Bowling: क्रिकेट मैदान पर मुकाबला जीतने के लिए टीम के पास बेहतरीन बल्लेबाजी क्रम, बेहतरीन गेंदबाज और विस्फोटक ऑलराउंडर का होना जरूरी है। क्रिकेट जगत में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने-अपने डिपार्टमेंट में शानदार खेल दिखाया है और कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं।
लेकिन क्या आप उन खिलाड़ियों के बारी में जानते हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी (Bowling) के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं? तो आइए चलिए आज हम आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्होंने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से कमाल दिखाया बल्कि अपनी गेंदबाजी (Bowling) से विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर भी कहर बरपाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए....
इन बल्लेबाजों ने Bowling में दिखाया है कमाल
सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya)
सनथ जयसूर्या एक पूर्व श्रीलंकाई क्रिकेटर और कप्तान हैं जिन्होंने 1989 से 2007 तक श्रीलंका की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया। जयसूर्या का नाम श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को कई मैच जिताए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनथ जयसूर्या गेंदबाजी (Bowling) में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
जयसूर्या ने अपने करियर में 553 मैचो में 453 विकेट चटकाएं हैं। इतना ही नहीं वनडे इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी जयसूर्या तीसरे नंबर पर हैं। सनथ जयसूर्या ने वनडे इंटरनेशनल मैच में कुल 368 विकेट पाने नाम की हैं। टेस्ट में भी जयसूर्या ने 98 विकेट अपने नाम किए थे और उनका इकॉनामी रेट भी काफी शानदार रहा है।
क्रिस गेल (Chris Gayle)
क्रिस गेल की बल्लेबाजी से तो बच्चा-बच्चा वाकिफ है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर सभी को अपना दीवाना बनाया है। लेकिन आपको बता दें कि, अगर लोग गेल की बल्लेबाजी के दीवाने हैं तो उनकी गेंदबाजी (Bowling) के भी उतने ही दीवाने हैं। बल्लेबाजी के अलावा क्रिस गेल का गेंदबाजी (Bowling) रिकॉर्ड भी शानदार रहा है।
क्रिस गेल का नाम राइट ऑर्म ऑफ स्पिनेर में शुमार है। गेल ने अपने करियर में 278 बल्लेबाजों का शिकार किया। वनडे में गेल के नाम 167 विकेट है, टेस्ट में 73 और टी20 में गेल ने 20 विकेट लिए है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 3 बार वो 5 विकेट चटका चुके हैं। वह अपने आईपीएल करियर में 18 विकेट चटका चुके हैं। वहीं टी20 फॉर्मेट में उनकी इकॉनामी रेट 6.92 की है।
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)
सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी की तो पूरी दुनिया दीवानी है। मास्टर ब्लास्टर ने अपने बल्ले के दम पर देश-विदेश में कई फैंस बनाए हैं। दुनिया के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया पर राज किया, लेकिन गेंदबाजी (Bowling) में भी सचिन ने कई विकेट अपने नाम किए। सचिन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी (Bowling) से कई गेंदबाजों को मात दी है।
अगर हम उनके गेंदबाजी (Bowling) करियर की बात करें तो, सचिन ने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 में एक विकेट लिया। सचिन ने अपने करियर में दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया। बता दें कि गेंदबाजी (Bowling) रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर ने दिवंगत शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा कियाहै।
एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds)
एंड्रयू साइमंड्स दाएं हाथ के एक आक्रामक बल्लेबाज थे, जो ऑफ स्पिन या मध्यम गति से भी गेंदबाजी (Bowling) कर सकते थे, जिससे वह एक अच्छा ऑलराउंडर बन गए। एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के खूंखार गेंदबाजों में से एक हैं। साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट तो ज्यादा नहीं खेला लेकिन सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी (Bowling) की।
एंड्रयू साइमंड्स अब तक कुल 285 विकेट अपने नाम कर चुके हैं । साइमंड्स ने वनडे क्रिकेट में 133 विकेट लिए थे, टेस्ट में उनके नाम 24 विकेट और टी20 में 8 विकेट है। साइमंड्स ने अपने करियर में 2 बार 5 विकेट चटकाने का कारनामा भी किया था। साइमंड्स को 2002 के पुरा कप फाइनल में 123 रन बनाकर और छह विकेट लेने के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया था।