए हम आपको बताते हैं अपनी इस स्पेशल स्टोरी में उन 4 बल्लेबाजों के बारें में जो इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं.
4 . पृथ्वी शॉ
भारतीय टेस्ट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इस समय भारतीय टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज हैं. शॉ ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से लगातार सभी को प्रभावित किया है. प्रथ्वी शॉ की बल्लेबाजी में तो वीरू की झलक भी देखने को मिलती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं दरअसल ऐसा तो पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने कहा था.
जाफर ने हाल ही में युवा ओपनर पृथ्वी शॉ की जमकर प्रशंसा करते हुए उनकी तुलना ‘नजफगढ़ के नवाब’ यानी पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग से की थी. सलामी बल्लेबाज होने के नाते उनके पास वीरेंद्र सहवाग का विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के ज्यादा अवसर भी मिलेंगे. देश के लिए अभी तक खेले 4 टेस्ट मैचों में 55 की औसत के साथ शॉ 335 रन बना चुके हैं.
टेस्ट में उनके नाम पर एक शतक और दो अर्द्धशतक दर्ज है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पृथ्वी शॉ का सबसे बढ़िया प्रदर्शन 188 रन का रहा है. इसी कारण यह खिलाड़ी हमारी इस सूची में नंबर 4 पर मौजूद है.
3. मयंक अग्रवाल
भारतीय टेस्ट टीम के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में आते ही धूम मचा रखी है. भारत के लिए उन्होंने अब तक खेले टेस्ट मैचों में गजब की बल्लेबाजी करते हुए सभी खूब प्रभावित किया है. मयंक घरेलू स्तर पर भी रन बनाने के लिए जाने जाते हैं और अब उन्होंने यही क्रम अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी जारी रखा है.
पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली थी. बांग्लादेश के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 330 गेंदों का सामना करते हुए 243 रन की पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 28 चौके व 8 छक्के भी जड़े थे. टेस्ट क्रिकेट में ये मयंक अग्रवाल की ये सबसे बेस्ट पारी साबित हुई थी.
साथ ही साथ वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दो दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी भी बन गए थे. इसी कारण इसमें कोई दोराय नहीं हैं की मयंक भी वीरू के उस विशाल रिकॉर्ड को तोड़ने में पूरी तरह से समर्थ हैं.
2. विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान कप्तान विराट कोहली का है. इनके खेल के क्या कहने हैं. यह अपने लाजवाब बल्लेबाजी और दिलकश अंदाज के लिए विश्व भर में मशहूर हैं. आज हर कोई विराट की घातक बल्लेबाज़ी का दीवाना है. मौजूदा समय की बात करें तो विराट कोहली टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
विराट कोहली अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 21901 रन बना चुके हैं. जिस अंदाज में भारतीय टेस्ट कप्तान खेलते है उस देखते हुए यह कहना गलत नही है, कि कोहली जल्द ही वीरू के तिहरे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड धवस्त कर सकते हैं.
आपको बता दें की विराट पहले भी सहवाग का एक विशेष रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. दरअसल सहवाग ने 2004-05 घरेलू सीजन में 17 पारियों में 1105 रन बनाए थे. उस समय सहवाग ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा था. जिनके नाम पर 1990 में 11 पारियों में 1058 रन थे. लेकिन 2017 में विराट ने मात्र 15 पारियों में 1168 रन जड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.
1. रोहित शर्मा
भारतीय विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अक्सर बड़ी-बड़ी पारियों खेलने के लिए जाने जाते हैं. वनडे में एक मैच में किसी बल्लेबाज़ द्वारा सबसे ज्यादा (264) रन बनाने का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है. रोहित अब तक वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक जड़ चुके हैं. रोहित विश्व क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं.
ऐसे में रोहित शर्मा, सहवाग के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. रोहित अगर भविष्य में सहवाग का 319 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो वह बतौर ओपनर भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लेंगे. सहवाग ने बतौर ओपनर ही यह कारनामा किया था.
रोहित ने बतौर ओपनर अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक बनाया था. रोहित अगर भविष्य में अपनी लय इसी तरह बरकरार रखते हैं तो वह निश्चित तौर पर सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसी कारण इसी अद्भुत क्षमता के कारण आज हमने उनको इस लिस्ट में पहले स्थान पर रखा है.