Indian क्रिकेट टीम ने हाल में इंग्लैंड को सीरीज में दो टेस्ट मैच हरा चुकी है, साथ ही अब वो सीरीज भी जीतने की कगार पर पहुंच चुकी है। इस मैच में भारतीय सलामी बल्ल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिला दी और अपने इस शतक के साथ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। साथ ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने 11 हजार रन भी बना लिए हैं।
भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हर बार बल्ले से टीम के लिए रन ही बनाए हैं। भारतीय क्रिकेट में कुल 14 ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और टीम को जीत दिलवाने की हरसम्भव कोशिश की है। आज हम ऐसे में टीम इंडिया के उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने भारत की जीत में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
इन चार Indian बल्लेबाजों ने बनाए हैं जीत में 10 हजार से ज्यादा रन
4. रोहित शर्मा (10827 रन)
वर्तमान में Team India के लिए सबसे भरोसेमंद और दुनिया के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा ने हाल में ही ओवल टेस्ट में अपना पहला विदेशी धरती पर शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने अपने 15 हजार रन भी पूरे कर लिए।
इस पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को इस टेस्ट मैच में मात दी। ऐसे में आपको बता दें कि रोहित शर्मा के 234 मैचों में 55.52 की औसत से बनाए गए 10,827 रनों की मदद से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। साथ ही इस दौरान उन्होंने 33 शतक भी जड़े।
3. राहुल द्रविड़ (10860 रन)
Indian टीम में द वाल के नाम से प्रसिद्ध पूर्व कप्तान और खब्बू बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कई बार बल्ले से टीम को जीत दिलवाई है। एडिलेड में लगाए गए उनके दोहरे शतक को कौन भूल सकता है। राहुल द्रविड़ के बल्ले से निकले रनों की वजह से टीम इंडिया बड़े से बड़े स्कोर को हासिल कर चुकी है।
पाकिस्तान के खिलाफ वीरेन्द्र सहवाग के साथ टेस्ट में पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी तो इतिहास बन गई। बता दें कि भारत के लिए तीनों प्रारूपों में राहुल द्रविड़ ने 216 मैचों में 56.85 की औसत और 23 शतकों की मदद से 10860 रन बनाकर टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई है।
2. विराट कोहली (14983 रन)
वर्तमान Indian कप्तान विराट कोहली को रन मशीन कहा जाता है। वो लगातार रन बना रहे हैं और टीम को जीत दिलवाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। वैसे तो रन बनाने में उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन बस पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से शतक नहीं निकल सका है, फिर भी वो लगातार रन बना रहे हैं।
बता दें कि भारत के सबसे सफल कप्तान बन चुके विराट कोहली ने Team India की जीत में अभी तक 258 मैचों में 68.41 की औसत और 48 शतकों की मदद से 14,983 रन बना चुके हैं। अभी तो उनके पास लंबा करियर बचा हुआ है, जिसमें वो अभी और ज्यादा रन बना सकते हैं।
1. सचिन तेंदुलकर (17,113 रन)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के दीवाने तो पूरी दुनिया में मौजूद हैं। यहां तक कि भारतीय क्रिकेट को उनकी वजह से अलग ही पहचान मिली है। दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन व शतक नही उनके ही नाम पर दर्ज हैं।
आपको बता दें कि इस पूर्व Indian बल्लेबाज ने तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर अपने बल्ले से 307 मैचों में जीत दिलवाई है। इन मैचों में सचिन ने सबसे ज्यादा 53 शतकों के साथ 58.20 की औसत रखते हुए 17,113 रन बनाए हैं। तेंदुलकर के बल्लेबाजी रिकॉर्ड के आजतक कोई करीब भी नहीं पहुंच सका है।